आंटी जी कहती हैं.. ओह्हो अतीक बेटा क्या यह कोई बैंक अकाउंट हैं जिसमें ज़रुरत पड़ने पर पैसे जमा कर रहा है? ओए नहीं ओए पुत्तरI
बचत खाता
तो बेटा जी कहाँ से मिली यह जानकारी आपको? क्या किसी ने तुझसे कहा कि बीवी को गर्भवती करने के लिए वीर्य को बचा कर रखना पड़ता है? बेटा बचत धन की करते हैं, वीर्य और शुक्राणुओं की नहीं!
तो शुरू से शुरुआत करते हैं प्रेगनेंसीI शायद बार-बार और अलग-अलग तारीके से सेक्स करने का यह सबसे वैध कारण होगाI जैसा कि तुझे पता ही होगा कि सेक्स के बाद जो वीर्य निकलता है उसके अंदर, कई और चीज़ों के साथ-साथ शुक्राणु भी होते हैं और यही शुक्राणु किसी को गर्भवती करने के लिए सबसे ज़रूरी होते हैंI
अधिकता नहीं उत्तमता
अच्छी खबर यह है कि है हमें ज़्यादा कि नहीं अच्छे की ज़रुरत हैI यानि कि तेरे शुक्राणुओं को अच्छा तैराक बनना पड़ेगाI उन्हें तेरी पत्नी के गर्भाशय से निकले अंडे से मिलने के लिए रेस लगानी पड़ेगीI मतलब उनमे आगे बढ़ने की चाह होनी चाहिएI
अब इसके लिए हमे उन सारे शुक्राणुओं की ज़रुरत नहीं है I हमें तो सिर्फ थोड़े से ही चाहिए होते हैं जिनमे खूब काबलियत हो, जैसा कि हमने ऊपर बताया हैI
अतीक पुत्तर इस बात की चिंता मत कर कि कितना निकला, कैसा निकला और किस रंग का निकलाI वीर्य को देखकर यह नहीं कहा जा सकता कि इसके अंदर की सामग्री कैसी निकलेगीI यह तो समय ही बताएगा, तब तक तुम दोनों एक दुसरे की तारीखें मिला लोI
सबसे पहले उसके पीरियड्स की तारीख पता करो। बेहतर होगा अगर उसका मासिक चक्र हर महीने एक ही तारिख के आसपास आता हो। तीन से छ: महीने तक इस पर नज़र रखो क्योंकि अगर एक बार यह सुनिश्चित हो जाए तो तेरे लिए यह जानना आसान हो जाएगा की तेरी पत्नी कौनसे दिनों में सबसे ज़्यादा उर्वर होती है। बिलकुल सुनिश्चित करना तो मुश्किल है, लेकिन हाँ कम से कम एक अंदाजा तो मिल ही जाएगाI
तुम लोग कहीं गर्भनिरोधक गोलियों या कॉपर टी का इस्तेमाल तो नहीं कर रहे हो? घबराने की कोई बात नहीं है सिर्फ इसीलिए पुछा क्यूंकि कई बार इनके लम्बे इस्तेमाल से दोबारा उर्वर होने में थोड़ा समय लग सकता हैI
सेक्स बार-बार
सौ बात की एक बात, बचा कर करना क्या है? उसकी उर्वरता के दिनों में जितना हो सके उतनी बार सेक्स करो, बस इस बात का ध्यान रखना कि स्खलन योनि के अंदर होI क्या पता किस बार में हीरो निकल आये?
इसके अलावा कुछ और सोचने की ज़रुरत नहीं हैI खुश रहो, अच्छा खाओ, एक दुसरे को जी भर कर प्यार करो और अपने बच्चे पैदा करने की इस पूरी प्रक्रिया को भरपूर एन्जॉय करोI चिंता करने की कोई ज़रुरत नही है बेटेI ना खुद करो, ना उसे करने दो, और ना ही तेरे सास-ससुर और पड़ोसियों कोI सब लोग बस चिल करो!
बेटा कभी-कभी गर्भधारण में समय लग सकता है और इसमें इतना सोचने वाली कोई बात नहीं हैI अगर कोशिश करते हुए 18 महीने से अधिक समय हो गया हो तो डॉक्टर को दिखाने की ज़रुरत है, अन्यथा नहींI उससे पहले बिलकुल भी घबराने की ज़रुरत नहींI आयेगा आने वाला...आयेगा, आएगा..
लेखिका की गोपनीयता बनाए रखने के लिए, तस्वीर में एक मॉडल का इस्तेमाल किया गया हैI
वीर्य, स्खलन और गर्भावस्था को लेकर क्या आपके मन में कोई सवाल है? हमारे फोरम जस्ट पूछो में हो रही चर्चा का हिस्सा बने या हमसे फेसबुक के ज़रिये संपर्क करेंI