HIV/AIDS ribbon

एचआईवी/एड्स: मिथ्या तोड़ो - भाग 2

द्वारा Stephanie Haase जून 10, 12:37 पूर्वान्ह
हमने एचआईवी/एड्स को लेकर प्रचलित मिथ्याओं को तोड़ना शुरू किया कुछ हफ्ते पहलेI लेकिन बहुत सारे और भी मिथ्या और गलत धारणाएं हैं जो इससे जुडी हैंI तो इस हफ्ते हम और भी मिथ्या तोड़ेंगे और आप तक पहुचाएंगे सही जानकारीI हम चाहते हैं की आपको वो सारी जानकारी दे सकें जो आपको सुरकहित रखने में पुरी मदद करेI
  • मिथ्या 10: मुझे  एचआईवी के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहींक्यूंकि इसका इलाज है
    हालाँकि यह बात सच है की ARV आपको मदद कर सकती है स्वस्थ्य रहने में, लेकिन आज तक भी  एचआईवी/एड्स का कोई इलाज नहीं है. और ARV के बहुत सरे साइड-एफ्फेक्ट भी होते हैंI और क्युकी एचआईवी का वायरस बहुत तेज़ी से बदलता है, तो ज़्यादा लम्बे समय तक दवाई लेने के बाद इसका शरीर पर असर भी कम हो जाता हैI इसलिये ये ना सोच कर चलिए की अगर आपको  एचआईवी हो गया तो उसको इलाज भी हो जायेगाI ज़रूरी ये है की आप पहले से ही सुरक्षित रहेंI
  • मिथ्या 11:  एचआईवी जादू-टूना की वजह से होता है
    नहीं!  एचआईवी होता है वायरस (विषाणु) की वजह से, जिसे कहते हैं 'ह्यूमन इम्यूनोडेफीशीयेनसी वायरस' तो जिन लोगों को  एचआईवी होता है उनपर कोई जादू-टूना नहीं हुआ हैI और ना ही ये भगवन की दी हुई कोई सज़ा है किन्ही जाति के लोगों के खिलाफI
  • मिथ्या 12: अगर में ARV पर हूँ, तो किसी और को वायरस (विषाणु) नहीं फैला सकता/सकती
    ARV आपके वायरस का असर कम रखती है, जिसका मतलब है आपसे किसी और को विषाणु फैलने की श्रमता कम होती हैI लेकिन जोखिम फिर भी रहता ही है, इसलिए क्यूंकि शरीर में छोटा सा बदलाव भी आपके शरीर के वायरस (विषाणु) पर बहुत असर डालता हैI तो अगर आप अरव दवाइयों पर हैं भी, तब भी सेक्स के दौरान सुरक्षा, यानी कंडोम इस्तेमाल करना बहुत ज़रूरी हैI
  • मिथ्या 13: मेरा खतना हो चूका है, इसलिए मुझे एचआईवी नहीं हो सकता
    दुर्भाग्यवश यह सच नहीं है! हालाँकि खतना की वजह से एचआईवी होने का जोखिम कम हो जाता है, लेकिन ये पूरी तरह से आपको  एचआईवी सी नहीं बचाताI इसलिए अगर आपका खतना हुआ भी है, तब भी आपको कंडोम का इस्तेमाल करके अपने आप को और अपने साथी को सुरक्षित रखना बहुत ज़रूरी हैI
  • मिथ्या 14: सिर्फ वो लोग जो बहुत ज़यादा बीमार होते है उन्हें ARV की ज़रूरत पड़ती है
    अगर आप बहुत ज़्यादा स्वस्थ्य भी है, तब भी वायरस का असर आप पर उतना ही होगा जितना किसी और एचआईवी सी बीमार व्यक्ति कोI अपने शरीर की उन्मुक्ति बनाये रखने के लिएआपको दवाइयाँ ज़रूर लेनी चाहिएI ARV की शुरुवात कब सी करनी है, इसकी सलाह अपने डॉक्टर सी लीजियेI यह आपके CD4+ की गिनती पर निर्भर करता हैI
  • मिथ्या 15: एचआईवी के लिए विकल्पी दवाई भी इस्तेमाल आकर सकते हैं
    दुर्भाग्यवश, ARV के अलावा सभी और एचआईवी के इलाज वायरस (विषाणु) सी लड़ने में असफल रहे हैंI जो ARV सी जुडी दवाइयाँ आपके डॉक्टर ने आपको दी हैं, उन्हें नियमत तरीके सी लीजिये और बिना डॉक्टर की सलाह के कोई और विकल्पी दवाई ना चुनिएI कुछ ऐसी दवाई ज़रूरी हैं जो ARV  से हो रहे साइड एफ्फेक्ट को कम करने में मदद कटी हैं, लेकिन इनको लेने सी पहले भी अपने डॉक्टर सी पूछना और सलाह लेना ज़रूरी हैI
  • मिथ्या 16: ओरल सेक्स यानी मुखमैथुन से मुझे एचआईवी नहीं हो सकता
    हाँ, मुखमैथुन से एचआईवी होने की संभावना कम होती है, लेकिन अगर आपके मुह में किसी भी तरह का घाव हो तो इसकी संभावना बढ़ जाती हैI अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए, पुरुषों पर कंडोम का इस्तेमाल करें और महिलाओं पर डेंटल डैम काI अगर डेंटल डैम मिल पाने में मुश्किल हो रही हो तो एक कंडोम को कोने से काटिये और फिर लम्बाई मेंI इस तरह से एक चौकौर चादर की तरह वो बन जायेगा, इसको आप योनि पर डाल सकते हैंI 
  • मिथ्या 17: मैं एचआईवी पॉजिटिव हूँ. अब मुझे सबको बताना पड़ेगा
    आप जिसको बताना चाहते हैं अपने एचआईवी पॉजिटिव होने के बारे में यह आपकी मर्ज़ी हैI हाँ अपने साथी को यह बताना ज़रूरी है, और अपने डॉक्टर को भी, लेकिन इसके अलावा आप किसको यह बात बताएँगे, ये सिर्फ आपकी मर्ज़ी हैI इसके लिए आप पर कोई दबाव नहीं डाल सकताI लेकिन किसी को इसके बारे में बताने से पहले अच्छे से सोच समझ लेंI
  • मिथ्या 18: एचआईवी और एड्स का एक दूसरे से कोई सम्बन्ध नहीं
    कुछ लोगों का यह मानना है की एड्स एक पुरानी बीमारी का नया नाम हैI लेकिन एड्स एक नयी बीमारी ही हैI हालाँकि यह विषाणु (वायरस) बंदरों में काफी समय से रहा है, इंसानो में इसके केस सबसे पहले 20 वी शताब्दी में सामने आयेI एचआईवी एक वायरस है जिसके शरीर में फैलने की वजह से एड्स होता हैI

यहां एचआईवी / एड्स पर सेक्स मिथक तोड़ो पर भाग 1 है।

क्या आप एचआईवी / एड्स से जुड़े और कोई मिथ्याओं के बारे में जानते हैं? यहाँ नीचे लिखिए या फेसबुक पर हो रही चर्चा में हिस्सा लीजियेI

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>