Virginity
Imcsike/ Shutterstock

क्या पहली बार सेक्स करने से हर लड़की को खून निकलेगा?

क्या आप बता सकते हैं कि कोई लड़की वर्जिन है या नहीं? या पहली बार सेक्स में दर्द होता है या नहीं? सेक्स मिथ्य तोड़ो के इस संस्करण में हम आपके लिए लाये हैं ऐसे ही कुछ सवालों के जवाबI

लड़की वर्जिन है या नहीं, इस बात का पता लगाया जा सकता है

किसी लड़की के हाईमन (झिल्ली) या योनि को देखकर कोई अनुभवी डॉक्टर तक यह नहीं बता सकता कि इस लड़की ने कभी सेक्स किया है या नहींI कई लड़कियों में तो झिल्ली होती ही नहीं और कुछ की खेलकूद के दौरान टूट चुकी होती हैI तो झिल्ली का होना या ना होना इस बात का प्रमाण नहीं है कि लड़की वर्जिन है या नहींI

पहली बार सेक्स में हमेशा दर्द होता है

अगर लड़की पूरी तरह रिलैक्स और कामोत्तेजित है तो ज़रूरी नहीं कि पहली बार सेक्स में दर्द होगाI अगर आप किसी तनाव में है तो योनि रूखी और कसी रहेगी और इसकी वजह से झिल्ली के फ़टने और सम्भोग के दौरान दर्द होने की सम्भावना उत्पन्न होगीI लेकिन सेक्स से पहले अगर आप दोनों फोरप्ले में समय बिताए तो दर्द नहीं होगाI

पहली बार हर लड़की को खून निकलेगा

रिसर्च से पता चला है कि कई लड़कियों को ब्लीडिंग नहीं होतीI ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि टैम्पोन और घुड़सवारी जैसे खेलों की वजह से झिल्ली पहले से ही खिंच चुकी होती हैI यह भी हो सकता है कि लड़की की झिल्ल्ली बेहद पतली हो या शायद जन्म के समय से ही ना होI

झिल्ली और कौमार्य की बेहतर समझ के लिए यह छोटा और रोचक वीडियो देखें

पहली बार सेक्स से आप गर्भवती नहीं हो सकते

पहली बार सेक्स से भी गर्भधारण हो सकता हैI तो ज़रूरी है कि आप कंडोम या किसी और गर्भनिरोधक का इस्तेमाल ज़रूर करें जिससे ना सिर्फ़ प्रेगनेंसी से बचाव हो बल्कि यौन संक्रमित रोगों से आप सुरक्षित रहेंI

एक कुंवारे (वर्जिन) साथी से आपको यौन संक्रमण नहीं हो सकता

कुंवारे साथी के साथ भी सेक्स करने से आपको यौन संक्रमण हो सकता हैI बहुत से लोग वर्जिन होने के बावजूद मुख् मैथुन या गुदा मैथुन कर चुके होते हैं और इन दोनों से ही यौन संक्रमण हो सकता हैI दूसरी बात यह है कि कुछ यौन संक्रमण कोई यौन क्रिया किये बिना भी हो सकते हैंI जैसे कि आपको अपनी माँ से एचआईवी हो सकता है या फ़िर ओरल हर्पीस जो साधारण स्पर्श से भी फ़ैल सकता हैI संक्रमित सुई के इस्तेमाल से भी यौन संक्रमण का खतरा हो सकता हैI

एक वर्जिन के साथ सेक्स करने से आप एड्स मुक्त हो सकते हैं

वर्जिन के साथ सेक्स करने से आप तो एड्स मुक्त नहीं होंगेI लेकिन हाँ, यह ज़रूर संभव है कि उस बेचारे को भी एड्स हो जाएI

यह लेख सबसे पहले 25 मई 2013 को प्रकाशित हुआ थाI

क्या आपने सेक्स से सम्बंधित कोई अफवाह सुनी है जो आपको लगता है की सही हो सकती है? हमें बताएं और हम बताएँगे कि वो सच है या नहीं! अपने सवाल हमारे फोरम जस्ट पूछो में पूछ सकते हैं या फेसबुक के ज़रिये हमसे संपर्क करेंI

गायत्री परमेस्वरन एक बहु-पुरस्कार विजेता लेखक, निर्देशक और इमर्सिव मीडिया कार्यों की निर्माता हैं। वह भारत में पैदा हुई और पली-बढ़ी और वर्तमान में बर्लिन में रहती है, जहां उन्होंने NowHere Media की सह-स्थापना की - एक कहानी सुनाने वाला स्टूडियो जो समकालीन मुद्दों को एक महत्वपूर्ण लेंस के माध्यम से देखता है। उन्होंने अपने शुरुआती वर्षों में लव मैटर्स वेबसाइट का संपादन भी किया। उनके बारे में यहाँ और जानें।

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>