Auntyji
Love Matters

मैं अपने बॉयफ्रेंड से क्यों इतना लड़ती हूँ?

द्वारा Auntyji जुलाई 27, 06:25 बजे
आंटी जी मैं अक्सर अपने बॉयफ्रेंड का दिल दुखा देती हूँ और बाद में इस बात का मुझे बहुत बुरा लगता हैI वो बहुत अच्छा है और मैं ही छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करती रहती हूँI क्या मैं बुरी हूँ? जॉय (21), पुणेI

आंटी जी कहती हैं.... हाँ हो सकता है कि तुम धीरे -धीरे उस ओर बढ़ चली हो कि और लोग तुमसे दूर भागने लगेI कम से कम तुम्हारा बॉयफ्रेंड तो ज़रूर यह सोचना शुरू कर देगाI लेकिन यह सवाल तुम्हारे मन में आया कहाँ से? चलो पता करते हैं कि ऐसा तुम क्यों सोच रही होI

उम्मीदें पूरी नहीं हो रही?

इस बात में तो कोई शक़ नहीं कि हम उन्ही लोगों के दिलों को ठेस पहुंचाते हैं जिन्हें हम सबसे ज़्यादा प्यार करते हैंI लेकिन क्यों? ऐसा इसलिए कि उनसे हम बहुत ज़्यादा उम्मीद रखते हैंI हम चाहते हैं कि यह लोग हर कसौटी पर खरे उतरे, चाहे हम इनसे कैसा भी बर्ताव करेंI

अब हैं ना यह एक पहेली? मैं तो यह भी मानती हूँ कि जो लोग यह कहते हैं कि उन्हें किसी से कोई उम्मीद नहीं होती वो सपनो की दुनिया में जी रहे होते हैंI हम मुंह से कहे या ना कहे लेकिन हमें हर एक से कुछ ना कुछ उम्मीद ज़रूर होती हैI ऐसे ही तो रिश्ते बनते और चलते हैंI

आप जितना किसी के करीब होते जाते हैं आपकी उनसे उतनी ही उम्मीदें बढ़ती जाती हैंI और यही परेशानी की जड़ बनता हैI जब किसी को लेकर अपनी उम्मीदें सांतवें आसमान पर पहुंच दोगी तो कभी ना कभी वो ज़मीन पर गिरेंगी ना, और तब सबसे ज़्यादा ठेस तुम्हे ही पहुंचेगीI तो बेटा अपनी उम्मीदों पर थोड़ी लगाम कसनी सीखो!

या तो गुस्सा भूल जाओ या उसे भूल जाओ

माना कि तेरा बॉयफ्रेंड अभी तुझे अच्छे से समझता है पर वो भी बेचारा कब तक तुझे झेलता रहेगा? इसकी एक और वजह यह भी हो सकती है और वो यह कि तू यह सब इसलिए कर पाती है क्योंकि वो तुझे यह करने दे रहा हैI ज़रा सोचो जॉय कि आज तेरी जगह वो यहाँ यह सवाल पूछ रहा होता कि मेरी गर्लफ्रेंड मुझे बहुत तंग करती है और हमेशा मुझे नीचा दिखाती हैI मुझे क्या करना चाहिए?

तुझे क्या लगता है मैं उसे क्या सलाह देती? यही ना कि छड्ड पुत्तर जान देI यह कुड़ी तेरे लायक नहीं हैI और जॉय इन हालातों में तू सच में उसके लायक नहीं हैI सिर्फ इसलिए कि वो तुझे अपनी मनमानी करने देता है तो इसका यह मतलब नहीं कि तू उसके सर पर ही बैठ के नाचना शुरू कर देI

बेचारे की भलाई को कमज़ोरी ना समझोI तूने वो गाना सुना है पुत्तर? "तुम चले जाओगे तो सोचेंगे, हमने क्या खोया हमने क्या पाया..."

मदद पास में ही है

जॉय मुझे तेरी एक बात बहुत अच्छी लगी कि अपने बॉयफ्रेंड को ठेस पहुंचाने के बाद तुझे भी बहुत बुरा लगता हैI इसका मतलब है कि तुझे अपनी गलती का एहसास है और तू उसके लिए माफ़ी भी मांग लेती हैI अगर तुझे सच में इतना बुरा लगता है तो तुझे कोशिश करनी चाहिए कि ऐसा ना होI अगली बार जब भी तुझे गुस्सा आये तू कोशिश करना कि अपनी भावनाओं को काबू में रख पाओI इस बात पर भी खास ध्यान देना कि उस गुस्से की हालत में तुझसे उसके लिए कुछ बुरा भला ना निकल जाएI

जैसे ही तुम्हें लगे कि तुम्हारा पारा बढ़ रहा है, एक गहरी सांस ले लोI ऐसे में तेरी सबसे ज़्यादा मदद तेरा बॉयफ्रेंड ही करेगाI इस प्यार भरे सफ़र में उसका हाथ कभी मत छोड़नाI

उसे बोलो कि वो तेरी मदद करेI उसे बता दो कि जब भी उसे लगे कि तेरा गुस्सा बढ़ रहा तो वो कमरे से बाहर जा सकता है, अपने हैडफ़ोन लगा सकता है या फ़िर उस बातचीत वही खत्म कर सकता हैI

उससे पूछो कि उसे किस बात का बुरा लगता हैI हो सकता है उसको तेरी कही हुई कुछ बातें अच्छी ना लगती हो, बस कोशिश करो कि तुम वो सब ना कहोI कई बार बीच-बचाव करने से भी गुस्सा शांत हो जाता हैI

आदत बदलो

एक बार एक लड़की ने वो सारी बातें कागज़ पर लिखी जिनसे उसके बॉयफ्रेंड को ठेस पहुँचती थीI उस सूची में यह सब था जैसे: शक्ल बनाना, आँखें चढ़ाना, मौखिक या गैर मौखिक रूप में उसका मज़ाक उड़ाना, उसकी आलोचना करना, टीका टिपण्णी करना, ताने देना और उसकी तुलना औरों से करनाI यह सब लिखने के बाद उसे विश्वास ही नहीं हुआ कि वो अपने बॉयफ्रेंड को इतना तंग करती हैI शायद तुझे भी ऐसी एक सूची बनानी चाहिएI

मैं समझ सकती हूँ कि अपने आपको बदलना बहुत मुश्किल होता है खासकर तब जब आपको किसी चीज़ की आदत पड़ चुकी होI लेकिन बेटा प्लीज़ कोशिश करI मैं यह इसलिए कह रही हूँ क्योंकि मुझे नहीं लगता कि तू इतनी बुरी है और मुझे यह भी नहीं लगता कि तेरा बॉयफ्रेंड ऐसे बर्ताव के लायक हैI

क्या आप और आपके साथी एक दूसरे के गलत तरीके से पेश आते हो? आप अपनी चिंताएं और सवाल हमसे फेसबुक के ज़रिये या नीचे टिपण्णी करके पूछ सकते हैंI या फ़िर हमारे फोरम जस्ट पूछो का हिस्सा बन सकते हैंI

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>