He doesn't turn me on any more
Stockbyte

वो मुझे अब उत्तेजित नहीं कर पाता - तो क्या?

"मैं पिछले 5 सालों से सुधांशु के साथ रिश्ते में हूँ और मैं अब उसकी और बिलकुल आकर्षित नहीं हूँ," ऐसा अनु का कहना है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं की यह हमारे रिश्ते का अंत है, उसका कहना है। कामुक आकर्षण (सेक्सुअल अट्रकशन) कोई अकेली चीज़ तो नहीं होती जिस पर सम्बन्ध निर्भर करता है।

तो रिश्ता ख़त्म करने की ज़रूरत क्यूँ पड़े अगर आप एक दुसरे की तरफ कामुक आकर्षण महसूस करना बंद कर दें? उसके दोस्त अचम्बे में हैं। उनके हिसाब से एक दुसरे की तरफ आकर्षण महसूस ना करना तो रिश्ता ख़त्म होने का सबसे बड़ा कारण है।

अनु (नाम बदला हुआ) एक 28 वर्षीय इवेंट मेनेजर हैं।

बड़ी बात?

जब मैंने अपने दोस्तों को बताया की मैं सुधांशु की ओर आकर्षित नहीं हूँ, तो उन्होंने इस बात का पतंगड़ बना दिया ओर मुझे यह समझाने में लग गए की मुझे यह रिश्ता ख़त्म कर देना चाहिए। लेकिन मेरे ख्याल से मेरे 5 साल के रिश्ते को ख़त्म करने के लिए यह कोई बहुत बड़ा ओर ज़रूरी मुद्दा नहीं है।

मैं पहले भी इस तरह के दौर से गुज़र चुकी हूँ ओर मुझे पता है की सुधांशु भी गुज़र चूका है। सच कहूँ तो, लम्बे ओर स्थायी रिश्तों में चीज़ें हमेशा गरमा-गरम ओर मज़ेदार नहीं होती।

स्थापित होना

जिस बात से मुझे सबसे ज्यादा चिढ़ है वो है मेरे दोस्तों की इस बारे में सोच ओर प्रतिक्रिया। उन्हें लगता है की मैं अपना आत्मा सामान बहुत नीचे महसूस करती हूँ , या कुछ ऐसा ही ओर इसलिए मैं ज़बरदस्ती इस रिश्ते को चलन चाहती हूँ। जब से मैंने उन्हें यह बताया है की मैं यह रिश्ता ख़त्म नहीं करुँगी, तब से मुझे बहुत सारी बातें कहने में लगे हुए हैं, जैसे "अपने आपको कम मत समझ,", "तुझमे कोई कमी नहीं है", "तुझे हक है ऐसे इंसान के साथ होने का जो तुझे उत्तेजित कर सुके ओर सेक्स का पूरा सुख दे सके" आदि।

 

लेकिन मुझे नहीं लगता की 'परफेक्ट' बॉयफ्रेंड या 'परफेक्ट' रिहेटी जैसी कोई चीज़ होती है। क्या मुझे एक अच्छा रिश्ता सिर्फ इसलिए छोड़ देना चाहिए क्यूंकि मैं चेकलिस्ट के हिसाब से परफेक्ट स्कोर नहीं कर पा रही? आकर्षक? चेक संवेदनशील? चेक। मुझे हमेशा उत्तेजित रखता है? चेक। सचमुच!

एक दुसरे के साथ अच्छा उर सुविधापूर्ण महसूस करना

जी जहां, मैं सुधांशु की तरफ कामुक आकर्षण अब महसूस नहीं करती, लेकिन इसका मतलब यह नहीं की मैं उससे प्यार नहीं करती, या की वो अच्छा बॉय फ्रेंड नहीं है। हम एक साथ बहुत मज़ा करते हैं, हमें एक जैसी चीज़ें पसंद हैं, हम एक दुसरे को समझते हैं, सम्मान देते हैं ओर एक दुसरे को पर्सनल स्पेस भी देते हैं, ओर हम एक दुसरे के साथ रहना चाहते हैं।

