Porn and relationships
Shutterstock/Creativa Images

पॉर्न का रिश्तों पर प्रभाव

द्वारा Josephine Dias अगस्त 22, 02:13 बजे
न्यू ब्रंसविक विश्वविद्यालय ने पुरुषों और महिलाओं के ऊपर पड़ने वाले पॉर्न के प्रभाव पर एक नया अध्ययन किया और पाया कि पॉर्न देखना लोगों के यौन जीवन के लिए हानिकारक हो सकता है। क्या पॉर्न सच मैं इतना बुरा है? हमने पांच युवा भारतीयों से बात करके जाना उनके अनुभव के बारे मेंI

'यह मुझे सेक्स से भी ज़्यादा कामोत्तेजक कर देता है!'

डेटिंग एप्स की बदौलत मेरा सेक्स जीवन बेहद सक्रिय हैI लेकिन इसके साथ-साथ मुझे यह भी एहसास हो गया है कि अधिकतर भारतीय पुरुषों को पता ही नहीं है कि बिस्तर में करना क्या हैI नतीजतन, अक्सर मैं खुद ही अपने ओर्गास्म के लिए मेहनत कर रही होती हूँI कामुक सुख के लिए वाइब्रेटर जैसे सेक्स खिलौने एक अच्छा उपाय है लेकिन मैंने पाया है कि स्क्रीन पर लोगों को सेक्स करते हुए देखने से सेक्स खिलौनों का उपयोग और ज़्यादा आनन्ददायक हो जाता हैI अगर कोई पूछे कि पॉर्न से मेरे सेक्स जीवन में कितनी मदद हुई है? तो मेरा जवाब होगा, "बहुत ज़्यादा"! कई बार मैंने अपने साथी के सामने पॉर्न फिल्म लगाकर हस्तमैथुन किया है और उससे वो इतनी जल्दी कामोत्तेजक होता है कि यह सोचने में भी आश्चर्यजनक प्रतीत होता हैI

अलीशा शाह, 27, इंटीरियर डिज़ाइनर, मुंबई

'रोलप्ले में खासा मददगार साबित हुआ है'

मुझे पता है कि पॉर्न देखने को गलत माना जाता हैI लेकिन ऐसा इसलिए है क्यूंकि शायद लोग सही पॉर्न नहीं देख रहे हैंI कम से कम मैं और मेरा बॉयफ्रेंड तो यही सोचते हैंI हम दोनों को रोलप्ले में बहुत मज़ा आता हैI हम सेक्स के दौरान नित नए-नए किरदार निभाते हैं और इससे हमारी यौन क्रिया में कामुकता कई गुना बढ़ जाती हैI वैसे भी वो एक अभिनेता है, इसलिए वो इसे एक तरीके का अभ्यास मानता है! हम हमेशा एक साथ पॉर्न देखते हैं जिससे हमें अपने किरदारों के लिए सुझाव मिल सकेंI हमारी कोशिश यही रहती है कि जो भी पॉर्न हम देख रहे हैं उसमें कोई ना कोई कहानी ज़रूर होI हमें वो पॉर्न बहुत भाता है जिसमें खूब सारा फोरप्ले दिखाया गया होI

जब पॉर्न फ़िल्म खत्म हो जाती है तो हम दोनों में एक होड़ सी लग जाती है कि जो भी हमने फ़िल्म में देखा उसे कौन बेहतर तरीके से करेगा! साथ में पॉर्न देखना हम दोनों के लिए एक अद्भुत अनुभव रहा है और इसने हमारे सेक्स जीवन में चार चाँद लगा दिए हैंI यह एक बेहद अंतरंग और निजी मामला है और मैं नहीं समझती कि किसी को भी इसे अपने साथी के साथ साझा करने में ज़रा भी हिचक महसूस होनी चाहिएI

रेने सोरेस, 29, मानव संसाधन अकाउंटेंट, मुंबई

'इससे हमारे लिए अवास्तविक मानदंड पैदा हो जाते हैं'

अगर सेक्स की बात करें तो हमारे लिए यह आसान नहीं रहा हैI हमेशा यह दबाव रहता है कि कहीं मुंह से कुछ गलत ना निकल जाए, कहीं हमारे प्रदर्शन में कुछ कमी ना रह जाए और कहीं उसके ओर्गास्म से पहले हमारे लिंग के तनाव में कमी ना हो जाएँI पॉर्न फिल्मों ने हमारे तनाव को और भी बढ़ा दिया है क्यूंकि इसमें बलिष्ठ और सुन्दर दिखने वाले पुरुषों को दिखया जाता है जो घंटो महिलाओं के साथ सेक्स करते रहते हैंI अब इसमें कोई शक नहीं है कि जो महिला पॉर्न देखती है (और आजकल काफ़ी है, जो पॉर्न देखती हैं) उसकी एक पुरुष से उम्मीदें कई गुना बढ़ जाती हैं और हम चाहे कितना भी अच्छा प्रदर्शन करें, वो संतुष्ट हो ही नहीं पातीI उन्हें हमेशा यही शिकायत रहती है कि उन्हें ओर्गास्म ही नहीं हो पायाI मैं तो सेक्स करने से पहली ही खुलकर पूछ लेता हूँ कि "क्या आप पॉर्न देखती हैं"? अगर उनका जवाब हाँ होता है तो मैं साफ़-साफ़ कह देता हूँ कि मैं आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाउँगाI मुझे पता है कि मैं सेक्स में अच्छा हूँ, लेकिन पॉर्न जितना अच्छा? शायद नहींI

