आप एक बहु मंजिले पांच सितारा होटल की छत पर अपने घुटनों पर बैठकर शादी का प्रस्ताव रख सकते हैं या फिर अपना सवाल पूछने से पहले आप शयन कक्ष में केवल कुछ मोमबत्तियां जलाकर भी अपने दिल की बात कह सकते हैं। यह सब आपकी रुचि और शैली पर निर्भर करता है।
शादी का प्रस्ताव रखते समय आपको क्या करना और क्या नहीं करना चाहिए, इन सभी बातों को जानने के लिए आप हमारे शादी का प्रपोजल: क्या करें और क्या नहीं का अवलोकन करेंI
आप शादी का प्रस्ताव रखने या स्वीकार करने जा रहे हैं लेकिन आप कैसे जानेंगे की आपने एक सही साथी का चुनाव किया है या शादी करने के लिए सही समय कौन सा है? यह कैसे जान पाएंगे कि क्या आप पूरी तरह से तैयार हैं? यदि कुछ गड़बड़ हो जाये तो क्या होगा? यदि आप शादी करने का अपना मन बना रहे हैं,तो ये सभी चिंताए जायज़ हैंI और आप अकेले नहीं हैं,लगभग सभी को शादी करते समय इन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है वैसे भी यह एक बहुत बड़ा फैसला है और क्या आप वाकई इस व्यक्ति के साथ अपनी पूरी जिंदगी बिताने के लिए तैयार हैं?
क्या वह मेरे लिए सही जीवन साथी है?
प्यार में उत्साहित होने पर आपको सही और समझदार निर्णय लेने में मुश्किल आ सकती है। यदि आपको फैसला लेने में मुश्किल हो रही है तो अच्छा होगा की आप इन सवालों की गांठ बांध लें और इन पर विचार करें। ये केवल आपके मार्गदर्शन के लिए है। आप अपने दिल और दिमाग की सुने और अपने निर्णय के बारे में सोचें।
● क्या आप निश्चित हैं कि आप केवल आकर्षित नहीं हैं?
जब आप प्यार में होते हैं, तो आप अपने साथी के व्यक्तित्व की कमियों को अनदेखा कर देते हैं। यह सुनिश्चित करें कि शादी करने का आपका फैसला आपके साथी की गहरी समझ पर आधारित है।
●आप अपने साथी को कितना अच्छे से जानते हैं?
क्या आप ने उन्हें उनके परिवार और दोस्तों के साथ देखा है? आपका साथी आपके समूह के साथ कैसा बर्ताव करता है? क्या वह उनसे घुलमिल रहा है? यदि आपका साथी लोगों के साथ सहज है, और अपने व्यक्तित्व को ध्यान में रखते हुए उनके के लिए स्थान बना सकता है? यह सभी बातें उनको जानने में आपकी मदद करेंगी।
●क्या आप प्रेमी होने के साथ-साथ अच्छे दोस्त हैं?
क्या आप लैंगिक,भावनात्मक और मानसिक स्तरों पर एक दूसरे के अनुरूप हैं? केवल अच्छा यौन संबध आपके वैवाहिक जीवन को सदा जीवित नहीं रख सकता है। आप दोनों को एक दूसरे के साथ अपनी भावनाएं बांटने की आवश्यकता भी है।
● आप अपने साथी से कितनी बातचीत करते हैं?
क्या आप को लगता है कि आप दोनो केवल बातों के ज़रिए सभी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं? क्या आपको लगता है कि आप अपने साथी से बिना डरे और उन्हें बिना ठेस पहुंचाए आसानी से न्यायपूर्ण बात कर सकते है? क्या वे पेचीदा मुद्दे जिनके बारे में आप असहमत हैं, उन पर अपने साथी से ईमानदारी से खुलकर बात कर सकती हैं? क्या आप शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से समस्या को हल करने में सक्षम हैं?
● क्या आप अपने साथी का अत्यधिक सम्मान करते हैं?
क्या आप अपने साथी की, वो जैसे है, उसी रूप में प्यार और प्रशंसा करते है। आप अपने भावी साथी में कौनसे गुण चाहते हैं? उनकी एक सूची बनाएं
● क्या आप अपने साथी से वो जैसे है उसी रूप में प्यार और प्रशंसा करते है या उन्हें बदलना चाहते हैं?
क्या आप उन्हें लगातार बदलने या उनमे सुधार करने की कोशिश कर रहे है?
