Arranged marriages
Deborah Kolb/Shutterstock

अरेंज्ड मेरिज: क्या करें क्या ना करें

भारत में अरेंज्ड मेरिज आम हैंI क्या आप भी अपने माता-पिता या रिश्तेदारों द्वारा चुने हुए साथी से शादी करने जा रहे हैं? मैदान में उतरने से पहले जानिये कि क्या करें क्या ना करें...

क्या करें…

  • अपने साथी को भली-भांति जान लें
    शादी का मतलब है दो लोगों के बीच जीवन भर का साथI अगर आपका परिवार इस रिश्ते से सहमत है तो भी ज़रूरी है कि आप अपने होने वाली को साथी को अच्छी तरह से जान लेंI उन्हें और अच्छे से जानने के लिए उनके साथ अकेले में समय बिताएंI एक दुसरे के साथ डेट पर जायें जिससे आप दोनों को एक दूसरे से बात करने का मौक़ा मिले और आप दोनों एक दूसरे की भावनाओं को अच्छे से समझ सकेंI
  • यथार्थवादी रहे
    अगर आपको उनकी कुछ ऐसी आदतें, जो उनकी नज़र में ज़्यादा महत्त्व नहीं रखती, पसंद नहीं हैं तो आप उन्हें वो बदलने के लिए सुझाव दे सकते हैंI लेकिन अगर आप चाहें कि वो आपके लिए अपना पूरा का पूरा व्यक्तित्व बदल दें तो यह सोचना गलत होगाI यह भी याद रहे कि शादी चाहे लव हो या अरेंज्ड, कभी भी एक परीकथा की तरह नहीं होगीI यह एक उतार-चढ़ाव भरा रिश्ता होता है जिसमें आपकी कोशिश रहनी चाहिए कि आप हर हाल में खुश रहे और एक दूसरे कि मदद करेंI क्या आपको लगता है कि जिनके साथ आप शादी करने जा रहे हैं उनके साथ आप खुश रह पाएंगे?  

क्या ना करें

  • दबाव में ना आएं
    सामाजिक अपेक्षाओं से आप दबाव में आ सकते हैंI किसी के साथ शादी करने का फैसला जल्दबाज़ी में ना लेंI अपने दोस्तों और परिवार वालों से उनकी राय ज़रूर जानेंI अगर आपका निर्णय आपके माता-पिता के निर्णय से मेल नहीं खाता तो उनसे विचार-विमर्श करें और उन्हें अपनी बात समझाने की कोशिश करेंI 
  • धोखा ना दें
    एक शादी के सफल होने के लिए यह ज़रूरी है कि आप दोनों एक दूसरे के प्रति पूरी तरह ईमानदार और प्रतिबद्ध रहेI अपनी आर्थिक और सामाजिक स्थिति के साथ-साथ अपने अतीत के बारें में भी अपने साथी से कुछ ना छुपाएंI इससे आगे चलकर मुश्किलें नहीं आयंगीI आपके झूठ बोलने और धोखा देने से आपका साथी आप पर शक़ करना शुरू कर सकता है जो कि एक सुखी वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा संकेत नहीं हैI
  • उनकी निजी ज़िंदगी में दखल ना दें
    एक बार जब आप दोनों साथ रहना शुरू कर दें तो अपने साथी को खुलने आपसे खुलने में थोड़ा समय देI उनकी झिझक और चुप्पी से यह ना समझे कि वो आपसे प्यार नहीं करते या उन्हें आपकी परवाह नहीं हैंI जब आप दोनों एक दूसरे को अच्छे से समझना शुरू कर देंगे तो गलतफहमियां होनी अपने आप कम हो जाएंगीI
  • राय लेने में शर्म ना करें
    जो लोग आपकी मदद कर सकतें हैं उनसे राय लेने में शर्म ना करेंI कई बार अनुभवी लोगों से बात करना या किसी और का नज़रिया लेना बहुत मददगार हो सकता हैI

क्या हमारे पाठकों के लिए आपके पास भी कोई सुझाव हैं? नीचे टिप्पणी करें या फेसबुक के ज़रिये हमें बताएंI

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>