क्या मासिक धर्म के समय भी मैं गर्भवती हो सकती हूँ?
जी हाँ। चूंकी शुक्राणु योनि में 5 दिनों तक ज़िन्दा रह सकते हैं इसलिए यदि कोई लड़की मासिक धर्म के दौरान असुरक्षित सेक्स करती हैं और उनमें मासिक धर्म के तुरन्त बाद डिम्ब का उत्सर्जन (ओव्यूलेशन) होता है तो शुक्राणु डिम्ब को निषेचित कर सकता है और लड़की या महिला गर्भवती हो सकती हैं।
क्या मासिक धर्म के तुरन्त बाद डिम्ब का उत्सर्जन हो सकता है?
यह इस बात पर निर्भर करता है की आप का मासिक चक्र कितने दिनों का है।
यदि किसी आपका मासिक चक्र सामान्य है - एक मासिक धर्म शुरु होने के पहले दिन से दूसरे मासिक धर्म शुरु होने के पहले दिन के बीच, 28 दिनों का - तब मासिक धर्म के तुरन्त बाद डिम्ब के उत्सर्जन की संभावना कम होती है। ऐसे में लड़की को मासिक चक्र के 7वें दिन तक रक्तस्राव हो सकता है और हम जानते हैं की डिम्ब का उत्सर्जन अगले मासिक धर्म से 14 दिन पहले होता है। इसका अर्थ है डिम्ब का उत्सर्जन चक्र के 12वें दिन से 16वें दिन के बीच होगा।
यदि मासिक चक्र अनियमित हो - सिर्फ़ 21 दिनों का या फिर 42 दिनों तक का - तब डिम्ब का उत्सर्जन मासिक धर्म के तुरन्त बाद होने की ज़्यादा संभावना होती है। उदाहरण के लिए, 21 दिन के मासिक चक्र में रक्तस्राव चक्र के 7वें दिन बंद हो सकता है पर डिम्ब का उत्सर्जन चक्र के 5वें से 7वें दिन के बीच में हो सकता है।
मैं यह कैसे पता लगा सकती हूँ की डिम्ब का उत्सर्जन कब होगा?
इसके लिए थोड़ा गणित करना पड़ेगा! आपको अपने मासिक धर्म के शुरु होने के दिन से पीछे की ओर गिनना होगा। 4 दिनों तक डिम्ब के उत्सर्जन की ज़्यादा संभावना होती है जो आपके मासिक धर्म के पहलें दिन से 16 से 12 दिन पहले होता है।
यदि आपको हर 28 दिन पर मासिक धर्म होता है, 28 में से 16 घटाएं -
28-16 = 12
अर्थात वे 4 दिन जब आप में डिम्ब का उत्सर्जन हो सकता है, आपके अगले मासिक धर्म शुरु होने के 12 दिन बाद हो सकते हैं। तो आपके मासिक धर्म शुरू होने के 12वें से 16वें दिन के बीच डिम्ब का उत्सर्जन हो सकता है।
यदि आपका मासिक धर्म 21 दिन का होता है तो 21 में से 16 घटाएं-
21-16 = 5
इसका अर्थ है की वे 4 दिन जब आप में डिम्ब का उत्सर्जन हो सकता है, आपके अगले मासिक धर्म शुरु होने के 5 दिन बाद हो सकते हैं। तो आपके मासिक धर्म शुरु होने के 5वें से 9वें दिन के बीच डिम्ब का उत्सर्जन हो सकता है।उलझ गयीं। ऑनलाइन ओव्युलेशन कैल्क्युलेटर की मदद लेकर करने की कोशिश करें।
मैं गर्भवति होने से कैसे बच सकती हूँ?
गर्भनिरोधक(कॉंन्ट्रासेप्टिव) इस्तेमाल करें! गर्भनिरोधन भाग देखें। यदि आपका मासिक धर्म न शुरु हुआ हो तो वे कण्डोम का इस्तेमाल कर सकती हैं। क्योंकि यदि मासिक धर्म न शुरु हुआ हो तो हार्मोन युक्त गर्भनिरोधक जैसे गर्भनिरोधक गोलियाँ शायद असर न करें।
मेरा मासिक धर्म अभी शुरु नहीं हुआ है, तब भी क्या मैं गर्भवती हो सकती हूँ?
जी हाँ। चूँकी लड़कियों में डिम्ब का उत्सर्जन मासिक धर्म से 12 से 16 दिन पहले हो जाता है, इसलिए संभावना हो सकती है की लड़की पहली बार डिम्ब के उत्सर्जन के बाद ही गर्भवती हो जाएँ, मासिक धर्म शुरु होने के पहले ही।
क्या मासिक धर्म न होने पर भी डिम्ब का उत्सर्जन हो सकता है?
मासिक धर्म न होने पर भी डिम्ब का उत्सर्जन हो सकता है, यदि
आपका वज़न कम हो
आप बच्चे को अपना दूध पिलाती हों
आप रजोनिवृत्ति (मेनुपॉज़) के करीब हों