● क्या आप शादी की एक जैसी उम्मीदों को सांझा करते हैं?
क्या आप एक भव्य समाहरो की उम्मीद करते है जबकि वो एक सादे समाहारो की कल्पना करते हैं? क्या कोई दहेज या 'लेन-देन' की अपेक्षा है? क्या ये आपकी नीतियों के अनुकूल है?
●क्या आप दोनों एक दूसरे के रोजगार की संभावनाओं को लेकर सहज हैं?
क्या आपने एक दूसरे से अपने व्यवसाय के विकल्पों और महत्वाकांक्षाओं की चर्चा की है? क्या यह आपकी अपनी योजनाओं के अनुरूप है? क्या आप दोनों अपना व्यवसाय बनाए रखना चाहते हैं, क्या आपने घर की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों पर चर्चा की है?
● क्या आप और आपका साथी विवाह के बाद रहने की व्यवस्था को लेकर चर्चा कर चुके हैं?
क्या आप अपने साथी के परिवार वालों के साथ घर सांझा करने वाले हैं? यदि ऐसा है तो, आपको कैसा महसूस होगा? क्या आपको इस पर कोई आपत्ति है? क्या आप को लगता हैं की इस व्यवस्था से आपका संबध खिल उठेगा या आपका दम घुटने लगेगा? क्या आपने इस विषय पर अपने साथी से चर्चा की है?
● क्या आपने बच्चा होने या नहीं होने पर चर्चा की है?
इस विषय पर आपको एक विस्तृत चर्चा करने की आवश्यकता है। यदि आपने अभी बच्चे के लिए इंतजार करने का निर्णय कर लिया हैं, लेकिन क्या होगा यदि आप शादी के बाद जल्द ही गर्भवती हो जाती हैं? क्या आप इस बच्चे को रखना चाहेंगी या गर्भपात करवाना चाहेंगी? क्या आपका साथी इस निर्णय में आपका समर्थन करने वाला है?
● क्या आप दोनों एक जैसे सिद्धांतों को बांटते हैं?
क्या आपके बीच कुछ बातों को लेकर विवाद हुआ है, जिन पर आप दृढ़ रहते हैं? क्या आपके विचार महिलाओं के अधिकारों, यौन उत्पीड़न, गर्भपात, गोद लेने, अन्य धार्मिक समुदायों, जाति, या समलैंगिकता जैसे विषयों पर एक जैसे होते हैं?
● धन और पैसों को लेकर आपके साथी का क्या व्यवहार है?
क्या आप दोनों इस मुद्दे पर पूरी तरह से अनुकूल हैं? क्या आप को लगता है की वह कंजूस हैं या अनावश्यक खर्च करते हैं? क्या आप धन को लेकर खुलकर बात करते हैं? क्या आप दोनों एक ही बैंक खाता सांझा करेंगे या व्यक्तिगत रखेंगे? क्या पारवारिक खर्चों को आप दोनों मिलकर करेंगे और यदि ऐसा है तो यह खर्च कितना होगा? क्या आप में से एक, दूसरे पर निर्भर होने वाला है और क्या आप इस बात खुश हैं?
● क्या आप इस इंसान के साथ व्रद्ध होना चाहते है?
क्या आप को लगता है की आप दोनों एक साथ अपने बालों को सफेद होते देखना चाहते हैं?
परिवार की असहमति: -
क्या आप वास्तव में अपने साथी से प्यार करते हैं, और आप उनसे विवाह करना चाहते हैं, लेकिन आपके माता -पिता इस निर्णय पर सहमत नहीं हैं क्योंकि आपका साथी किसी अन्य जाति, धर्म और सम्प्रदाय से संबध रखता है। और ऐसा भी हो सकता है कि आपके माता -पिता को आपके साथी की नौकरी या उसकी वित्तीय स्थिति या उसका व्यवहार या उसके परिवार पसंद नहीं है।
आप अपने माता -पिता की भावनाओं को चोट नहीं पहुँचना चाहते हैं और साथ ही साथ अपना जीवन अपने साथी के साथ व्यतीत करना चाहते हैं जिसे आप प्यार करते है। यह कुछ सुझाव दिए गए हैं जो इस कठिन समय में आपकी सहायता करेंगे:
● अपने माता -पिता के साथ निष्कपट रहें।
अपने माता- पिता को समझाएं की आप ने एक सही जीवनसाथी का चुनाव किया है (''आपका साथी आपके लिए किस प्रकार सही है" इन सवालो का जवाब अपने माता -पिता को दें।)
● क्या आपके परिवार वाले एक दूसरे से मिले हुए हैं?
