शटरस्टॉक/yogendrasingh.in/तस्वीर में मॉडल का इस्तेमाल किया गया है।

मेरी फेसबुक प्रोफाइल पर नंगी तस्वीरें थी!

Submitted by Roli Mahajan on मंगल, 12/15/2015 - 10:49 पूर्वान्ह
अर्शिता फेसबुक या इन्टरनेट नियमित रूप से इस्तेमाल नहीं करती थी। लेकिन एक दिन कॉलेज से लौटते हुए उसकी एक दोस्त ने ऐसा मेसेज भेज जिससे अचानक उसकी ज़िन्दगी ने भयानक नया मोड़ ले लिया।

अर्शिता(परिवर्तित नाम) जम्मू की 19 वर्षीया स्टूडेंट है।

मैं इन्टरनेट पर बहुत ही कम रहती हूँ, शायद महीने में एक बार। मैं दिल्ली में एकाउंटेंसी का कोर्स कर रही थी। दिल्ली आने के 6 महीने बाद मैंने इन्टरनेट का प्रयोग करना शुरू किया था। हमने स्कूल में कंप्यूटर का प्रयोग करना अवश्य सीखा था लेकिन इन्टरनेट अलग बात थी, खासकर एक सरकारी स्कूल मेंI

पहली बार इन्टरनेट पर

उस समय इन्टरनेट का इतना प्रचलन नहीं था। हालाँकि हमारे टीचर्स हमें साइबर कैफ़े जाकर इन्टरनेट सीखने की हिदायत देते थे। वो अक्सर कहते थे," काट थोड़ी लेगा। कोशिश करो, सब समझ आ जायेगा। आजकल तो हर कोई फेसबुक/गूगल करता रहता है, तुम लोग भी सीखो।"

उनके बार बार बोलने पर मुझे भी लगा कि एक बार कोशिश करने में क्या हर्ज़ हैI घर के पास ही एक साइबर कैफ़े था और मैं अपने चचेरे भाई को लेकर वहां चली गयीI उसने मुझे कुछ टिप्स दिए और मैंने भी फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल बना डालीI फेसबुक पर मेरे परिवार और स्कूल के और भी लोग थे और  उन्हें देखकर मुझे बहुत अच्छा लगाI

पहला झटका

कुछ महीनो बाद मुझे एक दोस्त का मैसेज आया "अर्शिता यह तुमने अपनी फेसबुक प्रोफाइल को क्या किया है"? उस समय तो मैंने उस बात पर ध्यान नहीं दिया लेकिन लंच के बाद एक और मैसेज आयाI यह स्कूल की एक पुरानी दोस्त का था और वो कह रही थी कि "दिल्ली ने मुझे क्या बना दिया है, तुम्हारी चाल-ढाल कुछ ठीक नहीं लग रहीI अर्शिता, तुम्हे क्या हो गया है"?

मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा थाI मैं इसी उधेड़बुन मैं थी कि क्या हुआ होगा लेकिन यह तो सिर्फ शुरुआत थीI मेरे स्कूल की एक टीचर जो मेरे परिवार को बहुत अच्छी तरह से जानती थी ने मुझे फ़ोन किया और मेरे कुछ बोलने से पहले ही मुझे डांटना शुरू कर दियाई

यौन उत्पीड़न के बारे में और जाने

हतोत्साहित और परेशान

उन्हें पता था कि मुझे अच्छी शिक्षा देने के लिए मेरी माँ ने बहुत दुःख झेले हैंI मुझे आज भी उनके शब्द अंदर तक झकझोर कर देते हैंI "क्या इसीलिए तुम्हारी मम्मी ने इतनी मेहनत की है"?

मैं अपने आंसू नहीं रोक पा रही थी और मैंने उन्हें रोते-रोते बताया कि मैंने कुछ नहीं किया है और मुझे कुछ अंदाज़ा नहीं है कि क्या हो रहा है . उन्होंने मुझे डांटना बंद किया और मुझे मेरी फेसबुक प्रोफाइल देखने को कहाI

मैं उसी बदहवासी की हालत में निकटतम साइबर कैफ़े में गयी और अपनी फेसबुक प्रोफाइल खोलीI लेकिन यह क्या? किसी ने शायद मेरा पासवर्ड बदल दिया था क्यूंकि मैं अपना अकाउंट ही नहीं खोल पा रही थीI दूकान के मालिक ने भी कोशिश करी लेकिन वो भी असफल रहाI मैंने फिर अपने चचेरे भाई को फ़ोन किया जिसने मेरा अकाउंट खोला था लेकिन उसकी कोशिश भी नाकामयाब रहीI

दुखी और निराश

उसने मुझे कहा कि घबराने की कोई बात नहीं क्यूंकि वो मेरा पासवर्ड रिसेट कर सकता है I मैं बहुत परेशान थी क्यूंकि मुझे विश्वास था कि किसी ने मेरी प्रोफाइल का दुरूपयोग किया है I मुझे यह भी डर था कि कहीं मेरी टीचर मेरे माँ को यह सब ना बता देI लेकिन मैं इंतज़ार करने के अलावा कुछ नहीं कर सकती थी I

पासवर्ड रिसेट के बाद जब मैंने अपनी प्रोफाइल देखी तो मेरे होश उड़ गयेI मेरे अकाउंट मैं पोर्नोग्राफिक वीडियो थे जहाँ लोग एक दुसरे के साथ सेक्स कर रहे थे और लड़कियों की नग्न तस्वीरें भी थीI एक नग्न तस्वीर में लड़की का चेहरा मेरी एक पुरानी तस्वीर के साथ बदल दिया गया थाI यह सब एक दुःस्वप्न जैसा थाI

मेरे भाई ने कहा कि मुझे यह अकाउंट बंद कर देना चाहिएI हमें कभी यह नहीं पता चल पाया कि इसके पीछे कौन थाI मुझे लगता है कि शायद किसी सार्वजनिक स्थान पर कंप्यूटर इस्तेमाल करने के बाद मैं लॉग-आउट करना भूल गई थी और किसी ने उस बात का भरपूर फायदा उठायाI मेरे भाई ने मुझे सलाह दी कि मुझे अपना पासवर्ड किसी को नहीं बताना और उसे बार बार बदलना भी चाहिएI

तस्वीर में मॉडल का इस्तेमाल किया गया है। नाम बदल दिए गए हैं।  

क्या आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है? अपने अनुभव नीचे टिप्पणी कर के या  हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ उसे साझा करें या हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें। हम Instagram, YouTube  और Twitter पे भी हैं!