thingkreations

क्या मेरे लिंग की उपरी चमड़ी में दर्द होगा जब मैं पहली बार सेक्स करूँगा?

Submitted by Auntyji on शुक्र, 07/19/2013 - 01:44 बजे
सवाल: मेरे लिंग की उपरी चमड़ी अपनी जगह पर टिकी हुई है। पहली बार सेक्स के दौरान मुझे कितना दर्द होगा?अभी, आगरा

आंटी जी कहती हैं...अभी पुत्तर क्या हाल चाल? बीटा तू चिंता ना कर। अब तेरी लिंग की उपरी चमड़ी 'टिकी' हुई है ना। और वो आगे पीछे, ऊपर नीचे भी आराम से हो जाती होगी। पुरुष का पहला सेक्स अनुभव सुखद हो और दर्दनाक नहीं - तो बेटा तेरा सवाल तो बिलकुल सही है। अच्छी बात यह है की मदद तेरे हाथ में ही है। अधिकतर लोग सिर्फ ज़रूरत से ज्यादा चिंता करते हैं और सारी परेशानी का हल अकेले ही निकलना चाहते हैं। तुझे यह करने की ज़रूरत नहीं पुत्तर, आखिर तेरी आंटी जी है ना? तो मेरी बात ध्यान से सुन। सबसे पहली यह मिथ्या दूर करते हैं। पुरुषों के लिंग की उपरी चमड़ी महिलाओं की हाईमन (योनिच्छद) की तरह नहीं होता जो की पहली बार सेक्स के दौरान चौड़ा हो सके या फट जाये।

जब तक लड़के किशोरावस्था में आते हैं, तो उनके लिंग के ऊपर एक चमड़ी का आ जाना जो की पूरी तरह लिंग के ऊपर आगे पीछे खिसक सकती है, बिलकुल नार्मल है। जब लड़के 10 साल की उम्र में पहुचते हैं, करीब आधा प्रतिशत लड़के अपने लिंग की यह उपरी चमड़ी आगे पीछे करने में सामर्थ हो जाते हैं। और 18 साल की उम्र आ जाने तक, करीब 99 प्रतिशत पुरुष यह कर पाते हैं।

हालाँकि, ऐसे बहुत लोग हैं जो की 18 साल की उम्र हो जाने के बाद भी यह नहीं कर पाते। और मुझे ऐसा लगता है की शायद तुम उनमें से एक हो। ऐसा अवस्था को 'फ़िमोसिस' कहते हैं। लेकिन तुझे घबराने की ज़रूरत नहीं क्यूंकि यह घबराने वाली बात नहीं।

चौड़ा होना

ऐसी कुछ चीज़ें हैं जो तुम खुद करने की कोशिश कर सकते हो ताकि तुम्हारे लिंग की उपरी चमड़ी आगे पीछे हो सके। शुरुवात करो नहाते समय 'स्ट्रेच व्यायाम' करने की। तू अपने लिंग की उपरी चमड़ी को पीछे खींच और फिर आगे की तरफ खींच। कम से कम कुछ मिनटों के लिए ऐसे आगे पीछे खींच-खींच कर चमड़ी का व्यायाम कर। और कुछ दिनों के लिए इसे अपना दिनचर्या बना ले। और यह धीरे- धीरे करना। एक दूसरा तरीका भी है जिसे करने में तुझे शायद ज्यादा मज़ा आये। जब तू हस्तमैथुन करे (जो की अधिकतर सभी पुरुष करते हैं) तो अपने लिंग को हाथ में पकड़कर अपनी लिंग की चमड़ी को ऊपर नीचे कर, ताकि तेरी लिंग की चमड़ी स्ट्रेच हो जाये।.

डॉक्टर

अभी बेटा जी, अगर तुजेह ऐसे 'स्ट्रेच' व्यायाम के बाद भी फर्क ना नज़र आये, तो फिर तो तुझे डॉक्टर से जल्द ही मिलकर सलाह लेनी चाहिए। शायद तुझे पहली बार में शर्म आये, लेकिन एक बार तूने हिमात दिखाकर और बिना झिझक डॉक्टर से सलाह ली तो बाद में तेरा ही फायदा होगा।

डॉक्टर तुम्हारी जांच के बाद सही से बता पायेगा की कही तुझे 'फ्हिमोसिस' तो नहीं, या फिर कोई और परेशानी। शायद तेरा 'फ्रेनुलम' बहुत छोटा हो - 'फ्रेनुलम' वो संवेदनशील और पतला हिस्सा होता है त्वचा का जो की लिंग की उपरी चमड़ी को लिंग के मुख से जोड़ता है।

'फ्हिमोसिस' के लिए डॉक्टर शायद तुझे स्टेरॉइड यानी रासायनिक विशेष क्रीम दें लगाने के लिए जैसे की 'बेटामेथासोन' (betamethasone ) ये सं वाकई काफी असरदार साबित हो सकती है। लेकिन हाँ ध्यान रख के किसी भी दवाई या दवाई नुमा क्रीम के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर के सलाह ज़रूर लेना।

बहुत सारे इलाज

और हाँ पुत्तर, अगर यह सारे ऊपर दिए इलाज भी कम लगे तो एक और विकल्प है। वो है एक छोटे से ऑपरेशन के ज़रिये लिंग की उपरी चमड़ी को चौड़ा देना। इसे कहते हैं 'प्रेपुटियोप्लास्टी' (preputioplasty ) और आखिर में खतना भी एक इलाज है इस परेशानी का, लेकिन मैं कहूँगी की इस तक तभी पहुचना जब कुछ भी और काम ना करे। और बेटा जी मैं तो आशा करती हूँ इस तक पहुचने की अनुबत ही ना आये। अच्छा एक बात बता, इतनी सारे इलाज जो बताये हैं मैंने तेरी परेशानी को हल करने के लिए, यह जानकारी तेरे काम आई ना।

मेरे प्यारे पुत्तर जी, ध्यान रख की हर परेशानी का हमेशा कोई हल भी ज़रूर होता है। सिर्फ हल ढूंढ़ने की ज़रूरत होती है। तो अपने आपको पागल ना समझ। जा और डॉक्टर से मिल कर आ और इलाज शुरू कर दे। बस थोडे ही समय में सब ठीक हो जायेगा और कुछ समय बाद तो तू शायद भूल ही जायेगा की तेरी ऐसी कोई परेशानी भी थी। चल हंस ले अब! फोटो: आंटी जी, thinqkreations

अगर आपको प्यार, सेक्स या रिश्तों से जुडे किसी भी सवाल पर आंटी जी की सलाह चाहिए तो ईमेल करिए आंटी जी को।