रिश्ते में धोखा खाने से दुखदाई कुछ नहीं हो सकता - वैसे तो यह जानने के लिए आपको किसी विज्ञान की आवश्यकता नहीं है। फ़िर भी, रिश्तों का अध्ययन करने वाले वैज्ञानिक आपको सही तरीके से यह बता सकते हैं कि यह इतना बुरा क्यों हैI रिसर्च से पता चला है कि यह उन सबसे हानिकारक चीजों में से एक है जो एक जोड़े के साथ हो सकती है, और यह तलाक के भी प्रमुख कारणों में से एक है। जब किसी के साथ धोखा होता है तो ना सिर्फ़ उसका अंतर्मन चिंता और क्रोध से भर जाता है बल्कि उसका आत्मविश्वास भी डगमगा उठता हैI लेकिन ऐसा नहीं है कि धोखा देने वाला चैन की नींद सोता है, उसके जीवन में भी निराशा तो हो ही जाती हैI
यह तो स्वाभाविक है कि अगर कभी भी आपको यह लगा होगा कि आपका साथी धोखाधड़ी कर रहा है तो आप पुष्टि करना चाहते होंगे - या शायद आप अपने शक़ को नकारना भी चाहते होंगे- क्या पता आपका शक़ आपके ही दिमाग की उपज हो और असल में बात कुछ हो ही ना हो?
आपका दोस्त, आपका जासूस
चलो आपके श्री करमचंद यानी प्राइवेट डिटेक्टिव को नियुक्त करने के पैसे तो बच ही गए क्यूंकि रिसर्च से पता चला है कि अगर आपका साथी आपको धोखा दे रहा हो तो आपके आसपास के लोगों, खासकर कि आपके दोस्तों को अंदाज़ा इस बात का हो जाता हैI आमतौर पर लोग किसी पर थोड़ी देर नज़र रखकर ही बता सकते हैं कि उसके मन में क्या चल रहा है, ऐसा कहना है वैज्ञानिकों काI
तो क्या इसका मतलब यह है कि एक नज़र भर देखने से ही पता चल जाएगा कि सामने वाला धोखेबाज़ है या नहीं? अमरीकी शोधकर्ताओं के एक समूह ने इस बात की गहराई में जाने का निर्णय लियाI उन्होंने दो अध्ययन किये जिसके लिए विश्विद्यालय में पढ़ने वाले ऐसे 100 से अधिक छात्रों से उन्होंने बात की जो किसी रिश्ते में थेI
धोखेबाज़ को ढूंढो
सबसे पहले, प्रत्येक छात्र ने गोपनीय रूप से शोधकर्ताओं को बताया कि क्या उन्होंने कभी भी अपने साथी के साथ भावनात्मक या शारीरिक रूप छल किया है या नहींI फ़िर शोधकर्ता छात्रों और उनके साझीदारों को एक प्रयोगशाला में लेकर आये और प्रत्येक जोड़ी के साथ तीन से पांच मिनट तक एक गतिविधि की जिसमें उन्हें चित्रकारी करनी थीI इस गतिविधि को कैमरे पर रिकॉर्ड भी किया गयाI
इसके बाद जो हुआ वो बड़ा दिलचस्प थाI यह पता करने के लिए कि देखने वाले धोखेबाज़ का पता लगा सकते हैं या नहीं, पांच बाहरी लोगों को ये वीडियो दिखाए गए और कमाल यह था कि उन्हें पता चल गयाI इसके लिए उन्होंने कोई ख़ास जासूसी नहीं की, बस एक पांच मिंट का वीडियो देखाI
आपका साथी धोखेबाज़!
तो कैसे पता चला उन्हें? उनका व्यवहार और वो अपने सहयोगियों से कैसे बातचीत कर रहे हैं देखकर बाहरी पर्यवेक्षकों को पता चल चुका था कि कौनसे छात्र भरोसेमंद नहीं थे और अपने साथी के साथ सिर्फ़ टाइम पास
तो अगर आपको इस बात का संदेह है कि आपका साथी आपको धोखा दे रहा है, तो इस बारे में अपने दोस्तों से ज़रूर पूछिएI अगर वे भी आपके साथी के बारे में संदेह रखते हैं, तो शायद आपका शक़ सही हैI
अगर आपको यह चिंता सता रही है कि कहीं आपका साथी आपको धोखा दे रहा है और आपको समझ नहीं आ रहा कि किससे बात करें, तो हमारे चर्चा मंच का हिस्सा बनेंI शायद आपको आपकी समस्या का समाधान मिल जाएI