Auntyji - Love Matters
Love Matters

क्या सभी लडकियां मतलबी और असंवेदनशील होती हैं?

द्वारा Auntyji अगस्त 11, 10:07 बजे
आंटी जी अभी हाल ही में मेरी गर्लफ्रेंड ने मुझसे रिश्ता तोडा हैI लेकिन मुझे नहीं लगता कि उसे इस बात का कोई पछतावा हैI क्या मन भर जाने के बाद लड़कियां ऐसी ही लड़को को छोड़ देती हैं? यह गलत हैI रवि (२४),

आंटी जी कहती हैं... आये हाय पुत्तर, एह की? मैं समझ सकती हूँ कि अभी-अभी तेरा दिल टूटा है और तू बहुत गुस्से में है, हैं ना? लेकिन कोई ना, पुत्तर तू दिल छोटा ना कर और थोड़ा ठंडा हो जा क्योंकि हम ज़रूर इस बारे में बात करेंगेI

दिल का दर्द

अच्छा तो तेरी गर्लफ्रेंड ने तुझे छोड़ दिया है? यह तो बिलकुल अच्छी खबर नहीं हैI दिल का टूटना आखिर किस को अच्छा लगता है? आपको समझ ही नहीं आता कि हुआ क्या हैI आप खुद से ही सवाल करते रहते हैं कि "यह मेरे साथ ही क्यों हुआ"? आपको अपनी काबलियत पर शक़ होने लगता है और आपका आत्मविश्वास भी कम हो जाता हैI आपको ऐसा लगने लगता है कि इस दौर से आप कभी भी बाहर नहीं आ पाएंगेI लेकिन रवि, अच्छी खबर यह है कि यह सब के साथ होता है और सभी इस सदमे से उबर भी जाते हैंI बस थोड़ा समय लगता हैI

आरंभिक संकेत

तो तुझे लगता है कि उसे इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है? क्या तुझे पक्का विश्वास है, रवि? क्या तुझे पहले से पता चल गया था? क्या तुम दोनों के रिश्ते में सब कुछ एकदम बढ़िया चल रहा था और अचानक उसने तुझे अपनी ज़िन्दगी से निकाल दिया? मेरे बच्चे आमतौर पर ऐसा नहीं होता हैI उसने ज़रूर संकेत दिए होंगे, लेकिन शायद तूने ही ध्यान नहीं दियाI

क्या यह मुमकिन है कि वो तुझसे बात करना चाहती हो लेकिन तूने अनदेखा कर दिया? पुत्तर यह भी तो हो सकता है ना कि धीरे-धीरे तुम दोनों एक दूसरे से दूर हो गए होI शायद तुम दोनों की राहें बदल चुकी हो और तुझे इसका पता ही ना चला होI और जब तक पता चला वो तुझसे बहुत दूर जा चुकी होI

तुम दोनों दो अलग लोग हो जो अब एक दूसरे को प्यार नहीं करते, या कम से कम एक तो नहीं करताI

हर लड़की एक जैसी नहीं होती

अब बात करते हैं और लड़कियों कीI क्या तुझे सच में लगता है कि वो सिर्फ़ लड़को का इस्तेमाल करती हैं और मन बहल जाने के बाद उनसे मुंह मोड़ लेती हैं? अगर यही सवाल लड़कियों से भी पुछा जाए तो उनके पास भी तुम लड़को के मतलबीपन के इतने ही किस्से होंगे जितने कि तुम लड़को के पास होते हैंI बेटा ऐसा नहीं होता, तू हर किसी को एक ही तराज़ू में नहीं तोल सकता क्योंकि हर व्यक्ति अलग होताI

चाहे लोग कितने भी एक जैसे दिखे, अंदर से सबका खाँचा अलग होता है मेरे भाईI हो सकता है तेरे आसपास वो लड़कियां हो जिन्होंने अपने बॉयफ्रेंड को धोखा दिया हो लेकिन सब लड़कियां ऐसी नहीं होती और ऐसा भी नहीं है कि दिल सिर्फ़ लडकियां ही तोड़ती हैंI अगर तू अपनी लड़की दोस्तों से इस बारे में बात करेगा तो तुझे पता चलेगा कि उनके साथियों ने किस बदतमीज़ी से उनसे रिश्ते तोड़े थेI

दोहरा फ़ायदा

जब आप किसी के साथ एक रिश्ते की डोर में बंधे होते हैं तो ना सिर्फ़ उस व्यक्ति की वजह से आपके अंदर से हर तरह की भावनाएं बाहर निकल कर सामने आ जाती हैं बल्कि कई बार आपकी आदतें भी बदल जाती हैंI क्या तुझे पता था कि संडे के दिन सिर्फ़ उसको खुश करने के लिए तू अपने घर से दूर वाली मार्केट से आलू पूरी लेकर आएगा? क्या तुझे पता था कि जब एक दिन मूसलाधार बारिश हो रही होगी तो तू उसके ऑफिस के बाहर छाता लेकर खड़ा होगा? क्या तूने कभी भी सोचा था कि एक दिन तू यह सब करेगा?

तो अब अपने लिए एक अच्छी खबर सुनI जब आपका रिश्ता खत्म होता है तब आपको पता चलता है कि आपके अंदर कितनी खूबियां हैंI आप अपने आपको और बेहतर तरीके से समझने लगते हैंI आपको पता चल चुका होता है कि आप कितने अच्छे बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड हैं और आप किसी को कितनी ख़ुशी दे सकते हैंI कितनी अच्छी बात हैं ना? प्यार हमसे क्या-क्या करवाता है और रिश्ता खत्म होने पर हमें यह भी बता देता है कि हम कितने अच्छे हैंI

अब जब अगली बार तू किसी लड़की के नज़दीक जाएगा तो तेरे अंदर एक अलग ही आत्मविश्वास होगाI तुझे पता होगा कि कैसे एक लड़की को प्रभावित करना है और कैसे एक रिश्ते में प्यार बना कर रखना हैI मुझे पता है कि आजकल तेरा समय रोने-धोने में ज़्यादा बीतता होगा लेकिन वो भी ज़रूरी है पुत्तरI लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा और मुझे पूरा विश्वास है कि तेरे जीवन में खुशियां बिखेरने के लिए एक ख़ास मेहमान आएगाI तो इसलिए थोड़े समय के लिए 'सैड सांग्स' सुनने से कोई नुकसान नहीं होगाI

लेखक की गोपनीयता बनाये रखने के लिए, तस्वीर में एक मॉडल का इस्तेमाल किया गया हैI

क्या अपने पिछले ब्रेकअप के बारे में आप कुछ कहना चाहेंगे? आप अपनी कहानी नीचे टिप्पण्णी कर के या फेसबुक के ज़रिये हम तक पहुंचा सकते हैंI अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो हमारे फोरम जस्ट पूछो का हिस्सा बनेंI

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>