Unhappy Indian couple on a couch
Creativa Images

क्या आप गलत व्यक्ति के साथ हैं? 8 संकेत

क्या आप दोनों का रिश्ता 'एक दूजे के लिए' जैसा नहीं है, और यदि आपको अपने रिश्ते के स्वस्थ होने पर संदेह होता है तो इसमें कुछ गलत नहीं हैI

यहाँ दिए हुए कुछ संकेतों पर नज़र डालिये, शायद आपको अपनी शंका का समाधान मिल जायेI

  1. आप नाखुश हैं
    हालाँकि आपको 24 घंटे खुश रखने की ज़िम्मेदारी आपके साथी की नहीं है, लेकिन आप दोनों के बीच खुशनुमा रिश्ता बना रहे, यह प्रयास करते रहना उनका कर्त्तव्य अवश्य हैI छोटी मोटी तकरार से पर पूरे तौर पर आपका रिश्ता सकारात्मक होना ज़रूरी हैI अपने साथी के साथ बिताये हुए समय से आपको ख़ुशी मिलनी चाहिए और आत्मविश्वास भीई यदि किसी वजह से ऐसा नहीं हो प् रहा है तो शायद आपको इस बारे में सोचने की ज़रूरत हैI
  2. आपको उनकी मौजूदगी असहज लगती है
    ये ज़रूरी है कि आप अपने साथी के आसपास होने पर सहज महसूस करेंI यदि आपको निरंतर रूप से अपना स्वाभाविक बर्ताव भूल कर उन्हें खुश करते रहने की जद्दोजहद करनी पड़ती है तो शायद कुछ गड़बड़ हैI आपके साथी को आपको उसी हाल में प्यार करना चाहिए जैसे आप हैं, ना कि आपको निरंतर बदलने का प्रयास करनाI उनके साथ गुज़ारे समय के प्रभाव से आपके अंदर कि ऊर्जा में वर्धन होना चाहिए नाकि मानसिक थकनI
  3. आपको वो अनाकर्षक लगते हैं
    जी हाँ, आकर्षण ज़रूरी हैI यह ज़रूरी नहीं कि वो कोई सुपर मॉडल हों, लेकिन वो जो भी हों और जैसे भी हों, आपके मन में उनके लिए आकर्षण का होना ज़रूरी हैI यदि आपको आपका साथी अनाकर्षक लगता है तो यह सम्बन्ध एक समझौता और मज़बूरी बन जायेगाI अच्छा सेक्स बेशक भावनात्मक समस्याओं का एक बिंदु समाधान न हो, लेकिन कुछ पलों के लिए एक दुसरे में खुद को खो देना आपको करीब लाने में मदद अवश्य करेगाI
  4. आप शारीरक रूप से असंतुष्ट हैं
    यदि आपका सही व्यक्ति के साथ हैं तो सेक्स को लेकर भी आपके बीच समन्वय ज़रूर होगाI यदि आपकी सेक्स कामनाएं, कल्पनायें, प्राथमिकताएं अलग अलग स्वाभाव कि हैं, तो रिश्ते पर अवश्य इसका असर दिखेगाI काम शब्दों में कहा जाये तो आपकी शारीरिक ज़रूरतों का सम्मान करना उनके लिए ज़रूरी हैI लेकिन साथ ही आपको ये भी बता दें, चाहे कोई व्यक्ति बिस्तर में लाख अच्छा हो, इसकी तुलना उस स्थिति से नहीं कि जा सकती जहाँ दो लोगों में गहरा प्यार और लगाव होI
  5. आपको उन पर भरोसा नहीं है
    यदि आपने अपने साथी को छोटी बड़ी बातों पर झूठ बोलते पाया है, तो यह सही नहीं है! एक सही साथी आपके साथ ईमानदार होना चाहिएI विश्वास के बिना कोई भी रिश्ता स्वस्थ नहीं बन सकता, इसमें कोई दो राय नहीं हैंI अपने साथी पर भरोसा न करना, उनकी गतिविधियों पर नज़र रखना या जासूसी करना, ये सभी अस्वस्थ रिश्तों की निशानी हैंI यदि आपका रिश्ता इस स्थिति में आ चुका है तो आपको कुछ गंभीर चिंतन की अवश्य ज़रूरत हैI
  6. आपके मूल्यों और मान्यताओं में बड़ा अंतर है
    आपके पालन और जीवन शैली की समानताएं आपके जीवन में विविधता लाएं तो यह सही है, लेकिन यदि आधारभूत मूल्यों में समन्वय की कमी हो तो यह अच्छा संकेत नहीं हैI यदि आपके जीवन के ध्येय भी एक दूसरे से बिलकुल अलग हों तो भी यह सही संकेत नहीं हैI 
  7. आपके बीच संवाद की कमी
    संवाद किसी भी रिश्ते की बुनियाद हैI अच्छे संवादका अर्थ ये नहीं कि आपके मत अलग नहीं हो सकतेI लेकिन अच्छे संवाद का अर्थ ये अवश्य है कि दोनों व्यक्ति एक दूसरे के मतों का सम्मान करें और बातचीत के ज़रिये कोई बीच का हल निकल पाने में सक्षम होंI अपनी बात कहने के साथ दूसरे कि बात सुन पाना भी अच्छे संवाद का ही हिस्सा हैI
  8. आप पर ज़ोर चलने कि कोशिश
    यदि आपको लगता है कि आपका साथी हर समय आप पर ज़ोर चलने कि कोशिश करता है, तो ऐसे रिश्ते से बाहर निकल जाना ही बेहतर हैI सही साथी को आपकी विशिष्टता को सम्मान हर हाल में देना चाहिए बजाय आप पर हुकुम चलने केI इसके खिलाफ तुरंत आवाज़ उठाएं और जल्द से जल्द ऐसे रिश्ते को अलविदा कह देंI

पढ़िए हमारा लेख 'आप सही व्यक्ति के साथ हैं - 8 संकेत'

क्या आपको अपने साथी और रिश्ते को लेकर संदेह है? हमें अपनी राय बताएं, यहाँ या फिर फेसबुक परI

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>