Woman rejects her slob boyfriend
Shutterstock / CREATISTA

रिश्तों को बनाने बिगाड़ने वाली दस बातों का खुलासा

द्वारा Sarah Moses मई 20, 12:03 बजे
क्या आपके साथी के बारे में कोई ऐसी बात है जो आपको बिल्कुल मंजूर नहीं है? यदि हां तो आप ऐसे अकेले व्यक्ति नहीं हैंI हाल ही में की गई एक रिसर्च ऐसी कुछ बातों का खुलासा करती है जिनसे रिश्ते बन या बिगड़ सकते हैंI

इस बारे में तो अब तक बहुत कुछ कहा और लिखा जा चुका है कि लोग अपने साथी में कौन सी बातें तलाशते हैं लेकिन वह बातें कौन सी हैं जो लोग अपने साथी में नहीं देखना चाहते जैसे कि कोई अप्रिय आदत? अब तक किसी रिसर्च ने इस बारे में कोई बात नहीं की थी

आलसी नही चलेगा!

शोधकर्ताओं का एक समूह इस बारे में और जानने को काफी उत्सुक थाI छः अध्ययनों की एक श्रृंखला में उन्होंने 6500 अमरीकी वयस्कों से उन बिंदुओं के बारे में पूछा जो रिश्ता जोड़ने या तोड़ने मैं निर्णायक साबित हो सकती हैंI शोधकर्ता यह जानने के भी इच्छुक थे कि क्या इन बिंदुओं को लेकर महिला और पुरुषों की राय अलग है और क्या रिश्ते के दीर्घकालिक होने या ना होने से भी इन बातों पर कोई फ़र्क़ पड़ता हैI

जब बात दीर्घकालिक रिश्तों की हो, तो 'अस्वछ दिखावट' महिला और पुरूष दोनो के लिए रिश्ते तोड़ने वाली सूची में सबसे ऊपर थी। 5500 महिला और पुरुषों के साथ किये गए अध्ययन में नंबर दो पर आलसीपन था, और तीसरे नंबर पर 'ज़रूरत से ज़्यादा ज़रूरतमंद' होना।

मजाकिया हो तो बेहतर है

अस्वस्थ जीवनशैली और अप्रिय व्यक्तित्व से संबंधित बिंदु इस सूची में सबसे ऊपर हैंI लेकिन इस सूची में और भी चीजें थीI ऐसी बातें जो लोग अपने साथी में नहीं देखना चाहते थे जैसे कि मजाकिया स्वभाव की कमी इस श्रेणी में चौथे नंबर पर थी और सभी शामिल लोगों में से करीब आधे लोगों ने इसे बहुत जरूरी माना थाI लगभग 30% लोगों का मानना था कि वह ऐसे व्यक्ति के साथ संबंध नहीं रखना चाहेंगे जो काफी समय टीवी देखते हुए या वीडियो गेम खेलते हुए गुजारते हैं

रिसर्च यह भी दर्शाती है कि इस मामले में महिला और पुरुष काफी समान विचार रखते हैंI हालांकि कुछ फर्क तो जरूर थे। जैसे कि सामान्यतः महिलाओं के ऐसे बिंदु पुरुषों की तुलना में अधिक थे। और लघु कालिक रिश्तो में इन बिंदुओं की मान्यता और अधिक थी।

रिसर्च ने यह भी दर्शाया कि दरअसल रिश्ते तोड़ने वाले बिंदु रिश्ते जोड़ने वाले बिंदुओं से ज्यादा प्रबल थे। रिश्ता जोड़ने वाले बिंदु तो केवल उत्प्रेरक मात्र थे जो शायद किसी लड़के या लड़की को किसी से जाकर बात करने को उत्प्रेरित करें। लेकिन किसी के साथ संबंध न बनाने के कारण ज़्यादा मजबूत पाए गए।

दीर्घकालिक रिश्तों को तोड़ सकने में सक्षम 10 मुख्य बातें

  1. गन्दगी और अस्वच्छ व्यक्तित्व
  2. आलस्य
  3. दूसरों पर निर्भर
  4. मज़ाकिया स्वभाव का अभाव
  5. घर से तीन घंटे से अधिक की दूरी
  6. बेकार सेक्स
  7. ज़रुरत से ज़्यादा टीवी या वीडियो गेम
  8. यौन रूचि कम होना
  9. ज़िद्दी
  10. बातूनी

सन्दर्भ: रिलेशनशिप डीलब्रेकर्स: ट्रेट्स पीपल अवॉयड इन पोटेंशियल मैट्सI पर्सनालिटी एंड सोशल साइकोलॉजी बुलेटिनI

रिश्ते में समस्याएं? हमारे फोरम चर्चा मंच का हिस्सा बनें और अपने रिश्ते को टूटने से बचाएंI

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>