ऐसा है की मेरे दोस्तों को लगता है की मैं इस रिश्ते से इसलिए नहीं निकलना चाहती क्यूंकि मैं इसमें सुविधा महसूस करती हूँ। मुझे नहीं पता की किसी इंसान के साथ सुविध्पूर्ण महसूस करने में क्या बुराई है, इसका मतलब यह क्यूँ समझा जा रहा है की मैं सबसे अच्छा साथी पाने की कोशिश ही नहीं कर रही।

क्या मेरे 30 साल के आस-पास होने का मतलब यह है की मुझे लगातार एक 'मज़ेदार ज़िन्दगी' के पीछे भागते रहना चाहिए, ओर अगर मैं हमेशा उत्तेजित नहीं हूँ तो मैं ठीक सम्बन्ध में नहीं हूँ? मुझे यह बात कहने में कोई श्रम नहीं की मुझे अपने रिश्ते में भावनात्मक स्थायित चाहिए।

क्या बदला है?

सुधांशु बिलकुल वैसा लगता है जैसा की वो 5 साल पहले लगता था, ओर मुझे उस समय वो बहुत आकर्षक लगता था। मुझे आज भी उसके साथ समय बिताना अच्छा लगता है, मैं किसी और की तरफ आकर्षित नहीं हूँ, तो मुझे नहीं समझ आता की आखिर क्या बदल गया है। मुझे नहीं पता की अचानक से मैं उसकी तरफ आकर्षित क्यूँ नहीं हूँ, लेकिन मुझे ज़्यादा फर्क नहीं पड़ता। और फर्क पडे भी क्यूँ?

आखिर कोई भी अगर 5 साल के लम्बे रिश्ते में रहा होगा, वो आपको बता सकता है की आपकी सेक्स और कामुक इच्छाओं में कितने उतार चढ़ाव आते हैं। महीने में एक बार...शायद...अगर आप लकी हैं तो! तो फिर हम एक दुसरे की तरफ हमेशा आकर्षण क्यूँ महसूस करें?

फोटो: Stockbyte

हमें अपनी प्यार, सेक्स और रिश्तों से जुडी कहानियां बताइए ईमेल करिए लव मैटर्स को।

'मेरी कहानी' श्रंखला के अन्य लेख

कामुक आकर्षण पर अधिक जानकारी

तो रिश्ता ख़त्म करने की ज़रूरत क्यूँ पड़े अगर आप एक दुसरे की तरफ कामुक आकर्षण महसूस करना बंद कर दें? उसके दोस्त अचम्बे में हैं। उनके हिसाब से एक दुसरे की तरफ आकर्षण महसूस ना करना तो रिश्ता ख़त्म होने का सबसे बड़ा कारण है।

अनु (नाम बदला हुआ) एक 28 वर्षीय इवेंट मेनेजर हैं।

बड़ी बात?

जब मैंने अपने दोस्तों को बताया की मैं सुधांशु की ओर आकर्षित नहीं हूँ, तो उन्होंने इस बात का पतंगड़ बना दिया ओर मुझे यह समझाने में लग गए की मुझे यह रिश्ता ख़त्म कर देना चाहिए। लेकिन मेरे ख्याल से मेरे 5 साल के रिश्ते को ख़त्म करने के लिए यह कोई बहुत बड़ा ओर ज़रूरी मुद्दा नहीं है।

मैं पहले भी इस तरह के दौर से गुज़र चुकी हूँ ओर मुझे पता है की सुधांशु भी गुज़र चूका है। सच कहूँ तो, लम्बे ओर स्थायी रिश्तों में चीज़ें हमेशा गरमा-गरम ओर मज़ेदार नहीं होती।

