Candida (yeast infection)
© Love Matters

कैन्डिडा

कैन्डिडा फफूंद से होने वाला संक्रमण है। इसे खमीर संक्रमण (यीस्ट इन्फेक्षन) कैन्डिायासिस, मुखपाक (थ्रश) या जेनिटल कैन्डिडोसिस भी कहते हैं।

कैन्डिडा अक्सर कोई नुकसान न पहुंचाने वाले फफूंद के रूप में योनि, गुदा, मुंह और बिना खतना वाले पुरुशों के लिंग की आगे की चमड़ी के नीचे पनपता है। लेकिन जब यह बहुत अधिक बढ़ जाता है तो इन जगहों पर खुजली और तकलीफदेह लक्षण नज़र आने लगते हैं।

यह वास्तव में कोई यौनसंचारित रोग नहीं है। किंतु यह आपसे सेक्स सहित दूसरे कई तरह के व्यवहारों से दूसरों को हो सकती है। इसीलिए इसे एसटीडी खंड में षामिल किया गया है।

आम तौर पर, जब तक कि लक्षण न नज़र आने लगें, आपको इसका इलाज नहीं कराना पड़ता।

कैन्डिडा संक्रमण कैसे होता है?

जब यीस्ट बहुत अधिक बढ़ जाता है तो आपको कैन्डिडा संक्रमण हो जाता है। आम तौर पर यह तभी होता है जब आपके शरीर की प्रणाली असंतुलित हो जाती है। और आपके शरीर में जीवाणु और यीस्ट का संतुलन बिगाड़ कर यीस्ट को बहुत अधिक बढ़ा देता है।

 यीस्ट संक्रमण के आम कारण हैं:

  • गर्भनिरोधक गोलियां या हार्मोन का सेवन करना
  • मासिक आने से पहले या गर्भावस्था के दौरान होर्मोन के स्तरों का बढ़ जाना
  • खासकर पेन्सिलीन जैसे ‘ब्राड स्पेक्ट्रम’ एंटीबायोटिक्स का सेवन करना
  • स्टीरायड दवाएं खाना
  • खून में शर्करा (ब्लड सुगर) के स्तर का बढ़ जाना
  • योनि मैथुन, खासकर ड्राई सेक्स करना
  • शुक्राणुनाशकों (स्पर्मीसाइड्स) का प्रयोग करना
  • टैम्पॉन को बहुत देर तक छोड़ देना
  • कठोर साबुनों का प्रयोग करना
  • डूश लेना

कैन्डिडा से कैसे बच सकते हैं?

 यीस्ट संक्रमण से बचने के कई तरीके हैं।

यदि आप महिला हैं:

  • योनि के भगोष्ठ के अंदरूनी और बाहरी हिस्सों को अच्छी तरह धोएं, जहां यीस्ट के पनपने की संभावना अधिक होती है।
  • शावर या स्नान करने के बाद अपने योनि के आस-पास की जगह को अच्छी तरह सुखाएं
  • कठोर साबुन, पफ्र्यूम या टाल्कम पावडर का प्रयोग न करें
  • टायलेट के प्रयोग के बाद आगे से पीछे तक (योनि से गुदा तक) अच्छी तरह सुखाएं
  • 100 प्रतिशत सूती चड्ढी पहनें
  • चड्ढी धोने के लिए गर्म पानी का प्रयोग करें और फैब्रिक साफेनर का प्रयोग न करें।
  • चुस्त स्लैक्स या निकर न पहनें
  • टैंपन की बजाय बिना सुगंध वाले सेनिटरी पैड का प्रयोग करें
  • सेनिटरी पैड या दूसरे पैड बार-बार बदलें
  • दही जैसे आहार का सेवन करें जिसमें लैक्टोबेसिलस एसिडोफिलिस नामक लाभकारी जीवाणु होते हैं।
  • ड्राई सेक्स करने से बचें
  • सेक्स करते समय पानी में घुलने वाली चिकनाइयों जैसे कि- के वाई जेली का प्रयोग करें
  • शुक्राणुनाशकों (स्पर्मीसाइड्स) का प्रयोग न करें
  • आपके साथ सेक्स करने से पहले अपने साथी को अपने लिंग और हाथों को अच्छी तरह धोने को कहें
  • कंडोम का प्रयोग करें
  • योनि में डूश न लें
  • बिना हार्मोन वाले गर्भनिरोधक उपायों, जैसे कंडोम, आईयूडी (’जो की भारत में कापर-टी या मल्टीलोड के नाम से उपलब्ध है), डायाफ्राम या योनि से बाहर वीर्यपात विधियों का प्रयोग करें। 

