यह वीडियो (यू ट्यूब लिंक नीचे है) हिंसात्मक रिश्तों पर चल रहे लव मैटर्स के अभियान का हिस्सा है I
स्क्रिप्ट:
वीडियो की शरुआत में एक एक जवान लड़की को मुस्कुराते हुए कैमरे की तरफ़ देखते हुए दिखाया जाता हैI पृष्टभूमि में एक अभिलिखित आवाज़ सुनायी दे रही है,"जिस नंबर पर आप संपर्क करने की कोशिश कर रहे है वो दूसरी कॉल पर व्यस्त हैI कृपया थोड़ी देर बाद दोबारा प्रयत्न करेI
तभी कॉल मिल जाती है और एक पुरुष स्वर सुनायी देता हैI
"किससे बात कर रही थी तू?
क्या? तेरा दोस्त?
क्या वो मुझसे ज़्यादा महत्त्वपूर्ण है?
क्या बोली तू?
लड़की दोस्त भी हो सकती है! हैं?
एक काम कर अब तू अपने घर जाI
"आज से तेरा रात को बाहर निकलना बंद"
"मेरी बला से भाड़ में जा"