मिक्की गोस्वामी, 24, जिम ट्रेनर, मुंबई

'मैं पॉर्न देखने वाले पुरुषों पर विश्वास नहीं कर पाती'

मेरा मानना ​​है कि यदि आप मेरे साथ यौन संबंध रखते हुए पॉर्न देख रहे हैं, तो कहीं ना कहीं कुछ गलत हैI यदि आप मुझे बिना बताये पॉर्न देख रहे हैं तो ज़ाहिर है कि आप मुझसे संतुष्ट नहीं है और इसीलिए आप पॉर्न की तरफ़ आकर्षित हैंI इसके अलावा मैं समझती हूँ कि इन फ़िल्मो में महिलाओं को एक बेहद निंदात्मक तरीके से दिखाया जाता है और यह वीडियो सेक्स के दौरान हिंसा को भी बढ़ावा देते हैं और मेरे लिए यह दोनों ही बातें गलत हैंI क्या पता, पॉर्न देखने से आपको कौनसा आईडिया आ जाये? मैं किसी से डेटिंग तभी करती हूँ जब मुझे विश्वास हो जाए कि वो व्यक्ति पॉर्न नहीं देखताI

ज़ेनिआ कोटिन्हो, 25, फैशन ब्लॉगर, कोलकाता

'अगर ज़रुरत से ज़्यादा किया जाए, तो यह चिंताजनक है'

मेरी गर्लफ्रेंड पॉर्न देखती है और यह बात मुझे पता हैI मुझे अच्छा लगता है कि उसने यह बात मुझसे नहीं छिपाई, हालांकि मुझे पॉर्न में कोई ख़ास दिलचस्पी नहीं हैI मैं दिखने में काफ़ी आकर्षक हूं और सेक्स के दौरान भी मेरा प्रदर्शन अच्छा ही रहता है तो मुझे इस बात से कोई ख़ास फ़र्क़ नहीं पड़ता कि मेरी गर्लफ्रेंड पॉर्न देखती हैI उसका कहना है कि पॉर्न देखने से उसे बेहतर ढंग से हस्तमैथुन करने में मदद मिलती है। वो काफ़ी समझदार है और उसे यह एह्साह है कि जो पॉर्न फ़िल्मो में दिखया जाता है वो सिर्फ़ कैमरे के लिए होता है और उसे वास्तविक जीवन में करना मुमकिन नहीं हैI मुझे चिंता तभी होगी जब वो बहुत ज़्यादा पॉर्न देखना शुरू कर देI इसका मतलब या तो यह होगा कि उसे मेरे साथ सेक्स करने में मज़ा नहीं आ रहा या फ़िर उसे पॉर्न देखने की लत पड़ चुकी हैI और इन दोनों ही बातों का मतलब है कि पानी खतरे के निशान से ऊपर निकल गया हैI

फेलिक्स फर्नांडो, 22, स्टूडेंट, पुणे

*नाम बदल दिए गए हैं

क्या आपने कभी अपने साथी के साथ पॉर्न फ़िल्म देखी है? अपने विचार हमसे फेसबुक के ज़रिये साझा करें या नीचे लिख कर बताएंI अगर आपके पास कोई सवाल है, तो कृपया हमारे चर्चा मंच पर जाएं।

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
Yeh sab ideas aap sabko aate kahan se hai? Actually aap logon ko shayed lagta ho ki kyunki yeh sab cheezein porn filmo mein bahut common hai, so yahi kar leeya jaye!! Yeh bahut hee bekaar idea hai aur aap apne mann se nikaal deejiye aur yeh jaan leejiye ki ye sirf ek ghinoni harkat hai jo ki aapki aur aapki sister ke poori zindigi pe asar kar saktee hai, Aap apna chintan swasth kaijiye!! Aur ise padhiye: https://lovematters.in/en/news/i-am-attracted-my-sister Yadi aap is mudde par humse aur gehri charcha mein judna chahte hain to hamare discussion board “Just Poocho” mein zaroor shamil ho! https://lovematters.in/en/forum
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>