यदि संभव हो तो जलपान पर मिलने की योजना बनाएं। इससे माहौल खुशगवार बनता है और बात चीत करना आसान हो जाता हैI
●अपने माता -पिता की आपत्तियों और चिंताओं को सुनें।
ध्यान रखें, वो आपको प्यार करते हैं और आपको प्रसन्न देखना चाहते हैं। जीवन और संबंधों के विषय में उनके अनुभवों को महत्व दें। उनकी आपत्तियों को समझने का प्रयत्न करे।
●अपने माता -पिता के संदेह को दूर करें।
उनसे जानें कि आपका साथी आपके लिए सही क्यों नहीं है, उनके सवालों का जवाब दें। उदाहरणों और किस्सों का उपयोग करते हुए अपने निर्णय पर विश्वास दिलाएं।
●अपने माता-पिता को धमकाएं या भयादोह नहीं करें
क्योंकि इससे स्थिति जटिल या ख़राब हो सकती है। इसके साथ ही आपके माता –पिता स्वयं को स्वतंत्र रूप से अभिव्यक्त नहीं कर सकते हैं और हो सकता है कि वो आपको गुस्सा या लेक्चर से जवाब दे। यदि आपके माता-पिता आपका भयादोह करते हैं, तो उन्हें बताएँ कि यह रचनात्मक या ठीक नहीं है। उनसे खुलकर बात करें।
●धैर्य रखें।
कई वर्षों के उनके पूर्वाग्रहों के ढेर को एक या दो सप्ताह में बदला नहीं जा सकता है। अपने माता -पिता को समय दें और जब तक वो इस मुद्दे पर सवाल पूछे उनसे चर्चा करने के लिए तैयार रहें।
●आपके इस निर्णय पर आपका साथ देने वाले परिवार के अन्य सदस्यों का पता लगाएं।
परिवार में भिन्न सोच से आपके माता -पिता अपने दृष्टिकोण को और गहराई से समझ या सोच सकते है।
● परिवार परामर्श का प्रयास करें।
एक परामर्शदाता की सलाह से आप जटिल मुद्दों को भी हल सकते हैं।
● इस प्रक्रिया के दौरान अपने साथी को अपने बांधे रखें।
एक साथ रहने के तरीके ढूंढे और तनाव दूर करने के लिए एक साथ समय बिताएँ। उनकी सलाह को सुने और इस कठिन समय में उनके व्यवहार का निरीक्षण करें।
मदद लें
यद्यपि हम सब जानते हैं कि यह उपाय सदा काम नहीं करते हैं परन्तु कई बार विशेषकर रूढ़िवादी परिवार में केवल बातचीत से समझौता संभव नहीं है। यदि आपको सलाह और मदद की आवश्यकता है तो आप इन हेल्पलाइन पर सम्पर्क करने में शर्माए नहीं:
द वंडरवेला (24x7 और 14 राज्यों में): 022-25706000
अलग (भिन्न) होने के जोखिम
प्रेम विवाह कुछ व्यावहारिक चुनौतियों को अपने साथ लाता है। यदि आप अलग-अलग भाषाएँ बोलते हैं,या अलग -अलग जातियों से हैं,या अलग-अलग धर्मों को मानते है, अतः इसका मतलब है की आप को इन सभी सांस्कृतिक अंतरों के साथ अपने आप को समायोजित करना होगा। जीवन कोई हिंदी फिल्म का दृश्य नहीं है, और इन मुद्दों के कारण आपको मुश्किलें हो सकती हैं।
कभी कभी विशेष रूप से जाति और धर्म के इन मतभेदों को दूर करना कठिन हो जाता है। भारत के कई हिस्सों में जोड़ो को उनके जीवन में इसका का सामना करना पड़ता है क्योंकि उनका समुदाय यह सोच बनाए हुए है कि अपनी जाति या धर्म के अलावा किसी और से विवाह करने से उनके समुदाय के सम्मान पर कीचड़ उछलता है इसलिए उनकी हत्या कर दी जाती है, जिसे "ऑनर किल्लिंग" कहते है क्योंकि उन्होंने अपने समुदाय की पसंद के विरुद्ध जाकर एक दूसरे से विवाह किया है। यह आप पर निभर्र करता है की आप कहाँ से हैं और आपकी पृष्ठभूमि क्या है, यदि आप ऐसे व्यक्ति से विवाह करते है जो आपकी जाति या धर्म का नहीं है तो आपको ऐसे जोखिम उठाने की आवश्यकता पड़ती है।
