गर्भावस्था से पहले

All stories

आंटी जी, क्या सेक्स पोज़िशन से लड़का होगा या लड़की पता कर सकते हैं?

गर्भावस्था
आंटी जी, मेरी पहले से एक बेटी है और मैं दूसरे बच्चे का सोच रही। इस दौरान मेरे मौहल्ले की आंटियों ने मुझे बताया कि सेक्स पोज़िशन का होने वाले बच्चे के लिंग से संबंध होता है। क्या सच में ऐसा होता है? - अदिति।

मैंने अपने अंडे फ्रीज कर दिए हैं!

गर्भावस्था
अनिका मां बनना तो चाहती थी लेकिन इतनी जल्दी नहीं। उसे पहले अपने करियर गोल पूरे करने थे और फिर सही पार्टनर तलाशना था। उन्होंने लव मैटर्स इंडिया के लेखक अर्पित चिकारा को बताया कि कैसे उन्होंने अपने अंडे फ्रीज करके अपने मां बनने की प्लानिंग को सिक्योर कर लिया है।

क्या कोरोना गर्भ को भी नुकसान पहुँचाता है?

गर्भावस्था
कोरोना वायरस महामारी से सभी चिंतित है, यदि आप गर्भवती हैं या परिवार में कोई है जो गर्भवती है तो आपको कितना चिंतित होना चाहिए? इस समय आपको क्या सावधानियां बरतनी चाहिए? लव मैटर्स ने कोरोना वायरस पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों और गर्भवती महिलाओं पर इसके प्रभाव के उत्तर दिए हैं।

गर्भ धारण करने की कोशिश? महिलाओं और पुरुषों के लिए कुछ सुझाव

गर्भावस्था
आप गर्भ धारण होने की संभावनाएं किस प्रकार बढ़ा सकते हैं? यहां पुरुषों और महिलाओं, दोनों के लिए इस बारे में कुछ सुझाव दिए गए हैं।

प्रेग्नेंट होने के लिए सेक्स कौन से दिनों में करें

गर्भावस्था
अगर आप प्रेग्नेंसी प्लान कर रहे हैं तो आप ऑव्यूलेशन के बारे में ज़रूर जानते होंगे। यह महीने का वह समय है जब स्त्रियाँ प्रेग्नेंसी के लिए सबसे ज़्यादा तैयार या फ़रटाइल होती हैं। मासिक चक्र में इस समय सेक्स करने से गर्भाधान की आसार बढ़ जाते हैं। आइए जानते हैं कि ऑव्यूलेशन के समय का पता कैसे लगाएं। 

प्रेग्नेंसी कैसे होती है?

गर्भावस्था
आपने कभी सोचा है, प्रेग्नेंसी कैसे होती है? डॉ कुमार ने अमित से पूछा। उसने श्रेया की तरफ़ जबाव के लिए देखा। अगर आप भी ठीक से नहीं जानते कि प्रेग्नेंसी कैसे होती या यह जानना चाहते हैं कि इसे कैसे रोका जा सकता है, तो इसे पढिए।

घर पर गर्भपात करने के चक्कर में जान से हाथ धो बैठी 

गर्भावस्था
उस दिन एलिजाबेथ ने भी वही किया जो उनसे पहले कई महिलाओं ने किया होगा- घर पर गर्भपात करने की एक ख़तरनाक कोशिश। अगर उनके देश में गर्भपात वैध होता तो उन्होंने यह कदम कभी नहीं उठाया होता। लव मैटर्स इंडिया आपको अर्जेंटीना की एलिजाबेथ की कहानी बताने जा रहा है। हालांकि एलिजाबेथ की ही तरह दुनिया के हर कोने में बहुत सी महिलाएं इस तरह का ख़तरनाक कदम उठाती हैं।

अगर मैं देर से शादी करुं तो क्या मुझे मां बनने में परेशानी होगी?

गर्भावस्था
नमस्ते आंटी जी, मैं 28 साल की हूं और मेरे मम्मी पापा मुझे यह कहकर शादी का दबाव डाल रहे हैं कि अब तुम्हारी उम्र निकल रही हैI उनका कहना है कि अगर मैं देर करूंगी तो मुझे गर्भधारण करने में परेशानी होगी? क्या यह सच है?

नमिता, 28 वर्ष, जागेश्वर