Auntyji Love Matters
Love Matters

मेरा बॉय फ्रेंड मुझे ब्लैकमेल करता है...

द्वारा Auntyji जुलाई 11, 02:21 बजे
मेरा बॉयफ्रेंड मुझ पर कुछ ज़ोर चलाने की कोशिश करता है। यदि मैँ वो ना करना चाहूँ जो कि वो चाहता है तो वो मुझे इमोशनल ब्लैकमेल करने लगता है।

मुझे लगता है कि यह ज़्यादा बड़ी समस्या नहीँ है, लेकिन फिर भी मैं आपकी राय लेना चाहती हूँ। दीपिका(24) बंगलोर।

आंटी जी कहती हैं..."यह बड़ी समस्या नहीँ है?" यह फैसला किसने लिया? 'कुछ ज़ोर' का क्या मतलब  है? चलो देखते हैं...

"वो तुझ पर 'कुछ' ज़ोर चलाता है।" इसका क्या मतलब है बेटा?  तू कह रही है कि वो तुझे ब्लैकमेल भी करता है और तुझे लगता है कि यह 'कुछ ज़ोर' चलाने जैसा है? तुझे ये जोर चलाने वाली बात सही तरीके से कब समझ आयेगी? जब वो तुझ पर हाथ उठाएगा? और वो भी कुछ ऐसा करने के लिए जो उसके हिसाब से तुझे नहीँ करना चाहिए। क्या तू इस दिन का इंतजार कर रही है बेटा?

एक बात ध्यान से समझ लेँ- ब्लैकमेल, नीचा दिखाना, शक करना, यह सब साफ़ तौर पर प्रताड़ना के उदाहरण हैं।

सच पर पर्दा

वैसे बेटा तुम लडकियाँ ये सब क्योँ करती हो? तुम ऐसा क्यूँ कर रही हो दीपिका? क्यूँ सब लडकियाँ इस तरह के सच पर हमेशा पर्दा डालती रहती हैं और इस तरह व्यवहार को सामान्य साबित करने की कोशिश मेँ लगी रहती हैं।

पुत्तर इस गलतफहमी मेँ मत रहना की प्रताड़ना सिर्फ शारीरिक होती है या  हिंसा का मतलब केवल शारीरक मारपीट है।

एक और कड़वा सच ये है की महिलाएं अक्सर अपने आसपास के इस खतरे को पहचानने से इनकार करती रहती हैं, और अपने साथी की हरकतों पर पर्दा डालने की कोशिश करती हैं। "देखो कितना प्यार करता है मुझसे, उसे मेरा किसी और लड़के से बात करना तक बर्दाश्त नहीं है!" कुड़िये, ये कोई खुश होने की बात नहीं है।

चिकनी चुपड़ी बातें

महिलाएं अक्सर इस तरह के बर्ताव को मर्दानगी और प्यार का प्रदर्शन समझ लेती हैं। "बॉयफ्रेंड होने का फायदा ही क्या अगर वो अपना होने का होने का हक़ न जताए तो।" लेकिन तुम्हे पता भी नहीं चलेगा कि कब ये प्यार भरा हक़ जताना, क्रूरता से  भरा फंदा बन गया!

बेटा ये सच है कि जिंदगी तुम्हारी है और कुछ भी करने का तुम्हें पूरा अधिकार है। जो चाहो पहनो, जो चाहो कहो और जिसके साथ तुम मिलना चाहो उससे मिलो। क्यों? लेकिन इस तरह की छोटी बड़ी बातोँ को लेकर अपने साथी को वो सब करने के लिए मजबूर करना जो वो नहीँ करना चाहते, यह प्यार का उदाहरण नहीँ है। और इस पर चांदी की वर्क लगाकर इसे प्रस्तुत मत करो।

यह लेख हमारे अभियान #BearNoMore का हिस्सा है। 

Stand up against abuse

जाने दो

और अंत में बेटा, यह स्वीकार करना हमेशा बहुत कठिन होता है कि कोई व्यक्ति जो आपसे इतना प्यार करने का दावा करता है वह आपको उस हद तक चोट पहुंचा सकता है और नुकसान पहुंचा सकता है जिसकी आप कभी कल्पना भी नहीं कर सकते। इसलिए हम छिपते रहते हैं। ऐसा मत करो, बेटा दीपिका।

और आप सभी लड़कियां, और सज्जनों भी, इस कंट्रोलिंग व्यवहार को प्यार मत समझो ... यह सब हिंसा है और ऐसे इंसान के साथ एक दिन और बर्बाद मत करो। उसको अपनी लाइफ से जाने दो प्लीज! और जहां तक ​​प्यार की बात है, यह किसी दिन जल्द ही आएगा, उपहार में लिपटे, शायद भूरे रंग के बैग में... बस सुनिश्चित करें कि आप उस बॉक्स को दूर न रखें।

और दीपिका, आप जानते हैं कि आपके पास बेटा करने के लिए घर की कुछ सफाई है। बॉयफ्रेंड, *&^% पे बेच दे!

लेखक की गोपनीयता की रक्षा के लिए, तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति एक मॉडल है।

क्या आपका पार्टनर आपकी तरफ कंट्रोल कर रहा है? पता नहीं कि क्या करना है? हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ उसे साझा करें या हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें। हम Instagram, YouTube  और Twitter पे भी हैं!

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>