यदि आप पुरुष हैं:

  • 100 प्रतिशत सूती चड्ढी पहनें
  • चड्ढी धोने के लिए गर्म पानी का प्रयोग करें और फैब्रिक साफेनर का प्रयोग न करें।
  • चुस्त स्लैक्स या कच्छे न पहनें
  • सेक्स करने से पहले अपने लिंग और हाथों को अच्छी तरह धोएं
  • कंडोम का प्रयोग करें
  • कठोर साबुन, पफ्र्यूम या टाल्कम पावडर का प्रयोग न करें
  • दही जैसे आहार का सेवन करें जिसमें लैक्टोबेसिलस एसिडोफिलिस नामक अच्छे या लाभकारी जीवाणु होते हैं।
  • सेक्स करते समय पानी में घुलने वाली चिकनाइयों जैसे कि- के वाई जेली का प्रयोग करें
  • शुक्राणुनाशकों (स्पर्मीसाइड्स) का प्रयोग न करे

कैन्डिडा के लक्षण क्या हैं?

आम तौर पर कैन्डिडा- या यीस्ट से संक्रमित लोगों में कोई लक्षण नज़र नहीं आते हैं। पुरुषों की तुलना में महिलाओं में इनके लक्षण दिखाई पड़ने की संभावना अधिक होती है।
यदि आपको लगता है कि आप यीस्ट से संक्रमित हुए हैं तो इसकी जांच कराएं। कभी-कभार दूसरे संक्रमणों, जैसे ट्राइकोमोनियासिस के लक्षण देखकर यीस्ट संक्रमण समझ लेने की गलती हो जाती है।

डाक्टर आपकी योनि के अंदर की जांच करने के लिए स्पेकुलम (एक तरह का दर्पण) का प्रयोग कर सकते हैं।

महिलाओं में यीस्ट संक्रमण (इन्फेक्षन) के लक्षण हैं:

  • भगोष्ठ और योनि के आस-पास जलन, खुजली, लालिमा और सूजन
  • योनि से गाढ़ा, दही जैसा स्राव
  • योनि की बदबू
  • पेशाब करते समय दर्द
  • सेक्स करते समय दर्द

पुरुषों में यीस्ट संक्रमण (इन्फेक्शन) के लक्षण हैं:

  • लिंग मुंड पर खुजली, लालिमा और खाल निकली हुई (स्केली) दिखना
  • लिंग मुंड की सूजन
  • लिंग की आगे की चमड़ी को पीछे खींचने में तकलीफ़
  • लिंग से सफेद स्राव

चित्रः  पुरुषों में यीस्ट संक्रमण का उदाहरण
ध्यान रहे, यदि आपको यीस्ट इन्फेक्षन हुआ हैं, तो वह दिखाए गए चित्र से बिलकुल अलग भी दिख सकता हैं! यदि आपको कोई शंका है, तो डॉक्टर के पास या क्लीनिक जाएं।

 

कैन्डिडा की जांच कैसे कराएं?

यदि आपको लगता है कि आप कैन्डिडा- यीस्ट इन्फेक्शन - से संक्रमित हैं तो आप, अपने डाक्टर के पास जाकर जांच करवा सकते हैं। आपके  डाक्टर, आपके शरीर में संक्रमित जगह की जांच करेंगे और हो सकता है कि रूई के फाहे से सैम्पल लेकर उसे कैन्डिडा का पता लगाने के लिए जांच के लिए भेजें।

कैन्डिडा से छुटकारा कैसे पाएं?

कैन्डिडा- यीस्ट इन्फेक्शन का इलाज आसानी से किया जा सकता है।
जलन, खुजली या स्राव के लक्षणों से आपको कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं होती।

इलाज के लिए आपके पास निम्नलिखित कुछ विकल्प मौजूद हैं:
1. प्राकृतिक उपचार, जैसे कि एसीडोफिलस की गोलियां

2. आम दुकानों पर मिलने वाली क्रीम या बत्तियां, जैसे कि मोनिस्टेट (माइकोनाज़ोल नाइट्रेट), जो एक दिन, तीन दिन और सात दिन के पैकेज में आती हैं।

3. डाक्टर द्वारा लिखी जाने वाली दवाएं जैसे कि फ्लूकोएनाज़ोल (डाईफ्लूकान) की एक खुराक

आपके संक्रमण की गंभीरता के अनुसार डाक्टर आपको इन तीन विकल्पों में से किसी एक विकल्प की सलाह दे  सकते हैं।

