facts about cheating

प्यार में धोखेबाजी क्यों होती हैं?

द्वारा Sarah Gehrke अप्रैल 13, 10:37 पूर्वान्ह
आप का साथी अगर आपके साथ धोखा करे तो आपको शायद ऐसा लगे कि दुनिया ख़त्म होने वाली है I लेकिन इस बात की भी पूरी सम्भावना है कि आप को भी कोई और आकर्षक लग सकता है, और ये तब भी मुमकिन है जब आप किसी और के साथ प्यार में हो I
  1. क्या चुम्बन कर सकते है?
    ज़्यादातर लोग जो एक रिश्ते में होते है, वो यह मान कर चलते है कि दोनों एक दुसरे से वफ़ादार रहेंगे, बिलकुल वैसे ही जैसे एक शादी के बंधन में होता हैI पर कई बार लोगों से कुछ गलतियां हो जाती है - और वो समय एक रिश्ते के लिए जोखिम-भरा हो सकता हैI
    इस बात से कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि आपने "कितनी" बेवफ़ाई करी है I फिर चाहे वो एक छोटा सा चुम्बन ही क्यों ना हो I जो व्यक्ति आप को दिलों-ज़ान से चाहता हो उसके लिए एक चुम्बन भी उतना ही दुःखद होगा जितना आपका किसी के साथ रात गुज़ारना या फ़िर किसी और के साथ रिश्ता क़ायम करना I अगर आप किसी और के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ गए है, तो भी कुछ लोगों यह विश्वासघात कि श्रेणी में ही आता है I उनके लिए ये "भावनात्मक-बेवफ़ाई" है I
  2. सम्बन्ध-विच्छेद?
    यदि आपका साथी आपके साथ धोखा कर रहा है तो यह काफ़ी तकलीफ़देह एहसास होता है, और सच ये है कि इस तरह की घटनाएं आजकल काफ़ी आम है , हमारी सोच से कहीं ज़्यादा आम I अमरीका के 34 प्रतिशत पुरुष और 19 प्रतिशत महिलाएं ने माना है कि उन्होंने अपने पार्टनर को कभी ना कभी धोखा दिया है I तो आम बात ज़रूर है, लेकिन अगर आप यह सोचते है कि अपने पार्टनर को धोखा देने के बाद भी उस से आपके रिश्ते पर कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा तो आप ग़लत होंगे I एक शोध के अनुसार, रिश्ते में अगर बेवफ़ाई हुई तो यह बात तलाक़ होने के ख़तरे को दुगना कर देती हैI  
    कई बार रिश्ते बच भी जाते हैI कुछ लोग अपने साथी को एक और मौक़ा दे देते है, शायद उनके लिए वो रिश्ता अपने साथी से हुई गलती से बड़ा होता है I लेकिन ऐसे वाक्यों में भी चीज़ो को पहले जैसा होने में वक़्त लगता है I अरे भाई, जो भरोसा खोया है उसे पाने में समय तो लगेगा हीI
  3. धोखा देने के कारण
    धोखा देने की कई वज़ह होती है I कुछ लोग अपने रिश्ते में खुश नहीं होते तो कुछ उसमें हो रहे सेक्स से असंतुष्ट होते है I पर कई अध्ययन ने यह भी दावा किया है कि "धोखा देने की चाह" होना अानुवांशिक भी हो सकता है I कुछ लोगों में एक प्रकार का पित्रैक मौज़ूद होता है और ऐसे लोगों में अपने साथी को धोखा देना या आकस्मिक सेक्स करने की संभावना ज़्यादा होती है I  
    कुछ विशेषज्ञों का यह भी दावा है कि हमेशा अपने पार्टनर से वफादार रहना एक बकवास ख़्याल है और एक "कामुक कारावास" की तरह है I उनका कहना है कि आंकड़ों कि दृष्टि से देखा जाये तो मानवजाति के लिए धोखेबाज़ी एक अपवाद है ना कि किसी तरह का नियम और केवल एक स्त्री के साथ सम्भोग करना तो बिलकुल मिथक है I    
    पर इसका यह मतलब नहीं है कि रिश्ते में बेईमानी का कोई स्पष्टीकरण हो सकता है I सिर्फ इसलिए कि हर इंसान धोखेबाज़ी के लिए पहले से ही प्रवृत्त है तो कतई यह ज़रूरी नहीं है कि धोखा देना ही है I
  4. धोखेबाज़ी, इंटरनेट और अश्लीलता
    अगर आप एक रिश्ते में है तो अश्लील साहित्य पड़ने और अश्लील फ़िल्में देखने को आप क्या कहेंगे?
    क्या अश्लील फ़िल्में देखने को बेवफ़ाई कहा जा सकता है? इस बारे में कोई एक मत राय नहीं है I ज़्यादातर लोगों को लगता है इसमें कोई बुराई नहीं है I लेकिन अगर आप यह छुप कर करते है, अपने साथी से झूठ बोलते है और अश्लील फ़िल्में देखने पर आपको किसी प्रकार का अपराधबोध होता है तो शायद यह बात आपके रिश्ते के लिए ठीक नहीं हैI
    जब बात आये ऑनलाइन छेड़छाड़ और साइबर यौनवृत्ति की तो यह मसला और भी जटिल हो जाता है। कुछ लोगो के लिए यह सामान्य होता है जबक़ि कुछ इसे धोखेबाज़ी मानते है । ईमानदारी और स्पष्टता, शायद सबसे महत्तवपूर्ण है जब इस बारे में बात की जाए क्योंकि निस्संदेह यह एक संवेदनशील विषय है । 
    पोर्नोग्राफी के बारे में और पढ़िएI 
    देखिये क्या कहना है आंटी जी का ऑनलाइन सेक्स और अश्लीलता : क्या यह धोखेबाज़ी है? के बारे में I  
  5. क्या धोखेबाज़ को पकड़ा जा सकता है?
    इस बात में तो कोई दो राय नहीं है कि दिल टूटने से बचाना हो तो ऐसे व्यक्ति के साथ रिश्ता जोड़े जो आपको कभी धोखा ना दे। पर क्या धोकेबाज़ को पकड़ा जा सकता है? शायद हाँ....ध्यान से सुने वो क्या कह रहे है !
    तो सिर्फ आवाज़ सुनकर कैसे पकडेंगे धोखेबाज़ को? एक कैनेडियन शोध के अनुसार ऊंची आवाज़ वाली महिलायें और नीची आवाज़ वाले पुरुषों के द्वारा ऐसा किये जाने की सम्भावना ज़्यादा प्रबल है I

अगर आपका साथी आपको धोखा दे रहा हो तो क्या करना चाहिए? उसे छोड़ दे या माफ़ कर दे? नीचे टिप्पणी लिखें या फिर फेसबुक पर हमसे चर्चा करेंI  

 

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>