- वर्जिनिटी आखिर है क्या?
वर्जिनिटी को किसी एक तरह से नहीं समझाया जा सकता है। वर्जिन किसको समझा जाता है, इसके ऊपर भी लोगों कि अपनी-अपनी सोच है। जैसे कि, अधिकतर जब वर्जिन होने कि बात करी जाती है तो वो अक्सर महिलाओं के सन्दर्भ में ही करी जाती है। पुरुष कि वर्जिनिटी को कई समाजों में उतनी अहमियत नहीं दी जाती। अधिकतर लोग ऐसा मानते हैं कि जिस लड़की / महिला ने कभी योनि सेक्स नहीं किया हो, वो वर्जिन होती हैं। कुछ और लोगों के लिए, किसी भी तरह का लिंग मिलन जैसे कि ओरल सेक्स या गुदा मैथुन होने से भी माना जाता है कि वो वर्जिन नहीं हैं।
प्राचीन रोमन और ग्रीक सभ्यता में माना जाता था कि वर्जिन वो होती हैं जो पुरुषों से परे हों, और उस समय इस बात को अच्छा माना जाता था। फिर बाद में, इसको नाम दिया गया 'बिगड़ा हुआ ना होने का', और परिवार को इज़ात को बरकरार रखने का अगर शादी के समय तक लड़की वर्जिन हो। और, क्यूंकि गर्भ निरोधक उपाय उस समय या तो नहीं थे या ठेक से काम नहीं करते थे, इसलिए वर्जिन रहने का मतलब था शादी से पहले गर्भवती ना होना। - हाइमन (योनिच्छद)
हाइमन एक तरह से वर्जिनिटी का पवित्र प्याले जैसा है। ये चमड़ी कि पतली परत कि तरह होती है जो योनि कि द्वार पर होती है। यह वल्वा का हिस्सा होता है, लेकिन अंदर कि तरफ नहीं। हाइमन बहुत लचीला होता है, इसलिए कई बार योनि सेक्स या बच्चा पड़िए करने के बाद भी यह नहीं टूटती। और कई लड़कियों / महिलाओं के लिए, ये हाइमन बिना सेक्स के भी फट सकती है, जैसे कि कसरत के समय या गिरने से।
हाइमन को फाड़ने के लिए ज़ोर लगाने कि ज़रूरत नहीं होती। हाँ, लेकिन पहली बार सेक्स के दौरान आराम से सेक्स करने से आपका सेक्स अनुभव सुखद और मज़ेदार हो सकता है। ये भी एक प्रचलित मिथ्या है कि जब भी हाइमन टूटता है तो खून निकलता है। ऐसा हमेशा हो ज़रूरी नहीं। इसलिए अगर किसी महिला को पहली बार्स एक्स के दौरान खून ना निकले तो इसका मतलब यह नहीं कि वो वर्जिन नहीं है।
आखिर में, बहुत ज़यादा अनुभव वाले डॉक्टर भी कभी यह बात पूरी तरह से नहीं बता सकते कि महिला वर्जिन है या नहीं, इसलिए वर्जिनिटी टेस्टिंग भरोसेमंद नहीं है। वर्जिनिटी का पता लगाने का सिर्फ एक ही तरीका है और वो है खुद उस लड़की से पूछना और वो जो जवाब दे उसे मानना। - ह्यमनोररहाफी
इस बड़े से शब्द का अर्थ है योनिच्छद को उन् महिलाऎं में फिर से बहाल करना जिनके पास सलामत योनिच्छद नहीं है। इस सर्जरी में योनिच्छद के दोनों सिरों को एक साथ खींच जाता है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है जैसे कि इस महिला ने योनि मैथून नहीं किया है और किसी और कारण से भी योनिच्छद को कोई नुक्सान अब तक नहीं पहुंचा है। ये साडी प्रक्रिया केवल आधे घंटे कि है और सुन्न कर देने वाले इंजेक्शन के प्रयोग के कारन किसी भी प्रकार के दर्द से मुक्त है और पूरी तरह सुरक्षित भी है। हालाँकि ये कोई सस्ता सौदा नहीं है, इसकी कीमत अलग अलग जगह के आधार पर हो सकती है। - गर्भाशय रोष
कई सौ साल पहले डॉक्टर मानते थे कि योनिच्छद महिलाओं के लिए कई रोगों का कारण बन सकता है। वो ये भी मानते थे कि अगर इसका इलाज नो हो तो नतीजा मौत भी सम्भव था। और इसका इलाज था शादी और सेक्स क्यूंकि सेक्स से ही योनिच्छद नष्ट हो सकता था। - वर्जिनटी- महिलाओं के लिए खतरा?
बहुत से लोग मानते हैं कि वर्जिनिटी से महिलाओं कि रक्षा हो सकती है। लेकिन दुर्भाग्य कि बात ये है कि वर्जिनटी को इतना बड़ा मुद्दा बनाकर महिाओं और लड़कियों के लिए वैसे ही हिंसा का खतरा बढ़ जाता है, उन् लोगों के द्वारा जो महिलाओं के सेक्स बर्ताव के बारे में फैसला सुनाने को आतुर रहते हैं। कई रूढ़िवादी समाजों में किसी लड़की के परिवार को मज़ा चखने के लिए उस लड़की का बलात्कार कर दिया जाता है। इतना ही नहीं, महिलाओं और लड़कियों को सेक्स करने से रोकने के लिए उनके जननांगों को काट देने कि घटनाएं भी सामने आयी थी, जोकि महिलाओं के लिए जीवन और स्वास्थ के लिए बड़ा खतरा प्रस्तुत कर देता है।
लड़की का वर्जिन होना कितना ज़रूरी है? और लड़के के लिए? अपनी राय यहाँ लिखिए या फेसबुक पर हो रही चर्चा में हिस्सा लीजिये।
257 टिप्पणियाँ
बातचीत में शामिल हों
- Hymenorrhaphy
This big word means restoring the hymen in women who no longer have an intact hymen. In a surgery, the edges of the hymen are pulled back together, so that it looks like the woman hasn't had vaginal sex or her hymen torn in any other way. It takes about 30 minutes and is done with local anesthesia only, which makes it a pretty safe procedure. Usually, you won't be able to see any scars around the hymen. The procedure isn't cheap though, depending on where you are. - Womb fury
A few hundred years ago, doctors thought that having a hymen would give women diseases, such as so-called 'womb-fury'. They thought women would get hysteric if they had a hymen. They also thought that if untreated, these diseases could kill you. The cure for womb fury was marriage and hence sex, because sex would tear the hymen and the woman would be healed. - Virginity – a risk to women?
Many people who believe in virginity to be a virtue say that virginity protects women and girls. But unfortunately, putting such a high value on virginity puts girls and women at risk of violence, abuse and assault by those who think a woman’s worth is connected to her sexual behavior. In many conservative parts of the world, for example, raping a girl to lower her dowry or to punish her family is rather common.
Also, in order to 'protect' women and girls from having sex, methods like female genital cutting are used, putting them at high risk of life-long health issues and even death.
For an updated version of this article click here - Virginity - Top Facts
How important do you think virginity is for a woman? And for a man? Leave a comment below or on Facebook.