ध्यान रहे कि आम दुकानों पर मिलने वाली क्रीमों और बत्तियों में ऐसे तेल मिले हो सकते हैं जो कंडोम को नुकसान पहुंचा सकते हैं।इसलिए अपने दवा बिक्रेता या केमिस्ट से इस बारे में जानकारी ले लें कि आपकी क्रीम या बत्ती में ऐसा कोई तेल मिला हुआ तो नहीं है। यदि है, तो कंडोम के साथ उनका प्रयोग करने से बचें।

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
namskar , meri ek samsya pichle 6 saal se hai hu yeh ki main sex sambadh kar raha tha tabhi mere ling ka khatna hu aur muze khatne ke chamdi ke niche penis pe jakhm huva aur kai baad mere penis khatne ke niche phoda bhar gaye hai main kai baar hospital main dikhaya lekin kuch badlav nahi huva usme please muse ispe koi salah de ya phir acche doctor ka naam bataye
बेटे इस स्किन को नहाते समय हलके से पीछे कर के सॉफ करना होता है जिससे की वहां साफ़- सफाई बनी रहे, यदि ऐसा करते में कोई ज्यादा तकलीफ़ या ब्लड आ रहा है तो एक डॉक्टर से मिल लीजिये! इसके बारे में और ज़्यादा यहा पढ़िए: https://lovematters.in/hi/resource/penis https://lovematters.in/hi/our-bodies/male-body/mens-hygiene यदि इस मुद्दे पर आप और गहरी चर्चा में जुड़ना चाहते हैं, तो हमारे डिस्कशन बोर्ड, " जस्ट पूछो" में ज़रूर शामिल हों. https://lovematters.in/en/forum
Mujhe ling ke aage ke bhag me niche ki or red ho gya hai khujli ho rhi hai aur white color ka kuch nikal raha hai chamdi niche karne par white colour ka mucus tipe ka kuch hai mene saaf bhi kiya lekin fir bhi aa jata hai aur thoda dard bhi hota hai upay batayen
Sorry, beta. Hum kisi bhi medicine ka naam apko nahi bata sakte! Aur naa hi is tarah koi bhi medicine lena swasth hai! Behtar hoga ki aap iske liye doctor se milein. Yadi aap is mudde par humse aur gehri charcha mein judna chahte hain toh hamare discussion board “Just Poocho” mein zaroor shamil hon! https://lovematters.in/en/forum
मेरे लिंग मे थोडी सी जगह छिल गयी अब वहा पर खुजली होती है।। और वह जगह लाल है एवं वहा पानी निकलता रहता है अब उसके आसपास की चमड़ी भी छिल रही है ।। करा उपाय बताये।।
मेरे लिंग में पिछले 6 महीनो से लालिमा, दर्द व खुजली होती है। लिंग की त्वचा भी अंदर से लाल है। कई बार पेशाब के समय दर्द व खुजली भी होती है। कृपया मारगदर्शन करे।
मेरे शिश्न के किनारे की अंदर के भाग में हलके हलके छोटे छोटे दाने पुरे गोलाई में है ये 7-8साल से है अब उसमें बदबू आती है और दाने स्थाई बने हुए है उपाय बताये
मेरे लिंग मुंड पर लाल छा ले हो जाते हे कभी लिंग के अंदर की खाल पर ।अगर मैं दर्यफ्रुइट्स ,अमचूर,गर्म मसाला, इत्यादि खता हु तो बाद जाते हे दर्द होता है और कभी 2 कम हो जाते हे।कभी खाल को पीछे करने में कष्ट होता हे।छा लो को धोने पर दर्द भी होता हे।ये समस्या एक आयुवेद की भस्म खाने के बाद हुई है क्या करूँ
