Love Matters

मैं अपना लिंग बदलना चाहता हूँ

Submitted by Auntyji on गुरु, 04/27/2017 - 01:48 पूर्वान्ह
आंटी जी मेरा जन्म तो लड़के के रूप में हुआ है लेकिन मैं लड़कियों के प्रति बिलकुल भी आकर्षित नहीं हो पाता हूँI मैं लड़कियों की तरह रहना और जीना चाहता हूँI मुझे राह दिखाइएI अजीत (22)

आंटी जी कहती हैं... अजीत सबसे पहले तो अपने दिमाग से यह बात निकाल दे कि तुझमे कोई कमी हैI तू एक लड़की की तरह महसूस करता है और यह एक अच्छी बात हैI कैसे? यह तुझे तेरी आंटी जी बताएंगीI

पैकिंग में गड़बड़

अजीत पुत्तर, कभी-कभी हमारी लैंगिक पहचान एक संघर्ष बन जाती है - हमारे शरीर और स्वयं के साथ। ऐसा लगता है कि किसी और के पैकिंग पेपर में कोई और सामान पैक हो गया होI अंदर के सामान में कोई कमी नहीं होती, बस पैकिंग गलत हो गयी होती हैI

अच्छा एक बात बता- क्या तुझे पता है कि कुल मिला कर कितनी तरह की लैंगिक पहचान हो सकती हैं? टिंडर में शायद 49 या 59 के करीब विकल्प हैं! अब बताओ! इतनी सारी श्रेणियों में से तू एक विपरीतलिंगी है जो लड़की की तरह सोचता है और महसूस करता है - मुझे नहीं लगता यह कोई बहुत बड़ी बात हैI

बाहरी दुनिया में हमारी पहचान हमारे रहन-सहन और हमारे व्यवहार से होती है लेकिन अंदर से हम क्या है, यह तो हमें ही पता होता हैI

तुझे भी बस यही करना है, अपने अंदर झांकना है और जानना है कि तू क्या चाहता हैI मुझे पता है कि इस सवाल का जवाब आसान नहीं होगा लेकिन अगर तू थोड़ी रिसर्च करेगा और इस बारे में और जानकारी ढूंढने की कोशिश करेगा तो उससे तुझे बहुत सहायता मिलेगीI तू कई ऐसे लोगों के संपर्क में आएगा जो तेरे जैसे हैं और समाज में उन्होंने अपना एक अलग मुकाम बनाया हुआ हैI उनसे बात करने से तुझे भी तेरे कई सवालों के जवाब मिल जायेंगेI

विपरीतलिंगियों के बारे में और जाने!

सही जानकारी ज़रूरी है

मेरी राय होगी कि तुझे किसी ऐसे गैर सरकारी संस्थान या समूह को संपर्क करना चाहिए जो विश्वसनीय हो और लैंगिक और यौनिक पहचान जैसे मुद्दों पर कार्यरत होI

बेटा, लैंगिकता का विषय बड़ा जटिल हैI इसमें कई बारीकियां और परतें हैं जिसकी वजह से हर व्यक्ति इसके प्रति अलग नज़रिया रखता हैI तो अपना लिंग बदलने का महत्त्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले यह ज़रूरी है कि तू अपनी ज़रूरतों और इच्छाओं को सही ढंग से समझ लेI

उदाहरण के तौर पर क्या तुझे लड़कियों की तरह कपड़े पहनना पसंद है? क्या तू सिर्फ़ लड़कियों की तरह कपड़े पहनने से ही खुश है या तुझे अपना शरीर भी उन्ही की तरह चाहिए? क्या तुझे लगता है कि तेरा शरीर तेरा नहीं है?

जब तुझे आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका मिल जाए तो एक पेशेवर विशेषज्ञ के पास जाना जो सावधानीपूर्वक इस प्रक्रिया को पूरा करेI लेकिन सब कुछ जानने समझने के बाद तू यह निर्णय लेता है कि तुझे लिंग परिवर्तन नहीं करवाना चाहिए तो पुत्तर मेरा सुझाव यही होगा कि जैसा तुझे ऊपर वाले ने बनाया है उसी में ख़ुशी ढूंढ और अपने शरीर को प्यार करने की कोशिश करI

समलैंगिकता, बिफोबिया और ट्रांसफोबिया का अंत करने में हमारा समर्थन करें, और अभी यह मज़ेदार वीडियो देखें!

भेदभाव से भरी विविधताएं

वैसे तो यह इस पर निर्भर करता है कि आप क्या फैसला लेते हैंI लेकिन बेटा अजीत, एक लम्बे संघर्ष के लिए तैयार हो जाओ क्यूंकि इस प्रक्रिया को पूरा होने में कुछ साल लगते हैंI

दूसरी, और एक महत्त्वपूर्ण बात यह है कि लोगों की स्वीकृति जुटाने में उससे भी ज़्यादा समय लगता हैI बेटा हमारा समाज जलेबी की तरह सीधा हैI लोग चाहते तो हैं कि हमारे समाज में विविधता हो, लेकिन उसके लिए जगह कोई नहीं बनाना चाहता- तो पुत्तर जी सब्र रखियेगाI अपने दोस्त ध्यान से चुनना क्यूंकि उनकी बहुत ज़रुरत पड़ने वाली है, लेकिन साथ ही साथ अपने मन की सुनना भी मत छोड़ना, जो मन आये वो करनाI

तो पुत्तर अपनी पहचान ढूंढने और बनाने की इस मुश्किल यात्रा पर चलने के लिए कमर कस लेI मैं तो कहूंगी कि फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम की मदद से अपने संघर्ष और अपनी पहचान ढूंढने की कहानी को जितने ज़्यादा लोगों तक पहुंचा सकता है पहुंचाI तू यह जानकर हैरान रह जाएगा कि तुझसे कितने लोग जुड़ना चाहेंगे, क्यूंकि अजीत पुत्तर तू अकेला नहीं है, हम सब तेरे साथ हैं!

तेरी आंटी जी की तरफ़ से तुझे ढेर सारा प्यार और खूब सारी झप्पियाँ - हमें ज़रूर बताते रहना कि तेरी ज़िंदगी में क्या चल रहा हैI

लेखक की गोपनीयता बनाये रखने के लिए, तस्वीर में एक मॉडल का इस्तेमाल किया गया हैI

क्या आप भी अपनी पहचान को लेकर उलझन में हैं? अपनी दुविधा नीचे टिप्पणी करके या फेसबुक के माध्यम से हमसे साझा करेंI यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो कृपया हमारे चर्चा मंच का हिस्सा बनेंI