आंटी जी कहती हैं...लो बताओ! बेटा रौनक़, मुझे नहीं पता मुझे क्या कहना चाहिए - मेरी एक आँख जैसे हंस रही है और दूसरी तेरे लिए थोड़ी दुखी हो रही है।
अब बिना समय बर्बाद करे हम सीधी बात करते हैं। बेटा जी, हम कभी किसी को सेक्स के लिए 'राज़ी' नहीं कर सकते...क्यूंकि यह खुद उस इंसान का निर्णय होता है, जब भी वो तैयार हों, सच बात यही है!
देख पुत्तर यह एक ऐसी स्तिथि है जो काफ़ी बार काफ़ी लोगों के सामने आती है और इस सन्दर्भ में कुछ ऐसे तख़िया-कलाम हैं जिनका कि लोग अक्सर इस्तेमाल करते हैं। चलो इनमें से कुछ को साथ मिलकर पढ़ते हैं और देखते हैं क्या बातें करके लड़के लड़कियों को सेक्स के लिए राज़ी करने कि कोशिश करते हैं।
ब्लैकमेल?
तो चलो मान लेते हैं कि तूने अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ सेक्स कि बात करनी शुरू करी। तो लड़के सबसे पहली लाइन क्या बोलते हैं? "बेबी, अगर तुम मुझसे प्यार करती हो, तो चलो सेक्स करते हैं", या "अगर तुम मुझसे प्यार करती हो, तो सेक्स के लिए तुम मुझे ना नहीं कहोगी।"
यह कोई बात हुई? क्या अपना प्यार साबित करने के लिए उसे सर्टिफिकेट देना पड़ेगा? और इसके अलावा और किस-किस चीज़ के लिए सर्टिफिकेट मांगेगा तू उससे बेटा? ना बेटा ऐसा ना कर तू और यह बकवास बात तू भूल ही जा।
और फिर यह दूसरा तख़िया-कलाम: "तुम्हारी प्रॉब्लम क्या है, सब तो कर रहे हैं, तो तुम क्यूँ नहीं?"
लो जी, तो मतलब यह तो वो बात हो गयी कि क्यूंकि हर कोई ग़जनी स्टाइल के बाल कटवा रहा है तो तुम क्यूँ नहीं? नहीं ना? तो फिर यह अपेक्षा क्यूँ रखें कि क्यूंकि सब को वो करना ठीक लगता है तो तेरी गर्ल फ्रेंड को भी ठीक लगना चाहिए?
बेटा जी, यह एक तरह से अपनी गर्ल फ्रेंड पर दादागिरी चलाने जैसा है, और शायद इसे ब्लैकमेल भी कह सकते हैं।
प्यार के नियम
तो तू समझ रहा है ना कि मैं क्या कहना चाह रही हूँ, कि ऐसा कोई तरीका नहीं है जिससे कोई भी किसी को ज़बरदस्ती सेक्स के लिए राज़ी कर सके, क्यूंकि ज़बरन सेक्स को शोषण माना जायेगा...और मुझे लगता है तू यह तो नहीं चाहेगा। है ना?
सेक्स के लिए तैयार होने का सबका अपना समय और सीमा होती है - और यह हो सकता है कि सेक्स के लिए जितना तैयार तू महसूस करे उतना वो महसूस ना करे और उसके इस निर्णय कि तुझे इज़ज़त करनी चाहिए। क्यूंकि यह तो प्यार के बिना लिखे गए नियम हैं!
हाँ...हाँ, मैं समझती हूँ कि उसके यौन अधिकारों कि तरह तेरे भी यौन अधिकार हैं। अब तू सेक्स चाहता है और वो नहीं - तो क्या करें?
अच्छा तरीका यह होगा कि सेक्स तब करो जब तुम दोनों पूरी तरह इसके लिए तैयार हो - ताकि सेक्स का पूरा मज़ा भी तुम दोनों ले सको - और हाँ साथ में सेक्स के साथ जुड़ी ज़िम्मेदारियाँ भी तुम दोनों पूरी तरह उठा सको।
छोटे कदम दूर तक जाते हैं
बेटा जी, तुम ना और यह बात मैं सभी लड़को को कहूँगी कि, तुम लोग लड़कियों को इज़ज़त दो। उनपर दबाव ना डालो। बॉय फ्रेंड के साथ-साथ तू उसका दोस्त भी बन और उसके मन और उसकी मर्ज़ी को समझ। हाँ, अपनी पसंद और अपनी मर्ज़ी भी उसको बता लेकिन उसकी भी तो सुन और समझ। और अगर तू यह कर पाया ना पुत्तर तो लम्बी रेस में फायदा तुझे ही होगा।
अधिकतर लड़के यह समझते हैं कि सेक्स का मतलब है पूरी तरह सेक्स करना - यानि अपना लिंग योनि में डालना! अरे पुत्तर, अपने साथी के साथ अपने समय का उपयोग कुछ प्यारे पल बिताने के लिए भी कर, और हाँ अगर तेरी गर्ल फ्रेंड ने कोई सीमा बना रखी है तो उसे लांग मत। चुम्बन, छूना, हाथ पकड़ना...जो कुछ भी उसके लिए कम्फर्टेबल हो, बस वही करने कि कोशिश कर।
क्या यह तूने पहले कभी सुना है ?
हाँ..हाँ...मैं जानती हूँ कि तू समझ रहा है जो मैं केह रही हूँ, प्यार में सौदा नहीं! इसलिए कोई ज़बरदस्ती, धमकी या विनती - इस मामले में ब्लैकमेल जैसे मानी जायेगी!
क्या तुझे पता है कि लड़के किस तरह के वाक्य बोलते हैं, लड़कियों को 'राज़ी' करने के लिए? शायद कुछ तूने सुने हों और कुछ यहाँ मैं बता रही हूँ। आशा करती हूँ कि तू इनका इस्तेमाल नहीं करेगा:
• "मेरे साथ सेक्स करो, नहीं तो मैं सबको यह बता दूंगा कि तुमने मेरे साथ सेक्स किया है"
• "मेरे साथ सेक्स करो नहीं तो हमारा रिश्ता ख़त्म!"
• " मेरे साथ सेक्स करो, नहीं तो मुझे अपने लिए किसी और को ढूंढना पड़ेगा"
• "मुझे सेक्स चाहिए, तुम्हे पता है कि बिना सेक्स के मेरी तबियत ठीक नहीं रहती"
• "अगर मुझे सेक्स ना मिले तो मुझे बहुत गुसा आता है, फिर बात में मुझे दोष ना देना"
• "सेक्स हमें और भी पास ले आएगा..."
...और अगर तू भी इस तरह कि बातें करेगा तो 'हम' से बहुत दूर चला जायेगा तेरा रिश्ता और तुम दोनों कभी एक अच्छे बराबरी वाले रिश्ते का मज़ा नहीं ले पाओगे। और फिर क्या पता यह रिस्ता आगे चले भी ना, फिर तो तू उसकी ज़िन्दगी में बस एक खट्टी-मीठी याद ही बनकर रह जायेगा ना!
तस्वीर में मॉडल का इस्तेमाल किया गया है।नाम बदल दिए गए हैं।
कोई सवाल? हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ उसे साझा करें या हमारे इनबॉक्स में पूछें। हम Instagram, YouTube और Twitter पे भी हैं!