Love Matters

क्या मेरे पूर्व प्रेमी से मुझे एड्स संक्रमण हो गया है?

Submitted by Auntyji on शनि, 03/28/2015 - 10:54 बजे
मेरे पूर्व बॉयफ्रेंड ने मुझे हाल ही में बताया कि शायद वो एच. आई. वी पॉजिटिव है। उसने बताया कि हमारे मिलने से पहले ही वो संक्रमण के जोखिम क्षेत्र में था।

अब वो इसकी जांच कराना चाहता है।मुझे भी टेस्ट कराना चाहिए ना? मैं बहुत परेशान और घबराई हुई हूँ। एस. जी. (27) दिल्ली

आंटीजी कहती है...हे भगवान! मैं सोच भी नहीं सकती कि तुझे इसके चलते कितनी मानसिक पीड़ा से गुज़ारना पड़ रहा होगा।मैं तेरे साथ हूँ पुत्तर।

शायद मेरे ये कहने की ज़रूरत नहीं है बेटा कि एच. आई. वी के बारे में जितनी जानकारी और साहित्य तू पढ़ सकती है, पढ़ डाल। वैसे मुझे यकीन है कि तू ऐसा पहले ही कर चुकी होगी। लेकिन इस मुद्दे को तथ्यों के आधार पर समझना ज़रूरी है।

अगर वो पहले से संक्रमित था और तुम दोनों ने असुरक्षित सेक्स किया है तो तू भी खतरे के दायरे में है। जैसा कि हम सब जानते हैं जब तक सही टेस्ट ना किये जाएं, निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि वायरस संक्रमण है या नहीं।

तो हाँ, ये संभव है कि वो काफी समय से इस वायरस के साथ है और शायद ये बात वो जनता था लेकिन फिर भी उसने तुझे खतरे में डाल दिया। और ये सोच कर मुझे इतना गुस्सा आ रहा है कि पहली बार गाली देने को जी चाह रहा है।

मुश्किल घड़ी

मैं बिना और वक़्त बर्बाद किये सबसे पहले तुझसे टेस्ट करने की गुज़ारिश करना चाहती हूँ पुत्तर। किसी भी विश्वसनीय क्लिनिक से।ये जाँच खून से की जाती है इसलिए जाँच करवाना कोई टेढ़ी खीर नहीं है। मैं जानती हूँ कि कहना आसान है और इस हालात में होना बहुत ही मुश्किल। अपने कदम उठा और ये जाँच कर डाल बेटा, ताकि दिमाग से बोझ उतरे।

एच. आई. वी. बहुत ही नाज़ुक वायरस होता है और इसका संक्रमण हेपेटाइटिस बी या सी की तरह आसानी से नहीं होता। और इन बातों को समय बीत चुका है और अब तक तुझे उसके कुछ न कुछ लक्षण अवश्य दिख जाते।लेकिन फिर भी टेस्ट कराकर तसल्ली कर ले।

काश मैं तेरे साथ आकर तेरा टेस्ट करवा पाती बेटा।मुझे बता कि तू कब जायेगी? बिना देर किये।

लव सेक्स और धोखा

अब बात तेरे पूर्व बॉयफ्रेंड की। ख़ुशी की बात है कि वो 'पूर्व' है। जो उसने किया है वो धोखा है, फरेब है। खोतया...बहुत ही घटिया हरकत है ये! कोई ऐसा जानबूझ कर कैसे कर सकता है? इतने साल तुम साथ थे और वो तुझे ये बात बताना भूल गया?क्यों? कि कहीं तू उसके साथ सेक्स करना बंद न कर दे?

वो ये टेस्ट पहले भी कर सकता था और तुझे बता सकता था, ये बात तुझसे साझा करके तेरी मदद ले सकता था।लेकिन उसने ऐसा नहीं किया।वो चुप रहा और तुझे अँधेरे में रखकर तेरी ज़िन्दगी से भी खेल गया। 100 फीसदी धोखेबाज़ी

अतीत

सच ये है कि उसकी इस हरकत ने मुझे हिलाकर रख दिया है तो मैं अंदाज़ा लगा सकती हूँ कि तुझ पर क्या बीती होगी बेटा। इस खौफ के साथ हर दिन जीना कितना मुश्किल होता होगा, मैं ये बात खूब समझती हूँI तेरे दिल और दिमाग में क्या क्या ख्याल आते होंगे एस जी पुत्तर! किसी भी रिश्ते का आधार विश्वास होता है, और इस विश्वास नाम के शब्द के अर्थ को इस शख्स ने बिलकुल बर्बाद कर दिया। बहुत ही बुजदिल और घटिया इंसान रहा होगा वो!

तेरा दर्द मैं समझ रही हूँ। तू अपनी आंटीजी के कहने पर जल्द से जल्द टेस्ट कर बेटा। मेरा आशीर्वाद तेरे साथ है। और उस नीच इंसान को अपनी ज़िन्दगी से लात मारकर निकाल दे।

मर्द बनने चले हैं, पहले इंसान तो बन जाओ! तू 100 साल जियेगी मेरी बिटिया रानी, भगवान तुझे मेरी भी उम्र दे! मैं तेरी टेस्ट की रिपोर्ट का इंतज़ार करुँगी।

आप एस. जी. की स्थिति में होते तो आपको कैसा लगता? अपनी राय यहाँ या फेसबुक पर हमें ज़रूर बताएं।