घर से कैसे भागे
हर साल हज़ारों जोड़े शादी करने के लिए घर से भाग जाते हैं अर्थात वो दोनों घर से भाग जाते हैं और चुपचाप या अलग हो कर शादी कर लेते हैं। पश्चिम में, ज्यादातर जोड़े शादियों के आसपास होने वाले बड़े धूम-धाम से बचने के लिए भाग जाते हैं। वो जोड़े जो शादी के बड़े समारोह के बजाय सादे समारोह को देते हैं वो बिना शोरशराबे वाली पंजीकृत शादी का चयन करते है। इसके बाद वो अपने माता-पिता और परिवार को सूचित करते हैं।
कुछ संस्कृतियां जैसे भारत में युगल इसलिए भागते हैं ,क्योंकि उनके माता-पिता, परिवार और धर्म, संप्रदाय या जाति के आधार पर उनकी शादी का विरोध होता है। कल्पना कीजिए कि आप किसी से प्यार करते हैं और आप उससे शादी करना चाहते हैं लेकिन आपके माता-पिता शादी की अनुमति नहीं देते हैं क्योंकि आपका साथी एक अलग पृष्ठभूमि से है। आपने अपने परिवार से बात करने की कोशिश करते हैं लेकिन इससे बात नहीं बनी, इसलिए आपने अपने साथी के साथ भागने और चुपचाप शादी करने का रास्ता निकालते है।
खंड का शीर्षक है 'जाने कैसे भागे' है, लेकिन आप भागने का फैसला करने से पहले अपने आप से कुछ गंभीर प्रश्न पूछे:
• क्या मैं इसके लिए वास्तव में तैयार हूँ?
• इसमें क्या – क्या जोखिम शामिल हैं?
• यदि मेरा परिवार मुझे छोड़ देगा तो क्या मैं आर्थिक रूप से सुरक्षित रहूँगा?
• मैं जिसके साथ भागने की योजना बना रहा हूँ, क्या मैं पूरी तरह से उस व्यक्ति पर भरोसा कर सकता हूँ?
• क्या मैं प्यार के लिए या किसी के लिए शादी कर रहा हूँ?
• क्या मैं ऐसा इसलिए कर रहा हूँ, क्योंकि मेरा साथी मुझ पर दबाव डाल रहा है?
सावधानी से चलना:
भागने के परिणामों और इसमें शामिल जोखिम को समझकर आप सही निर्णय ले सकते हैं। कुछ जोड़े अपने परिवार के समर्थन के बिना ही ऐसा करते हैं और कुछ ऐसा नहीं करते हैं।
हालांकि, आप को हमेशा ध्यान कि भागने के परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। कुछ लोगों ने भागने की कोशिश की तो उनकी हत्या कर दी गई। यदि आप सोचते हैं कि इस कदम के बाद, आप अपने परिवार को जीत लेंगे या माना लेंगे तो शायद यह आपकी दबी हुई मनोकामना भी हो सकतेेे है, वास्तविकता नहींI
वह जोड़े जो कि भाग कर विवाह कर चुके थे कभी कभी तो कुछ समय बाद स्वीकारे गए, लेकिन कई बार, उन्हें कभी वापिस आने का अवसर नहीं दिया गया, ना ही किसी भी विवाह समारोह में, ना ही भाई बहिन या घर वालों के जन्मदिन पर या बड़े बुज़ुर्ग के मरणदिन परI कई लोगों का तो पूरा परिवार ही पलायन कर गया और उस जोड़े को बताया तक नहीं गयाI
हमारी सलाह यह ही होगी कि आप हमेशा सावधानी बरतें-
यदि आप भारत में हैं और आपके पास भागने को लेकर सवाल है तो आप निम्नलिखित हेल्पलाइन पर फोन कर सकते हैं:
लव कमांडो
हेल्पलाइन: 09313784375 / 09313550006
ईमेल: "mailto:helpline@lovecommandos.org" helpline@lovecommandos.org
वेबसाइट: "http://lovecommandos.org" http://lovecommandos.org
इस विषय के बारे में अधिक पढ़ने के लिए, भागने पर हमारे शीर्ष पाँच तथ्यों की जांच करें।