Reasons for Marriage

शादी के कारण

यह तो हम सभी ने सुना है की "जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं" (यह बात अलग है कि उसके साथ लोग यह भी कहते हैं कि "....नीचे धरती पर टूटने के लिए")I विश्व के कई समुदायों में शादी को दो लोगों के बीच में धार्मिक बंधन माना जाता हैI

शादी क्या है?

हम सभी ने ये मुहावरा सुना है कि "जोड़ियाँ (शादियाँ) स्वर्ग में बनती हैंI" और संसार की अधिकतर संस्कृतियों में लोग शादी को दो लोगों क़ी आत्माओं के मिलन के रूप में देखते हैंI अक्सर एक शादीशुदा जोड़ा अपने रिश्ते को हमेशा बनाये रखने के लिए सामाजिक और कानूनी तौर पर वचन लेता है, इसके अलावा कुछ संस्कृतियों में विवाह के लिये कानून की बजाय केवल सामाजिक मान्यता लेना ही जरूरी होता हैंI 

अक्सर, जब दो लोग शादी करते हैं तो वे इस अवसर को विवाह समारोह के रूप में मनाते हैंI विवाह समारोह,धार्मिक और सांस्कृतिक रीति रिवाजों की एक श्रृंखला है,और इसलिए एक दूसरे से अलग होती हैI भारत में,विवाह समारोह को बहुत बड़े रूप में और कई दिनों तक मनाया जाता हैI वैसे तो यह रीत पुरुष और महिला के बीच देखी जाती हैI

यद्यपि विश्व के कुछ हिस्सों में समलैंगिक पुरुष और समलैंगिक स्त्री महिलाओं को शादी करने की अनुमति दी गई है, वहीं दूसरी ओर कुछ हिस्सों में समलैंगिक विवाह पर प्रतिबंध लगा हुआ हैI समलैंगिक और उभयलिंगियों से संबधित कानून और उनकी प्रवृत्ति के बारे में और अधिक यहाँ सेजानेंI

दुनिया भर में जोड़े(युगल) विभिन्न कारणों से शादी करते हैंI कई लोग इसलिए शादी की कसमें लेना चाहते है क्योंकि एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं, या उनका पहले से ही एक दूसरे के साथ रिश्ता या दोस्ती है! भारत में इस तरह की शादी को लव मैरिज(love marriage) कहा जाता है।

कुछ संस्कृतियां जैसे भारत में, विवाह तय करने में लड़का या लड़की के माता-पिता और या उसके रिश्तेदारों की खास भूमिका होना सामान्य हैI वे अपने बच्चों के लिए वर या वधु पसंद करने में सक्रिय भूमिका निभाते हैंI इस तरह के विवाह को अर्रेज मैरिज (arranged marriages) कहा जाता है। जीवन साथी का चुनाव धार्मिक, भाषाई और जातीय आधार पर सीमित या प्रतिबंधित किया जाता है।

मान लीजिये कि आप शादी नहीं करना चाहते हैं लेकिन शादी के लिए आप अपने परिवार और समाज के दबाव का सामना कर रहे हैं? यदि आप को शादी के लिए मजबूर किया जा रहा है तो आप इन हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं:

द वंडरवेला (24x7 और 14 राज्यों में):

महिलाओं के खिलाफ हिंसा: http://www.vawhelp.org/

केन्द्रीय समाज कल्याण बोर्ड –पुलिस हेल्पलाइन: 1091/1291; (011) 23317004

शक्ति शालिनी: (011) 24373737

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
Mera naam shashank hai meri age 30 saal hai mey by birth handicapped hu sab bolte hai ki mujhe saadi kr lena chahiye pr mey sochta hu ki mey to jeasa hu apna problem jhel ra hu pr jo ldki se meri saadi hogi uski jindagi q khrab kru q mey apni problem uske sar pr dalu or uski jindagi khrab kru jo mujhe janti bhi nhi hai kripya meri help kre mujhe kya krna sahi hoga.....
Shashank bête aapka sochna ek tarah se sahi bhi hai, yadi aap kisi ki jimmedari nahi utha sakte hain ya aapko lagta hai ki aapki partner aapke saath khush nahi rahengee toh aapka nirnay sahi ho sakta hai, lekin is duniya mein aur bhi kai aise log hain jo sharirik akshamata ko utna mahatva nahi dete aur in sab baaton se uth kar rishta banate hain, sabhi baton ko soch vichaar kar ek sahi nirnay lijiye. https://lovematters.in/en/sexual-diversity/yes-people-with-disability-have-sex-lives Yadi aap is mudde par humse aur gehri charcha mein judna chahte hain to hamare discussion board “Just Poocho” mein zaroor shamil ho! https://lovematters.in/en/forum
मैम मै एक लड़की से प्यार करता हूं और शादी करना चाहता हूं वह लड़की भी मुझसे बहुत प्यार करती है और शादी करना चाहती है, वह अकेली है, हमारी शादी के हिसाब से हमारी जाति भी मिलती है, लेकिन उसने अपने घर वालो को बताया, तो उसकी मम्मी कह देती है कि ज्यादा होशियार मत बनो ज्यादा दिमाग मत चलाओ, हां हां हम देख लेंगे इसके बाद और कुछ नहीं कहती है सब कुछ मिलता है उन्हें हम पसंद भी है लेकिन फिर भी वह शादी करने के लिए नहीं मान रही, पापा को पता चला तो चिल्लाई पड़ी, लड़की बहुत डर गई, मैम लड़की कैसे समझाएं घर वालो को, कुछ बताएं ,
बेटा जैसा की आपने बताया लड़की ने अपने घरवालों से बात की और उनके घरवाले इस शादी के लिए राज़ी नहीं हैं तो इसमें आप दोनों को समस्या हो सकती है. जिस रिश्ते में parents का विरोध जैसे स्थिति सामने आ रही हो अपनी family और अपने lawyer / वकील / local police थाने ,आस पास कोई NGO से अपने हक और अधिकारो के बारे में पूरी जानकारी लीजिये. मदद के लिए इसे भी पढ़िए: https://lovematters.in/hi/marriage/thinking-about-marriage/love-marriages https://lovematters.in/en/marriage/eloping-top-five-facts https://lovematters.in/hi/love-and-relationships/stuff-to-know-before-you-say-chal-ghar-se-bhag-chalein यदि इस मुद्दे पर आप और गहरी चर्चा में जुड़ना चाहते हैं, तो हमारे डिस्कशन बोर्ड, " जस्ट पूछो" में ज़रूर शामिल हों. https://lovematters.in/en/forum
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>