© Love Matters India

मेरी प्रेमिका गर्भवती है... क्या हमें शादी कर लेनी चाहिए?

Submitted by Auntyji on बुध, 11/20/2019 - 08:16 पूर्वान्ह
नमस्ते आंटी जी, हमने पहली बार सेक्स किया और मेरी गर्लफ्रेंड गर्भवती हो गयी है। क्या मुझे उससे शादी करनी चाहिए? आदिल, 21 वर्ष, हरिद्वार 

आंटी जी कहती हैं- अरे बेटा ! इतनी ज़ल्दबाजी क्या थी।

गर्भधारण संभव है

चलो इस सवाल से शुरू करते हैं कि क्या पहली बार सेक्स करने से कोई लड़की गर्भवती हो सकती है? इसका ज़वाब है हां। यदि कोई महिला अंडोत्सर्ग के दौरान यौन संबंध बनाती है तो वह गर्भवती हो सकती है, चाहे वह पहली बार ही क्यों ना हो। डिंबक्षरण के दौरान महिला के गर्भाशय से अंडे निकलते हैं और अगर यह पुरुष के शुक्राणु से मिल जाता है (जो पुरुष के स्खलन होने पर महिला की योनि में गिरता है) तो महिला गर्भवती हो सकती है।

यह असामान्य नहीं है - तुमने देखा होगा कि शादी के पहले ही साल में बहुत सारे बच्चे पैदा होते हैं। वास्तव में इसकी उम्मीद भी रहती है - क्योंकि बहुत सी महिलाएं बहुत जल्दी पहली बार और पहले महीने में ही गर्भधारण करती हैं!

कारण - सही या गलत

अब क्या तुम्हें उससे शादी करनी चाहिए? क्या वह तुमसे शादी करना चाहती है? क्या इसके बारे में पहले से सोचा था? मान लो कि अगर तुम दोनों शादीशुदा होते और फिर ऐसा होता तो? आदिल बेटा, क्या शादी के बाद अनचाही प्रेगनेंसी एक अच्छा फ़ैसला साबित होता?

कई बार हम अनचाहे गर्भधारण होने पर सामाजिक और अन्य कारणों से बच्चे को जन्म देने पर विचार करते हैं। हालांकि बिना प्लानिंग के गर्भावस्था को संभालना काफ़ी मुश्किल हो सकता हैI इसिलए लोग गर्भपात या गर्भावस्था को समाप्त करने के बारे में सोचते हैंI

लेकिन जब हम पहसे से तैयार और सक्षम होते हैं तो हम गर्भावस्था का स्वागत करते हैं। समय सही होने पर गर्भावस्था बोझ नहीं लगती है और हम किसी अन्य व्यक्ति की ज़िम्मेदारी लेने के लिए पूरी तरह से तैयार होते हैं।

लोग क्या कहेंगे?

आदिल, शायद तुम सोच रहे होगे कि जब लोगों को पता चलेगा कि तुमने बिना शादी के ही सेक्स किया है तो लोग क्या कहेंगे। थोड़ी दिक्कत हो सकती है लेकिन यह इस पर निर्भर करता है कि तुम किस माहौल में रह रहे हो लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम मजबूर होकर ख़ुद को जीवन भर के लिए किसी रिश्ते में बांध लें।

तुम पहले से ही एक बिना योजना और बिना तैयारी वाली स्थिति में फंसे हो, है ना? लेकिन शादी करने का निर्णय लेकर तुम फिर से ऐसी ही एक और स्थिति में फंस जाओगे जिसके लिए तुम पूरी तरह से तैयार नहीं हो? क्या यह नए मेहमान को लाने के लिए अच्छा माहौल है? 

मैं तो कहूंगी यह ठीक नहीं है। कई बार लोगों को लगता है कि उन्होंने लड़की को गर्भवती कर दिया है तो उन्हें शादी कर लेनी चाहिए और लड़की को भी लगता है कि मुझे उसी आदमी से शादी करके बच्चा पैदा कर ही लेना चाहिए।

लेकिन हम भूल जाते हैं कि हम शायद ही उस व्यक्ति को ठीक से जानते हैं! आप अभी सिर्फ़ डेटिंग कर रहे हैं! शादी की कभी योजना ही नहीं थी और बच्चे का ख़याल तो दूर-दूर तक नहीं था। क्या यह बहुत बड़ा कदम नहीं है - और वो भी अचानक? यदि तुम्हें अगले ही महीने वह लड़की पसंद नहीं आती है तो क्या होगा?

वह 'पहली बार' कितना बुरा रहा होगा जब तुमने तय कर लिया था कि 'मैं अपने फोन से इस व्यक्ति को डिलीट कर दूंगा - कितना बोरिंग है ये!' और फिर आप उसी को लेकर सपने देखते हैं और उसके साथ बच्चा पैदा करना चाहते हैं। यह समझदारी नहीं है। है क्या?

उसकी राय मायने रखती है

उससे बात करो - शायद उसने भी शादी और प्रेगनेंसी की प्लानिंग नहीं की होगी। ज़रूरत पड़ने पर किसी ऐसे व्यक्ति से बात करो जो तुम्हें सही और निष्पक्ष मार्गदर्शन करे और आपको ग़लत सलाह देकर आग में ना धकेले।

वह गर्भावस्था पूरी करके बच्चे को जन्म देने के बारे में सोच सकती है- शरीर उसका है। इसलिए मर्ज़ी भी उसकी ही होगी। लेकिन फ़िर तुम्हें कानूनी रुप से बच्चे का ख़र्च उठाना पड़ेगा।

लेकिन किसी भी नतीज़े पर पहुंचने से पहले तुम दोनों अपने परिवार को इसके बारे में अच्छी तरह बताओ। और अंत में एक पंजीकृत और अच्छा डॉक्टर खोजो जो तुम्हें सही और निष्पक्ष जानकारी और सेवाओं तक पहुँचने में मदद करे।

आदिल बेटा, ये जीवन का फ़ैसला है और इसे ज़ल्दबाज़ी या डर में नहीं लेना चाहिए। यह कई ज़िंदगियों  को प्रभावित करेगा। इसलिए सोच समझकर फ़ैसला लो।

*गोपनीयता बनाये रखने के लिए नाम बदल दिए गये हैं।

क्या आप भी कोई सवाल पूछना चाहते हैं? नीचे कमेंट करिये या हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ उसे साझा करें। यदि आपके पास कोई विशिष्ट प्रश्न है, तो कृपया हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें।