दुनिया भर में किये गए कई अध्यन में पाया गया है की महिलाओं को पसंद आने वाला पोर्न का बाज़ार तेज़ी से बढ़ रहा है। लेकिन, इस भोगासक्ति राज़ को खुले में बाहर आने में अभी वक़्त लगेगा, ऐसा मुंबई स्तिथ विज्ञापन व्यवसायी के कहना है।
जिज्ञासा
"ये सब शुरू हुआ थोड़ी सी जिज्ञासा के साथ। मैं शायद १६ साल की थी और अपने कुछ दोस्तों के साथ पोर्न विडियो देख रही थी यह जानने के लिए की आखिर इसमें ऐसी क्या ख़ास बात है। मेरा उस वक़्त किसी के साथ शारीरिक सम्बन्ध नहीं बना था, और सच कहूँ तो मुझे सबकुछ गन्दा लगा। मुझे लिंग बिलकुल आकर्षक नहीं लगा और मुझे नहीं समझ आ रहा था की लोग सेक्स में क्या मज़ा लेते हैं।"
"मेरी सगाई के बाद ही मैंने शारीरक सम्बन्ध बनाया और यह अनुभव मुझे इतना मज़ेदार लगा की मैंने हस्त मैथुन करना शुरू कर दिया। तभी मुझे पोर्न देखना भी बहुत उतेजक लगने लगा। मुझे पोर्न इसलिए पसंद है क्यूंकि इसके ज़रिये मैं अपनी ज़रूरत को खुद संतुष्ट कर पाती हूँ।
कल्पना करना
"मेरे लिए, 'कल्पना करना' कभी कामगार नहीं साबित हुआ। मैं सेक्स के बारे में सोचकर उतेजित नहीं हो पाती हूँ, शायद इसलिए क्यूंकि मुझे आँखों देखी चीज़ें पसंद है। उसे महसूस करने के लिए मुझे उसे देखना ज़रूरी है।
"मैंने लोगों को कहते सुना है की महिलाएं पोर्न देखने की बजाये कल्पना करना ज़्यादा पसंद करती हैं। मुझे समझ नहीं आता लोग ये आंकडे लाते कहाँ से हैं। शायद महिलाएं यह स्वीकारने से शर्माती हैं की वो पोर्न देखती और पसंद करती हैं। अब ये ही ले लीजिये ना, की मैं इस बारे में बात कर रही हूँ लेकिन बिना अपना नाम बताये।"
सुचित्रित
"अभी तक शायद मैंने जितना भी पोर्न देखा है वो है पुरुषों को पसंद आने वाला पोर्न है। शायद यह इसलिए है क्यूंकि यह उद्योग है भी पुरुषों की आवश्यकताओं को ज़्यादा ध्यान में रखने वाला। शायद इसलिए भी की महिलों का शरीर , पुरुषों से ज़्यादा आकर्षक होता है".
'लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं यह पोर्न सिर्फ लड़कियों को कपडे उतारते देखने के लिए नहीं देखती. मेरे लिए ये समां बांधने का काम करता है, मुझे यह क्रिया देखना पसंद है, सेक्स की क्रिया। शायद मुझे इसका सुचित्रित प्रदर्शन पसंद है।"
रहस्यात्मक
"मेरे बॉय फ्रेंड को पता है की मैं पोर्न देखती हूँ, और मुझे भी पता है की वो पोर्न देखता है, लेकिन हमने अभी तक पोर्न एक साथ नहीं देखा है। ये अभी भी एक व्यक्तिगत चीज़ है हम दोनों के लिए, और मैं ठीक महसूस करती हूँ इस बारे में जब तक की हम दोनों इस चीज़ को लेकर सुखद महसूस करें।"
इन्टरनेट
"अच्छा पोर्न मिलना बहुत मुश्किल है। इन्टरनेट एक अच्छा संसाधन है, लेकिन आपको वाइरस के बारे में सचेत रहना पड़ेगा। अगर कुछ गलत हो जाये तो आपको काफी परेशानी हो सकती है। ज़्यादा परेशानी इसलिए हो जाती है क्यूंकि आप इसकी चर्चा किसी से कर भी नहीं सकते।"
"मेरा एक दोस्त है जो मुझे इस बारे में सलाह देता है। वो मेरा बहुत ही करीबी दोस्त है और हम एक दुसरे को बहुत समय से जानते है, इसलिए मैं इस बारे में उस से बात करने में संकोज नहीं करती। लेकिन शायद सब तो यह नहीं कर सकते ना।"
हम जानना चाहते है की महिलाएं/लड़कियां पोर्न के बारें में क्या सोचती हैं। यहाँ अपने विचार लिखये या फेसबुक पर चर्चा में हिस्सा लीजिये, या हमें ईमेल करिए।
पोर्नोग्राफी पर और लेख
पोर्नोग्राफी पर और जानकारी