Auntyji
Love Matters

मेरी गर्लफ्रेंड इतनी अच्छी है कि मुझे घबराहट होती है

द्वारा Auntyji जुलाई 26, 01:19 बजे
आंटी जी मेरी गर्लफ्रेंड हर काम में अच्छी हैI मुझे लगता है कि मैं उसके काबिल नहीं हूँI मुझे क्या करना चाहिए? मैं यह रिश्ता ख़त्म नहीं करना चाहताI सतेंदर (26), अम्बाला

आंटी जी कहती हैं...हाहाहाहा तो तू अपने आपको उससे छोटा समझता है, हैं ना पुत्तर? मतलब लड़की आगे आगे और तू पीछे पीछेI

गिरेबान में झाँक

पुत्तर पहले तू अपने अंदर झाँक कर देख कि तुझे कौनसी बात परेशान कर रही है? कहीं ऐसा तो नहीं कि तेरे अंदर कुछ ऐसा चल रहा है "भाई मर्द तो मैं हूँ, यह मुझसे बेहतर कैसे हो सकती है? महिलाएं को तो पुरुषों से कम ही होना चाहिए"

और अगर ऐसा है तो किसी दिमागी डॉक्टर के पास जाकर अपना इलाज करवाI क्यूंकि बेटा वो दिन गए, अब तो बराबरी का ज़माना हैI

तेरी हीरोइन, हीरो है

अब दूसरे पहलु पर नज़र डालते हैंI तो इस रिश्ते की स्टार वो है, तो क्या हो गया भाई? उसका स्टार तो तू है ना पुत्तर और वो ज़्यादा महत्त्वपूर्ण हैI तो रहने दे उसे स्टार, तुझे तो इसमें खुश होना चाहिए कि तुझे इतनी अच्छी लड़की मिलीI

जब रिश्तों में दोनों ही बराबर हो तो इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि कौन ज़्यादा ख़ास है, फ़र्क़ इस बात से पड़ता है कि तुम दोनों एक दूसरे के लिए कितने ख़ास होI एक दूसरे की सफलता के बारे में क्या सोचते हो? कैसे एक की कामयाबी से दूसरे को ख़ुशी मिलती है? हाँ कि ना?

दूसरो से तुलना मत कर

लेकिन मैं यह भी समझती हूँ कि तू क्या कहना चाह रहा हैI अगर वो सच में इतनी काबिल है तो ऐसे ख्याल आ सकते हैंI पर इसका यह मतलब नहीं कि तू अपनी तुलना औरों से करना शुरू कर देगा, खासकर उस व्यक्ति से जिसे तू प्यार करता है और जो तुझे प्यार करता हैI मुझे पूरा विश्वास है कि तू एक अच्छा, पढ़ा-लिखा और ईमानदार इंसान है जो उतना ही काबिल है जितनी उसकी गर्लफ्रेंड तो फ़िर अपनी काबलियत पर क्यों शक करनाI

तुझे अपनी तुलना किसी से भी करने की ज़रूरत नहीं हैI तुझमें अपने अंदर मौजूद खूबियों के बारे में सोचना चाहिएI और उनमे से एक हो सकती है कि तू अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर ज़रा भी आशंकित नहीं है! और मैं तुझे बता रही हूँ कि यह एक सच्चे बन्दे की निशानी है- यह हुई मर्दों वाली बात! वो कहते हैं ना- सीना ठोक कर बोल, "वो मेरी गर्लफ्रेंड हैं"

बदलाव ज़रूरी हैं

एक बात और, और यह सब पर लागू होती है पुत्तरI कई बार जब हम एक रिश्ते में होते हैं तो अपने आप को ही भूल जाते हैंI हम भूल जाते हैं कि बाज़ी अभी ख़त्म नहीं हुई हैI अभी तो पार्टी शुरू हुई है! अपने रिश्ते को बरकरार रखने और फ्रेश रखने के लिए यह आवश्यक है कि आप अपने में हमेशा सुधार करते रहेI हमेशा किसी नयी चीज़ में दिलचस्पी बनाये रखें और अपने आपको तराशते रहेंI

तो सबसे पहले एक काम करI वो चीज़े जो पीछे छूट गयी हैं लेकिन तुझे उन्हें करने में मज़ा आता थाI अगर ऐसा कुछ नहीं है तो ऐसा कुछ ढूंढI सबसे ज़रूरी बात यह है कि फ़ालतू बातों में टाइम बर्बाद  करना बिलकुल बंद कर देI उसे खूब प्यार और इज़्ज़त दे और इस रिश्ते और अपनी ज़िन्दगी में जोश की कोई कमी ना आने देI

प्यार के साइड इफेक्ट्स

तो तुझे किस बात का डर है? वो इतनी अच्छी है कि वो तुझे किसी और के लिए छोड़ देगी? या उससे पहले तू ही उसे छोड़ देना चाहता है? ओये खोतेया अगर हमसे कभी एक्सीडेंट हो जाए तो हम गाड़ी चलाना छोड़ देते हैं? नहीं ना? तो इसी तरह हमें अपने साथी को सिर्फ इसलिए नहीं छोड़ देना चाहिए क्यूंकि हमें डर है कि वो हमेंं छोड़ देगा या ठुकरा देगाI यह तो बेटा प्यार का ऐसा साइड इफ़ेक्ट है जो किसी के भी साथ कभी भी हो सकता हैI

लेख पहली बार 16 फरवरी, 2016 को प्रकाशित हुआ था।

*गोपनीयता बनाये रखने के लिए नाम बदल दिए गये हैं और तस्वीर में मॉडल का इस्तेमाल किया गया है।

 कोई परेशानी? हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ उसे साझा करें। यदि आपके पास कोई विशिष्ट प्रश्न है, तो कृपया हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें।

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>