आंटी जी, मेरी पत्नी की सेक्स में कोई रूचि नहीं है। यहाँ तक की वो मुझसे भी दूर दूर रहती है। क्या कोई तरीका है जिससे वो मेरे करीब आ सके? राहुल (25), बड़ौदा।
“हमारी शादी को पांच साल हो गए थे और परिवार कि तरफ से बच्चा पैदा करने का दबाव हमारे रिश्ते पर असर दाल रहा था। लेकिन जब मैं गर्भवती हुई, तो मेरे पाई ने मुझे छोड़ दिया क्यूंकि मुझे बेटी होने वाली थी," ऐसा प्रीत का कहना है।
मुझे हाल ही में मेरी नौकरी मैं प्रोमोशन मिला है और अब मैं अपने पति से ज़यादा कमाती हूँ। जब से मुझे यह खबर मिली है, तभी से मेरा पति मुझसे थोडा अलग-अलग रहने लगा है। क्या वो असुरक्षित महसूस कर रहा है?
"शादी के बाद हम अपनी ज़िन्दगी में काफी खुश थे लेकिन तभी तक जब तक अमित का मेरे काले रंग को लेकर मज़ाक नहीं बना था", मीरा बताती हैं। "उसके बाद हमारी हर बहस मेरे काले रंग पर ही आकर रुकने लगी।"
धोखेबाज़ी युगलों को तलाक की ओर कदम बढ़ने के लिए मजबूर कर देती है, ऐसा एक हाल ही में किये गए शोध में पाया गया।शादी टूटने का एक अहम् कारण होता है धोखेबाज़ी।
सुहागरात या शादी के पहले दिनों में सेक्स को लेकर तनाव काफी आम है। पुरुषों को बिस्तर में 'अच्छा प्रदर्शन' देने का स्ट्रेस होता है जबकि महिलाओं को उस दर्द का डर होता है जो वे पहली बार सेक्स के समय अनुभव कर सकती हैं। यही वजह है की कई नवविवाहित जोड़ों के लिए सुहागरात इतना अच्छा अनुभव नहीं होता है। वे आगे क्या कर सकते हैं? आइए इसके बारे में एक विशेषज्ञ डॉक्टर से विस्तार से बात करते हैं।
लव मैटर्स
प्यार, सेक्स और रिश्तों से जुड़े बेझिझक तथ्य और कहानियां ।