Love Matters Auntyji
Love Matters

प्यार का बंधन: दमघोंटू तो नहीं हो रहा?

द्वारा Auntyji जून 18, 01:46 पूर्वान्ह
मेरा बॉयफ्रेंड बहुत अच्छा है लेकिन आजकल उसे मुझे हर बात पर सरप्राइज (आश्चर्यचकित) करने का भूत सवार हैI कभी फूलों का गुलदस्ता लेकर ऑफिस आ जाएगा तो कभी मेरी डांस क्लास पर अचानक धमक पड़ेगाI यह सब बाकियों को तो बहुत अच्छा लगता है और वो मुझसे ईर्ष्या भी करते हैं लेकिन इस सबसे मेरा तो सर दुखने लगा हैI अब मैं क्या करूँ? कावेरी (25), बैंगलोरI

आंटी जी कहती हैं...ओह्हो पुत्तर, लगता है तेरे बॉयफ्रेंड को समझाना पड़ेगा, "भावनाओं पर कंट्रोल कर यार!"

प्यार या फिर...

देख पुत्तर, इसमें तो कोई दो राय नहीं कि अपना लड़का तुझे प्यार तो बहुत करता हैI यह भी अच्छा है कि वो अपना प्यार जताना भी जानता हैI अब उसकी इन प्यारी-प्यारी (कम से कम तेरे दोस्तों को तो प्यारी ही लगती है) हरकतों से तेरी दोस्त तो जलेंगी ही, जलेंगी क्या, उन्होंने तो अपने-अपने बॉयफ्रेंड का जीना तक दूभर कर रखा होगा- "कुछ सीखो कावेरी के बॉयफ्रेंड से, याद भी है कि आखरी बार तुमने मुझे फूल कब दिए थे? फूल तो छोड़ो, कभी कैक्टस ही ला दोI" पुत्तर प्यार-व्यार तो चलो ठीक है, लेकिन यार ऑफिस की रिसेप्शन पर फूल? थोड़ा ज़्यादा नहीं हो गया? कहीं ऐसा तो नहीं कि वो भी तुझसे ऐसे ही व्यवहार की उम्मीद करता हो?

अरे भाई सांस तो लेने दो...

यह सब सुनने में कितना भी अच्छा लगे लेकिन अगर हर समय यही डर लगता रहे की - "आज की डांस क्लास में ना जाए? कल दोस्तों के साथ पिक्चर जाना है, बगल वाली सीट पर ना बैठा हो? अगले हफ्ते ऑफिस के काम से मुंबई जाना है, वहां होटल की लॉबी में ना मिल जाए?" हे भगवान्! यह कैसा प्यार है कि सामने वाले का दम ही घुट जाए!

अपने प्यार का यकीन दिलवा...

बेटा यहाँ समझने वाली बात यह है कि यह प्यार है या कुछ और? कहीं उसके अंदर तुझे या इस रिश्ते को लेकर किसी तरह की कोई असुरक्षा की भावना तो घर नहीं कर गयी है जिसकी वजह से वो तेरी और इस रिश्ते की बागडोर अपने हाथ में रखना चाहता है? जैसे तुझे बताना चाहता हो कि तुझ पर उसका हक़ है और तेरी हर हरकत पर भीI तुझे क्या वो तो शायद सबको बताना चाहता हैI लेकिन तुझे तो पहले से ही पता है? फ़िर हर बार हर जगह पहुँच कर सबको क्यों बताना है? उसे यह समझना चाहिए कि उसे हर रोज़ अपने प्यार के लिए सबूत देने की ज़रुरत नहीं हैI

