आपको कॉलेज के किसी लड़के के ऊपर क्रश हो गया है, या यूँ कहे कि उसके प्रति आकर्षण पैदा हो गया है। आपको आजकल कॉलेज जाना अच्छा लगने लगा हैI हाँ, यह बात और है कि लेक्चर के दौरान आपका ध्यान कहीं और होता है। आपको अपने बॉयफ्रेंड के साथ 5 साल हो चुके हैं और आप दरअसल अपने इस नए आकर्षण के बारे में कुछ करना नही चाहती लेकिन फिर भी आपके मन में अपराध बोध का भाव है।
शोधकर्ता क्रश को ऐसा शारीरिक या रोमानी आकर्षण मानते हैं जिसका दरअसल कोई मुकाम नही होता। किशोरावस्था में आप ऐसे बहुत से आकर्षण से गुजरते ही हैं और इसलिए शोधकर्ता अब वयस्कों पर ध्यान लगा रहे हैं।
आकर्षण सामान्य है
हाल में हुई रिसर्च दर्शाती है कि वयस्क भी इस आकर्षण से अछूते नही हैं- वो भी जो गंभीर रिश्ते में हैं।
"मेरे ख्याल से इस तरह का आकर्षण सामान्य बात है," शोधकर्ता चारलीन बेलू ने साइंटिफिक स्टडी ऑफ सेक्सुअलिटी की वार्षिक मीटिंग के दौरान लव मैटर्स को बताया। बेलु का कहना था कि एक अध्ययन के अनुसार रिश्ते में रहकर भी 70 प्रतिशत महिलाओं को किसी और पुरुष के प्रति आकर्षण होता हैI
लेकिन यह उनके रिश्ते के बारे में क्या दर्शाता है? और क्या इस तरह का आकर्षण गलत है? इस सवाल का जवाब जानने की उत्सुकता के चलते बेलू ने 150 विषमलिंगी महिलाओं को लेकर एक सर्वे किया। ये सभी महिलाएं दीर्घकालिक या गंभीर रिश्ते में थीं। इन महिलाओं से उनके रिश्तों और दूसरे पुरुषों के प्रति आकर्षण को लेकर सवाल पूछे गए।
रोमांचक!
अधिकतर मामलों में महिलाओं को आसपास के व्यक्ति के प्रति आकर्षण होता है जैसे कि आफिस का कोई सहकर्मी।
'उसके सामने जाना उनके लिए रोमांच का कारण बन जाता है। और इसी वजह से वो खुद का और अधिक ख्याल रखती हैं, जैसे कि कपड़े और मेकअप इत्यादि ताकि वो सामान्य से बेहतर दिख सकें। '
दोषरहित?
बहुत सी माहिलाओं के लिए आकर्षण एक सकारात्मक अनुभव रहा, कम से कम उसका एक अध्यायI लेकिन कुछ को दूसरे किसी व्यक्ति के प्रति अपने इस आकर्षण को लेकर अपराध बोध का भाव भी हुआI 70 प्रतिशत महिलाओं ने इस संबंध में अपने साथी को कुछ नहीं बतायाI 'ना बताने के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं थीI इसलिए नहीं बताया कि इस आकर्षण का कोई अर्थ नहीं था? या इसलिए कि इसका कोई अर्थ ज़रूर था?'
यह ऐसे कुछ सवाल हैं जिनका जवाब बेलू की रिसर्च नहीं दे सकीI किंतु उनके अध्ययन से ये ज़रुर लगता है कि कुछ महिलाओं के लिए इस तरह का आकर्षण ना केवल दोषरहित होता है, बल्कि उनके लिए ये एक रोमांचक अनुभव भी हैI 5 में से 4 महिलाएं इस आकर्षण को आगे बढ़ाने की इच्छुक नहीं थीं.
लेकिन... 18 प्रतिशत महिलाओं ने माना कि यदि संभव हो तो वो उस व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहेंगीI 17 प्रतिशत ने कहा कि उस व्यक्ति के लिए वो अपने साथी को छोड़ने के बारे में सोच सकती हैंI
जटिल रिश्ते
तो क्या यह महिलाएं पहले से एक जटिल रिश्ते में थी जिससे कि वो किसी और के प्रति आकर्षित हो गयी हैं? या किसी और के प्रति आकर्षण होने की वजह से उनके रिश्ते में जटिलताएं उत्पन्न हो गयी? एक बार फ़िर, इन सवालों के जवाब बेनु के पास नहीं थेI
तो हम क्या निष्कर्ष निकाल सकते हैं? अगर किसी और के प्रति आकर्षण होने से आपके जीवन में थोड़ा रोमांच पैदा हो रहा है लेकिन इतना नहीं कि उससे आपके साथी के प्रति आपके रिश्ते में थोड़ा भी असर पड़ रहा है तो आपको इस बारे में परेशान होने की कोई ज़रुरत नहीं है- ऐसा होना सामान्य है और आप जैसे और भी लोग हैं! लेकिन अगर आप अपने इस नए क्रश को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो शायद आपको अपने वर्तमान साथी और उसके साथ के रिश्ते के बारे में गौर करना चाहिएI शायद इस रिश्ते को सुधारने या ख़त्म करने का समय निकट हैI
सन्दर्भ:
- “आई हैव गोट अ क्रश ऑन यू…बट यू आर नॉट माइन” प्रेसेंटेड एट 2016 सोसाइटी फॉर द साइंटिफिक स्टडी ऑफ़ सेक्शुअलिटी (एसएसएसएस) एनुअल मीटिंग
- इंटरव्यू विद चारलीन बेलू
क्या आपका साथी आपको धोखा दे रहा है? यह जानकर आपको कैसा लगेगा कि आपका साथी का किसी और के ऊपर क्रश है? अपने विचार फेसबुक के ज़रिये हमसे साझा करें या हमारे फोरम जस्ट पूछो का हिस्सा बनेंI