स्थापित होना

जिस बात से मुझे सबसे ज्यादा चिढ़ है वो है मेरे दोस्तों की इस बारे में सोच ओर प्रतिक्रिया। उन्हें लगता है की मैं अपना आत्मा सामान बहुत नीचे महसूस करती हूँ , या कुछ ऐसा ही ओर इसलिए मैं ज़बरदस्ती इस रिश्ते को चलन चाहती हूँ। जब से मैंने उन्हें यह बताया है की मैं यह रिश्ता ख़त्म नहीं करुँगी, तब से मुझे बहुत सारी बातें कहने में लगे हुए हैं, जैसे "अपने आपको कम मत समझ,", "तुझमे कोई कमी नहीं है", "तुझे हक है ऐसे इंसान के साथ होने का जो तुझे उत्तेजित कर सुके ओर सेक्स का पूरा सुख दे सके" आदि।

 

लेकिन मुझे नहीं लगता की 'परफेक्ट' बॉयफ्रेंड या 'परफेक्ट' रिहेटी जैसी कोई चीज़ होती है। क्या मुझे एक अच्छा रिश्ता सिर्फ इसलिए छोड़ देना चाहिए क्यूंकि मैं चेकलिस्ट के हिसाब से परफेक्ट स्कोर नहीं कर पा रही? आकर्षक? चेक संवेदनशील? चेक। मुझे हमेशा उत्तेजित रखता है? चेक। सचमुच!

एक दुसरे के साथ अच्छा उर सुविधापूर्ण महसूस करना

जी जहां, मैं सुधांशु की तरफ कामुक आकर्षण अब महसूस नहीं करती, लेकिन इसका मतलब यह नहीं की मैं उससे प्यार नहीं करती, या की वो अच्छा बॉय फ्रेंड नहीं है। हम एक साथ बहुत मज़ा करते हैं, हमें एक जैसी चीज़ें पसंद हैं, हम एक दुसरे को समझते हैं, सम्मान देते हैं ओर एक दुसरे को पर्सनल स्पेस भी देते हैं, ओर हम एक दुसरे के साथ रहना चाहते हैं।

ऐसा है की मेरे दोस्तों को लगता है की मैं इस रिश्ते से इसलिए नहीं निकलना चाहती क्यूंकि मैं इसमें सुविधा महसूस करती हूँ। मुझे नहीं पता की किसी इंसान के साथ सुविध्पूर्ण महसूस करने में क्या बुराई है, इसका मतलब यह क्यूँ समझा जा रहा है की मैं सबसे अच्छा साथी पाने की कोशिश ही नहीं कर रही।

क्या मेरे 30 साल के आस-पास होने का मतलब यह है की मुझे लगातार एक 'मज़ेदार ज़िन्दगी' के पीछे भागते रहना चाहिए, ओर अगर मैं हमेशा उत्तेजित नहीं हूँ तो मैं ठीक सम्बन्ध में नहीं हूँ? मुझे यह बात कहने में कोई श्रम नहीं की मुझे अपने रिश्ते में भावनात्मक स्थायित चाहिए।

क्या बदला है?

सुधांशु बिलकुल वैसा लगता है जैसा की वो 5 साल पहले लगता था, ओर मुझे उस समय वो बहुत आकर्षक लगता था। मुझे आज भी उसके साथ समय बिताना अच्छा लगता है, मैं किसी और की तरफ आकर्षित नहीं हूँ, तो मुझे नहीं समझ आता की आखिर क्या बदल गया है। मुझे नहीं पता की अचानक से मैं उसकी तरफ आकर्षित क्यूँ नहीं हूँ, लेकिन मुझे ज़्यादा फर्क नहीं पड़ता। और फर्क पडे भी क्यूँ?

आखिर कोई भी अगर 5 साल के लम्बे रिश्ते में रहा होगा, वो आपको बता सकता है की आपकी सेक्स और कामुक इच्छाओं में कितने उतार चढ़ाव आते हैं। महीने में एक बार...शायद...अगर आप लकी हैं तो! तो फिर हम एक दुसरे की तरफ हमेशा आकर्षण क्यूँ महसूस करें?

फोटो: Stockbyte

हमें अपनी प्यार, सेक्स और रिश्तों से जुडी कहानियां बताइए ईमेल करिए लव मैटर्स को।

'मेरी कहानी' श्रंखला के अन्य लेख

कामुक आकर्षण पर अधिक जानकारी

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>