आप समुन्दर के किनारे अपने दोस्तों के साथ मटरगश्ती के मूड में हैं। इसी दौरान आप अपनी एक सेक्सी फ़ोटो इंस्टाग्राम पर डालते हैं। इससे पहले आप घर पहुंचे उसे 50 से ज़्यादा लोगों द्वारा पसंद किया जा चुका है जिसमें से अधिकतर लड़के हैं। लेकिन उन लाइक्स में आपका बॉयफ्रेंड का लाइक नदारद है।
आपको थोड़ा अजीब लगता है और आप उसे फ़ोन करते हैं। पता चलता है कि जनाब ने फोटो देख ली है और दूसरे लड़को ने जो टिप्पणियां की हैं वो पढ़ भी ली है I उसने यह छुपाने की भरपूर कोशिश ज़रूर की लेकिन यह साफ़ था कि उसे जलन हो रही हैI वो जानना चाहता था कि वो लड़के कौन है लेकिन आपको उन्हें हर बात बतानी अनुचित लगती है, बस लड़ाई होने को अब कौन टाल सकता थाI
कुछ जाना पहचाना सा लगता है ना? हाल ही में अमरीका में की गयी एक रिसर्च से पता चला है कि जलन, लड़ाई-झगडे और इंस्टाग्राम पर सेल्फ़ी पोस्ट करने में कोई ना कोई कड़ी तो हैI
जलन
शोधकर्ताओं ने 18 से 62 साल के 420 ऐसे लोगों को ऑनलाइन प्रश्नावली भरने को कहा जो इंस्टाग्राम पर सक्रिय थेI शोधकर्ता यह जानना चाहते थे कि वो लोग कितनी बार इन्स्टाग्राम पर अपनी सेल्फ़ी अपलोड करते थेI वो यह भी जानना चाहते थे कि क्या बेहतर दिखने वाले लोग ज़्यादा फोटो लगाते थे और उसका उनके रिश्ते पर क्या असर पड़ता थाI
परिणामों से पता चला कि इससे आपके रिश्ते पर संकट के बदल मंडरा सकते हैंI आप जितनी ज़्यादा पिक्चर डालेंगे आपको उतने ज़्यादा टिप्पणियाँ और लाइक्स मिलेंगे और उससे आपके अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड से उतने ही ज़्यादा झगडे होंगेI शोधकर्ताओं की माने तो यह तब होता है जब आपका साथी आपकी हरकतों पर नज़र रखने हेतु आपकी प्रोफाइल की जांच करना शुरू कर देता हैI और इसमें तो कोई शक ही नहीं है कि जो उन्हें नज़र आएगा उससे उन्हें जलन ही होगीI
जितने लाइक्स उतनी लड़ाई
ऑनलाइन पीछा करना, जलन और इन सबसे उत्पन्न होने वाले मतभेदों की वजह से ज़्यादा सेल्फ़ी अपलोड करने वालों के रिश्तों में खटास आ सकती है I नतीजों ने दर्शाया कि सबसे ज़्यादा सेल्फ़ी अपलोड करने वाले लोगों के साथ धोखा होने या रिश्ता टूटने की संभावना सबसे अधिक होती हैI
अध्ययन से यह भी पता चला कि आप दिखने में जितने अच्छे होंगे आप उतनी ही सेल्फ़ी लगाएंगेI निस्संदेह कभी-कभार दो-चार फोटो लगा लेने में कोई हर्ज नहीं लेकिन अगर आप एक रूमानी रिश्ते में हैं तो शायद कम ही बेहतर हैI
स्त्रोत: इंस्टाग्राम अनफ़िल्टर्ड: एक्सप्लोरिंग अस्सोसिएशंस ऑफ़ बॉडी इमेज सैटिस्फैक्शन, इंस्टाग्राम #सेल्फ़ी पोस्टिंग, एंड नेगेटिव रोमांटिक रिलेशनशिप ऑउटकम्स, रिजवे जेएल, क्लेटन आरबी
यह लेख पहली बार 20 फरवरी, 2016 को प्रकाशित हुआ था। तस्वीर में मौजूद व्यक्ति एक मॉडल है।