thanapun

सेक्स और विकलांगता

Submitted by Stephanie Haase on सोम, 12/22/2014 - 11:59 पूर्वान्ह
शारीरिक असमर्थताओं से जूझ रहे लोग भी सेक्स करने में सक्षम हो सकते हैंI इस बारे में पहले भी शोधकर्ता जानकारी देते रहे हैंI

लेकिन इस बारे में अभी भी कुछ गलत धारणाएं प्रचलित हैंI

मिथ्या 1: विकलांग लोग सेक्स नहीं कर सकते

विकलांगता के शिकार लोग भी दुसरे लोगों की ही तरह सेक्स कर सकते हैंI उनकी सेक्स की इच्छा भी और लोगों को तरह ही होती है, इच्छा व्यक्त करने का तरीका अलग ज़रूर हो सकता हैI

मिथ्या 2: सभी विकलांग लोग वर्जिन होते हैं

शारीरक असमर्थता से जूझ रहे लोग सामान्य लोगों कि तरह सेक्स कर सकते हैं, इसलिए किसी विकलांग व्यक्ति को वर्जिन मान लेना गलत हैI

मिथ्या 3: शारीरक रूप से असमर्थ लोगों को प्यार और सेक्स कि ज़रूरत नहीं

सिर्फ शारीरक रूप से पूरी तरह समर्थ होने का अर्थ ये बिलकुल नहीं कि उस व्यक्ति को सेक्स या प्यार की ज़रूरत ही न होI उन्हें भी प्यार करने और पाने का उतना ही हक़ है जितना किसी भी और व्यक्ति कोI

मिथ्या 4: विकलांग लोग केवल विकलांगों के साथ ही रिश्ता रख सकते हैं

मानव सम्बन्ध हमेशा थोड़े जटिल होते हैं, फिर चाहे वो सम्बन्ध किसी हष्ट पुष्ट व्यक्ति का हो या विकलांग व्यक्ति काI शारीरक असमर्थता का रिश्तों में योगदान से कोई नाता नहीं हैI संबंधों का आधार परस्पर आदर और विश्वास और प्यार होता हैI

मिथ्या 5: विकलांगों को सेक्स संक्रमित रोग नहीं हो सकता

गलत!. सेक्स संक्रमण का शारीरक असमर्थता से कोई लेना देना नहीं हैI सेक्स संक्रमित रोग किसी को भी हो सकते हैंI महत्वपूर्ण है कंडोम इत्यादि की मदद से इस संक्रमण से बचावI

मिथ्या 6: विकलांगों के सेक्स शिक्षा की ज़रूरत नही

सेक्स शिक्षा सबके लिए ज़रूरी है, अपने आपको सेक्स संक्रमित रोग और अनचाहे गर्भ से बचाने के लिएI सेक्स शिक्षा सेक्स को बढ़ावा नहीं देती, बल्कि इसकी जानकारी इस सन्दर्भ में सही और सुरक्षित निर्णय लेने में सशक्त करने का काम करती है!

मिथ्या 7: विकलांगों को बच्चे नहीं पैदा करने चाहिए

यदि कोई संरचनात्मक जटिलता न हो, तो कोई कारण नहीं कि शारीरिक विकलांगता के चलते बच्चे पैदा न किये जाएंI विकलांग लोग भी अच्छे माता पिता बन सकते हैंI यह संभव है कि उन्हें कुछ अवसरों पर थोड़ी मदद कि ज़रूरत पड़े, लेकिन यह ज़रूरत तो किसी को भी हो सकती हैI

क्या आपके पास सेक्स और विकलांगता से जुडी कोई सलाह है? हमें अपनी राय यहाँ या फेसबुक पर बताएंI