m
Love Matters

उसने हंसना क्यों छोड़ दिया?

क्या केवल शारीरिक मारपीट से ही आपको चोट पहुँच सकती है? कोई अगर बुरा भला कहे तो? यह एक मिनट का वीडियो देखने के बाद आप समझेंगे कि कैसे शब्द आपको चोट पंहुचा सकते हैं...

यह वीडियो (यू ट्यूब  लिंक नीचे है) हिंसात्मक रिश्तों पर चल रहे लव मैटर्स के अभियान का हिस्सा है I

स्क्रिप्ट:

वीडियो की शरुआत में एक एक जवान लड़की को मुस्कुराते हुए कैमरे की तरफ़ देखते हुए दिखाया जाता हैI पृष्टभूमि में एक अभिलिखित आवाज़ सुनायी दे रही है,"जिस नंबर पर आप संपर्क करने की कोशिश कर रहे है वो दूसरी कॉल पर व्यस्त हैI कृपया थोड़ी देर बाद दोबारा प्रयत्न करेI

तभी कॉल मिल जाती है और एक पुरुष स्वर सुनायी देता हैI

"किससे बात कर रही थी तू?

क्या? तेरा दोस्त?

क्या वो मुझसे ज़्यादा महत्त्वपूर्ण है?

क्या बोली तू?

लड़की दोस्त भी हो सकती है! हैं?

एक काम कर अब तू अपने घर जाI

"आज से तेरा रात को बाहर निकलना बंद"

"मेरी बला से भाड़ में जा"

 

गायत्री परमेस्वरन एक बहु-पुरस्कार विजेता लेखक, निर्देशक और इमर्सिव मीडिया कार्यों की निर्माता हैं। वह भारत में पैदा हुई और पली-बढ़ी और वर्तमान में बर्लिन में रहती है, जहां उन्होंने NowHere Media की सह-स्थापना की - एक कहानी सुनाने वाला स्टूडियो जो समकालीन मुद्दों को एक महत्वपूर्ण लेंस के माध्यम से देखता है। उन्होंने अपने शुरुआती वर्षों में लव मैटर्स वेबसाइट का संपादन भी किया। उनके बारे में यहाँ और जानें।

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>