अब हमारी सेक्स लाइफ वाकई में इतनी रोमांचक नहीं है जितनी हमारे रिश्ते की शुरुवात में थी, लेकिन यह कोई बहाना तो नहीं बन सकता ना। उसकी यह दोनों हरकतें (पोर्न देखना और हस्तमैथुन करना) मुझे अनचाहा महसूस कराती हैं.... ..और मुझे यह भी लगता है की वो मुझे धोखा दे रहा है। ऋचा मेहरा, बंगलोर
आंटी जी कहती हैं...ऋचा पुत्तर, मैं समझ सकती हूँ की तेरे दिमाग में यह सब लेकर क्या-क्या चल रहा होगा। अपने साथी के बारे में कोई 'गन्दा' रहस्य जानना आसान नहीं होता।
लेकिन कोशिश करते हैं की हम कोई गलत बात ना कहें इस बारे में। चल मेरे आंटी जी स्टाइल में ये करते हैं: अपने लिए रूह अफज़ा का ठंडा ग्लास बना और मूड शांत कर. ठन्डे दिमाग के साथ शुरुवात करते हैं।
जैसा की मैं समझ पा रही हूँ, तेरी दो परेशानियाँ हैं. चल, सबसे पहले ये पता लगते हैं की तुझे दोनों में से क्या चीज़ ज़्यादा सता रही है। पोर्न या हस्तमैथुन? जितना मैं समझती हूँ, ये दोनों ही प्रक्रियाएं समाज की नज़रों में बहुत ख़राब मानी जाती हैं, लेकिन यही चीज़ें उचित भी मान ली जाती हैं अगर सभी बालिक लोग इसे अपनी अनुमति दे दें।
दिमाग खोलो पुत्तर
मुझे ऐसा लगता है की तुझे तेरे बॉय फ्रेंड के हस्तमैथुन करने से ज़्यादा उसके पोर्न देखने से परेशानी है। हस्तमैथुन एक सामान्य सर्वयापी चीज़ है। लेकिन अगर तुम्हे उसके 'स्वयं सुख और आनंद' से परेशानी है तो तुझे यह बात उसे साफ़ साफ़ खुलकर बता देनी चाहिए। अपने आप तक इस बात को रखने से तेरी परेशानी ख़त्म नहीं होगी।
हाँ तो, अपना दिमाग खोल पुत्तर! हस्तमैथुन नोर्मल है, प्राकर्तिक है और बिलकुल शरीर को नुक्सान नहीं पहुचाता। सच कहूँ तो, इस मस्ती भरी प्रक्रिया मैं तू भी उसका साथ दे सकती है! कुछ नया महसूस करो!
तो जब की हस्तमैथुन इस संसार का अंत नहीं, मैं मानती हूँ की छुपकर पोर्न देखना एक सफल रिश्ते की पहचान शायद नहीं। जैसा की मैं पहले कह चुकी हूँ, बिस्तर के मामलों में, सब कुछ खुल देना, एक अच्छे रिश्ते की पहचान है।
तो तेरे बॉय फ्रेंड के छुपकर पोर्न देखने की हरकत को आंटी जी कतई सही नहीं बोलेंगी। लेकिन यह फिर भी एक ऐसा मुद्दा है जो कुछ भावनात्मक बातों से बाहर निकाला जा सकता है।
बैठ और बात कर
तो मेरी प्यारी ऋचा पुत्तर, तुझे अपने बॉय फ्रेंड के साथ बैठकर, तसल्ली से बात करनी पड़ेगी। बस, इस बात को लेकर गुस्सा ना करने लगना. 'तुम क्या देख रहे हो?', 'क्या तुम्हे मेरी ज़रूरत नहीं?', 'क्या तुम मुझे धोखा दे रहे हो?' - प्लीज़ इस तरह के सवालों का इस्तेमाल मत करना। बल्कि तुझे यह पता लगाने की कोशिश करनी चाहिए की पोर्न देखना उसके लिए क्यूँ ज़रूरी है।
और वो इस बात को तुझसे छुपा क्यूँ रहा है? ज़्यादा से ज़्यादा बुरा क्या होगा - यही ना, की उसे शायद पोर्न की लत हो, लेकिन शायद ये उसकी जवानी की आदत हो, जिसे वो छोड़ नहीं पा रहा हो।
पोर्न देखना अपने आप में कोई बुरी चीज़ नहीं है। ये शायद तुम्हारी ज़िन्दगी, ओये मतलब तुम्हारी सेक्स लाइफ को थोडा मसालेदार बनाने में भी मदद करे - लेकिन ये, तुम्हारी खुद की सेक्स लाइफ को नज़रंदाज़ करके नहीं।
देख, सबसे बड़ी परेशानी ये है की पुरुष, महिलाओं के मुकाबले, अपनी फीलिंग्स कम दिखाते हैं। तुझे ही उसे यह बताना पड़ेगा की उसके पोर्न देखने से तुझे कैसा लगता है।
इसकी जड़
ओये पुत्तर, सीधे उसके सर पर मत चढ़ जाना ये कहकर की वो तुझे 'सेक्स' से संतुष्ट नहीं कर पा रहा। लेकिन उसे ये बताना होगा की तेरे लिए जितना संतुष्ट सेक्स दो साल पहले था, उतना अब नहीं है। और अगर उसे भी ऐसा ही लगता है तो, उसे भी खुल कर बोलना पड़ेगा। बेटा जी, अब क्या बोलों मैं, यह मर्द ना, कुछ ज़्यादा ही परेशान तो करते हैं, और कई बार तो इन्हें समझाना - ओये होए - बस क्या बोलों - किसी के बस की बात नहीं!
देख ऋचा, सबसे बेस्ट चीज़ तो ये होगी की तुम दोनों शांति से मिलकर बैठो और यह विचार करो की पिछले दो सालों में तुम दोनों के रिश्ते में क्या क्या बदलाव आये हैं।
मेरे 'M B A ' भतीजे ने हाल ही में मुझे 'समझाया की जड़' के बारे में समझाया, और मुझे लगता है की ये एक ख़ास कूटनीति है। उसे तुझे ये बताना पड़ेगा की क्या उसकी शारीरिक ज़रूरतें तुझसे अलग हैं। और तुझे उसे समझाना पड़ेगा की तुझे उसके हस्तमैथुन करने से कोई परेशानी नहीं, अगर वाकई में उसे अपनी शारीरिक ज़रूरत को पूरा करने के लिए ये करना पडे।
विश्वास कर, सब कुछ ठीक ही होगा।
फोटो: आंटी जी, thinqkreations
क्या आप अपने साथी के साथ उनकी हस्तमैथुन की आदतों के बारे में बात करेंगे? आप कैसे इस बारे में बात करेंगे? यहाँ अपने विचार लिखिए या फेसबुक पर हो रही चर्चा में हिस्सा लीजिये।
अगर आप प्यार, सेक्स और रिश्तों से जुड़े किसी भी मुद्दें पर सलाह चाहिए, तो आंटी जी
को ईमेल करिए।