शायद उसे भी नहीं पता

बेटा मेरे ख्याल से तुझे उसे यह सब बता देना चाहिए क्यूंकि शायद वो नहीं जानता कि तुझे यह सब पसंद नहीं आ रहाI वो बेचारा तो इस भ्रम में होगा कि जिस व्यक्ति को आप इतना प्यार करते हो उसके लिए यह सब नहीं करेंगे तो किसके लिए करेंगे? उसको यह विश्वास दिला कि तू भी उसे बहुत प्यार करती है और उसे यह दीवानापन दिखाने की कोई ज़रुरत नहींI हाँ, कभी-कभी ठीक है लेकिन अगर वो ऐसे बेकाबू होकर काम करेगा तो तुझे सड़क पर चलते हुए भी यही डर सताएगा कि कही अगले पेड़ से ना टपक जाएI मुझे पूरा विश्वास है कि वो खुद भी नहीं चाहेगा कि तू उसके बारे में ऐसे ख्याल मन में रखेI उसके लिए यह जानना बेहद ज़रूरी है कि हर रिश्ते के लिए यह महत्त्वपूर्ण है कि दोनों साथियों को यह पता हो कि प्यार उतना ही करो जिससे कि दम ना घुटेI

दिल धड़काना है, हार्ट अटैक नहीं देना  है

अब हर किसी को प्यार में आश्चर्यचकित होना अच्छा नहीं लगताI कई लोगो के लिए यह सब दिल धड़कना नहीं, दिल दहलना हो सकता है! उस को यह समझना चाहिए कि वो बाकी चीज़ों में भी मन लगाए और तुझे भी अपनी ज़िंदगी के और काम चैन से करने दे - इससे जब तुम दोनों साथ होगे तो तुम्हे एक दुसरे का साथ और भी अच्छा लगेगाI बेटा जितना जल्दी हो उतना जल्दी उसे यह बात समझा देI कहीं ऐसा ना हो कि एक दिन तू उसके साथ कॉफ़ी पीने जाए और उसने कॉफी शॉप को ही शादी का मंडप बना दिया होI

लेखक की गोपनीयता बनाये रखने के लिए तस्वीर के लिए एक मॉडल का इस्तेमाल किया गया हैI

क्या आपका साथी भी अपना प्यार ज़रुरत से ज़्यादा जताने में विश्वास रखता है? अपने विचार नीचे टिप्पणी कर के या फेसबुक के ज़रिये हम तक पहुंचाएंI अगर आपके मन में कोई निजी सवाल हो तो हमारे चर्चा मंच जस्ट पूछो का हिस्सा बन उसे पूछ सकते हैंI

आंटी जी कहती हैं...ओह्हो पुत्तर, लगता है तेरे बॉयफ्रेंड को समझाना पड़ेगा, "भावनाओं पर कंट्रोल कर यार!"

प्यार या फिर...

देख पुत्तर, इसमें तो कोई दो राय नहीं कि अपना लड़का तुझे प्यार तो बहुत करता हैI यह भी अच्छा है कि वो अपना प्यार जताना भी जानता हैI अब उसकी इन प्यारी-प्यारी (कम से कम तेरे दोस्तों को तो प्यारी ही लगती है) हरकतों से तेरी दोस्त तो जलेंगी ही, जलेंगी क्या, उन्होंने तो अपने-अपने बॉयफ्रेंड का जीना तक दूभर कर रखा होगा- "कुछ सीखो कावेरी के बॉयफ्रेंड से, याद भी है कि आखरी बार तुमने मुझे फूल कब दिए थे? फूल तो छोड़ो, कभी कैक्टस ही ला दोI" पुत्तर प्यार-व्यार तो चलो ठीक है, लेकिन यार ऑफिस की रिसेप्शन पर फूल? थोड़ा ज़्यादा नहीं हो गया? कहीं ऐसा तो नहीं कि वो भी तुझसे ऐसे ही व्यवहार की उम्मीद करता हो?

अरे भाई सांस तो लेने दो...