नमस्कार जी, मेरे लिंग के मुड़ के ऊपर अंदर की त्वचा में पांच साल पहले लाल रंग के दाने दाने निकल गए थे और मैंने उसके ऊपर बिना पानी का डैटौल लगा लिया और इसके बाद मेरे लिंग के मुड़ के ऊपर अंदर की त्वचा में सूजन आ गई और इसके बाद मेरे लिंग पर आगे वाले मुड़ पर अंदर की त्वचा में लालगी, जलन व खुजली बनी रहती हैं और मैं जब भी सेक्स करता हूं तो मेरे लिंग के मुड़ के ऊपर अंदर की त्वचा छील जाती हैं और लिंग के मुड़ के ऊपर अंदर की त्वचा में घाव हो जाता है और मैं इस बारे मे कई चिकित्सक से इलाज करवाया मगर आज तक ठीक नहीं हो रहा है और मुझे तो हर दिन लिंग के मुड़ के ऊपर अंदर की त्वचा में सकिन क्रीम का प्रयोग करना पड़ता है नहीं तो मेरे लिंग के मुड़ के ऊपर अंदर की त्वचा निकल जाती है और जिससे जलन, खुजली, लालगी बनी रहती हैं और मैं तो सेक्स भी नहीं कर सकता हूँ यदि सेक्स किया तो मेरे लिंग के मुड़ के ऊपर अंदर की त्वचा छील जाती हैं, जलन व खुजली बनी रहती हैं, मेरे लिंग के मुड़ के ऊपर अंदर की त्वचा संधारण व ठीक हो जाए इस बारे डॉ. जी मुझे सलाह व इलाज बताया जाए ताकि मेरा लिंग की त्वचा संधारण हो, मैं इसके लिए आपका बहुत बहुत आभारी रहूँगा और मैं इस बात को लेकर बहुत निराशाजनक है, मेरे को सही इलाज बताया जाए।
मेरे लिंग पर सफेद पपङी जम गई है जो उतरती नहीं है और लिंग की चमङी पीछे नहीं होती पीछे करने पर तकलीफ होती है, लिंग का मुहँ ढक गया है, उपाय बतायें?
मेरे लिंग पर सफेद पपङी जम गई है जो उतरती नहीं है और लिंग की चमङी पीछे नहीं होती पीछे करने पर तकलीफ होती है, लिंग का मुहँ ढक गया है, उपाय बतायें?
सर मेरे पेनिस के ऊपर वाला भाग पर ढेर सारा चमड़ा आ गया है और पीछे के तरफ करने में दिक्कत होती है और पेनिस पर दाना हो गया है
मेरे लिंग के आगे वाली स्किन लाल हो गयी है और आगे वाले हिस्से पर लाल दाने हो गए है और जैसे मैं किसी लड़की से सेक्सी बात करता हूँ तो लार सी रिसती रहती है मैं इंग्लिश मेडिसिन भी ले लिया
मेरे लिङ पर सफेत जमगैथी और खुजुली हो गैथी मे और मुख कि चब्दी बि लल हुन लगिथी मे फुल्कोन दबा ओर मोलम लगया खुजुली हत्गैइ सफेत बि हड गिया लिकिन मुख कि चब्दी का दाज लाल होता रहतहेय यसि बजसेय पिसब कर्ते समय जलन होन लगिय अब मे किया करु
लिंग का साइज़ बड़ा करने का कोई भी तरीका मौजूद नही है। लिंग के साइज़ की सही जानकारी यहाँ से हासिल करो आप : https://lovematters.in/hi/resource/penis-shapes-and-sizes और प्लीज़ साइज़ पर मत जाओ, अपना अंदाज़ अच्छा करो- उनके साथ टाइमिंग बिठाओ ठीक है? यदि इस मुद्दे पर आप और गहरी चर्चा में जुड़ना चाहते हैं, तो हमारे डिस्कशन बोर्ड, " जस्ट पूछो" में ज़रूर शामिल हों. https://lovematters.in/hi/forum
Sachin bete, ye hygiene ki kami ke kaaran ho sakta hain. Is baare main ek visheshagya ya achchhe panjikrit doctor se consult kijiye. Yadi aap is mudde par humse aur gehri charcha mein judna chahte hain toh hamare discussion board “Just Poocho” mein zaroor shamil hon! https://lovematters.in/en/forum
मेरी उर्म 25 वर्ष हे पर मेरे लिंग का अगला भाग लिंग के तनाव आने पर भी लिंग की चमड़ी से बाहर नही निकलता जिसकी वजह से वीर्य की धार नही निकलती है कोई घरेलु उपाय
बेटे इस स्किन को नहाते समय हलके से पीछे कर के साफ़ करना होता है जिससे की वहां साफ़- सफाई बनी रहे, यदि ऐसा करते में कोई ज्यादा तकलीफ़ या ब्लड आ रहा है तो एक डॉक्टर से मिल लीजिये! इसके बारे में और ज़्यादा यहा पढ़िए: https://lovematters.in/hi/resource/penis यदि इस मुद्दे पर आप और गहरी चर्चा में जुड़ना चाहते हैं, तो हमारे डिस्कशन बोर्ड, " जस्ट पूछो" में ज़रूर शामिल हों. https://lovematters.in/hi/forum
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>