यह सब सुनने में कितना भी अच्छा लगे लेकिन अगर हर समय यही डर लगता रहे की - "आज की डांस क्लास में ना जाए? कल दोस्तों के साथ पिक्चर जाना है, बगल वाली सीट पर ना बैठा हो? अगले हफ्ते ऑफिस के काम से मुंबई जाना है, वहां होटल की लॉबी में ना मिल जाए?" हे भगवान्! यह कैसा प्यार है कि सामने वाले का दम ही घुट जाए!

अपने प्यार का यकीन दिलवा...

बेटा यहाँ समझने वाली बात यह है कि यह प्यार है या कुछ और? कहीं उसके अंदर तुझे या इस रिश्ते को लेकर किसी तरह की कोई असुरक्षा की भावना तो घर नहीं कर गयी है जिसकी वजह से वो तेरी और इस रिश्ते की बागडोर अपने हाथ में रखना चाहता है? जैसे तुझे बताना चाहता हो कि तुझ पर उसका हक़ है और तेरी हर हरकत पर भीI तुझे क्या वो तो शायद सबको बताना चाहता हैI लेकिन तुझे तो पहले से ही पता है? फ़िर हर बार हर जगह पहुँच कर सबको क्यों बताना है? उसे यह समझना चाहिए कि उसे हर रोज़ अपने प्यार के लिए सबूत देने की ज़रुरत नहीं हैI

शायद उसे भी नहीं पता

बेटा मेरे ख्याल से तुझे उसे यह सब बता देना चाहिए क्यूंकि शायद वो नहीं जानता कि तुझे यह सब पसंद नहीं आ रहाI वो बेचारा तो इस भ्रम में होगा कि जिस व्यक्ति को आप इतना प्यार करते हो उसके लिए यह सब नहीं करेंगे तो किसके लिए करेंगे? उसको यह विश्वास दिला कि तू भी उसे बहुत प्यार करती है और उसे यह दीवानापन दिखाने की कोई ज़रुरत नहींI हाँ, कभी-कभी ठीक है लेकिन अगर वो ऐसे बेकाबू होकर काम करेगा तो तुझे सड़क पर चलते हुए भी यही डर सताएगा कि कही अगले पेड़ से ना टपक जाएI मुझे पूरा विश्वास है कि वो खुद भी नहीं चाहेगा कि तू उसके बारे में ऐसे ख्याल मन में रखेI उसके लिए यह जानना बेहद ज़रूरी है कि हर रिश्ते के लिए यह महत्त्वपूर्ण है कि दोनों साथियों को यह पता हो कि प्यार उतना ही करो जिससे कि दम ना घुटेI

दिल धड़काना है, हार्ट अटैक नहीं देना  है

अब हर किसी को प्यार में आश्चर्यचकित होना अच्छा नहीं लगताI कई लोगो के लिए यह सब दिल धड़कना नहीं, दिल दहलना हो सकता है! उस को यह समझना चाहिए कि वो बाकी चीज़ों में भी मन लगाए और तुझे भी अपनी ज़िंदगी के और काम चैन से करने दे - इससे जब तुम दोनों साथ होगे तो तुम्हे एक दुसरे का साथ और भी अच्छा लगेगाI बेटा जितना जल्दी हो उतना जल्दी उसे यह बात समझा देI कहीं ऐसा ना हो कि एक दिन तू उसके साथ कॉफ़ी पीने जाए और उसने कॉफी शॉप को ही शादी का मंडप बना दिया होI

लेखक की गोपनीयता बनाये रखने के लिए तस्वीर के लिए एक मॉडल का इस्तेमाल किया गया हैI

क्या आपका साथी भी अपना प्यार ज़रुरत से ज़्यादा जताने में विश्वास रखता है? अपने विचार नीचे टिप्पणी कर के या फेसबुक के ज़रिये हम तक पहुंचाएंI अगर आपके मन में कोई निजी सवाल हो तो हमारे चर्चा मंच जस्ट पूछो का हिस्सा बन उसे पूछ सकते हैंI

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>