couple watching porn
Shutterstock/Rehan Qureshi

अपने साथी के साथ पॉर्न देखने के फ़ायदे

द्वारा Sarah मार्च 27, 09:52 पूर्वान्ह
क्या आप अपने साथी से छुप कर पॉर्न देखते हैं? उनके साथ क्यूँ नहीं देखते? हाल ही में की गयी एक रिसर्च के अनुसार यह आप दोनों के रिश्ते को बेहतर बना सकता हैI

वैसे तो हमारे समाज में पॉर्न को बुरी नज़र से ही देखा जाता है लेकिन पॉर्न से रिश्तो पर पड़ने वाले असर की बात करें तो इस पर जितने भी अध्ययन किये गए हैं उनके परिणाम मिश्रित रहे हैंI यहां गौर करने वाली बात यह है कि अधिकतर अध्ययनों ने इसी बात पर ध्यान दिया है कि अकेले पॉर्न देखने से क्या होता हैI लेकिन अगर दोनों साथी एक साथ पॉर्न देखें तो?

पूर्व में की गयी रिसर्च से यह सम्बंध ज़रूर स्थापित हुआ है कि जिन लोगों को साथ में पॉर्न देखने में मज़ा आता है वो एक बेहतर रिश्ते में होते हैंI लेकिन यहाँ यह समझना भी ज़रूरी है कि जब आपके रिश्ते में सब कुछ अच्छा चल रहा हो तो आप लोगों को साथ में कुछ भी करने में मज़ा ही आएगाI शोधकर्ताओं को इस बात के बारे में अभी कुछ पता नहीं था कि अपने साथी के साथ पॉर्न देखने से क्या रिश्ता सच में बेहतर होगा या नहींI

समर्पित और संतुष्ट?

यह देखने के लिए कि क्या साथ में पॉर्न देखने से रिश्ता बेहतर होता है या नहीं, अमरीकी शोधकर्ताओं ने 2800 पुरुषों और महिलाओं को एक ऑनलाइन शोध का हिस्सा बनने के लिए तैयार कियाI अपने परिणाम उन्होंने 2016 में हुई इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर रिलेशनशिप रिसर्च (IARR) कांफ्रेंस के दौरान प्रस्तुत कियेI

रिसर्च की शुरुआत में और फ़िर हर महीने में एक बार सहभागियों से पूछा गया कि क्या पिछले हफ्ते उन्होंने अकेले या अपने साथी के साथ 'पॉर्न' देखाI यहां पॉर्न का अर्थ है, पॉर्न फिल्में, पॉर्न साहित्य, ऑनलाइन चाट रूम और पॉर्न वेबसाइटI सहभागियों को यह भी बताना था कि वे अपने साथी के प्रति कितने समर्पित हैं और अपने रिश्ते से कितने संतुष्टI

एक साथ या अकेले

परिणामों से यह साफ़ था कि साथ पॉर्न देखना लोगों के रिश्तो के लिए अच्छा थाI जो लोग अपने साथी के साथ पॉर्न देख रहे थे वे उनके प्रति अधिक समर्पित महसूस करते थे और अपने रिश्ते में खुश भी थेI इस अध्ययन में यह बात महिलाओं के लिए विशेष रूप से सच निकली थी।

लेकिन जब कोई साथी अकेले पॉर्न देखता पाया गया तो परिणाम उतने सकारात्मक नहीं थेI शोधकर्ताओं के अनुसार इससे आपके रिश्ते को नुकसान पहुँच सकता हैI हालांकि वो यह सुनिश्चित नहीं कर पाए थे कि पॉर्न अकेले देखने से रिश्ता खराब हुआ था या फ़िर वो पॉर्न इसलिए देख रहे थे क्योंकि रिश्ता खराब हो चुका थाI

रोमांच

आप पूछेंगे कि साथ में पॉर्न देखने से रिश्ता कैसे बेहतर हो सकता है? वैसे तो इस पर और शोध की आवश्यकता है लेकिन शोधकर्ताओं के पास इसके समर्थन में कुछ तर्क मौजूद हैंI उनके अनुसार पॉर्न उन जोड़ो के लिए समाधान तो है ही जिनके जीवन में पहले के मुक़ाबले में सेक्स कम हुआ है बल्कि इससे उनके सेक्स जीवन को नयी ऊर्जा भी मिलेगी और रोमांच भी बढ़ेगा जिससे उनका रिश्ता बेहतर हो सकता हैI

तो..."चलो पॉर्न देखते हैं - यह हमारे रिश्ते के लिए अच्छा है", इस लाइन की तैयारी कर लीजिये क्योंकि आपके बड़े काम आने वाली हैI चेतावनी: साथ में पॉर्न देखने से फायदा तभी होगा जब आप दोनों यह करना चाहते हों - इसमें कोई ज़ोर ज़बरदस्ती नहींI

सन्दर्भ: व्यूइंग सेक्शुअली-एक्सप्लिसिट मैटेरियल्स अलोन ऒर टूगेदर: लोंगिट्यूडिनल अस्सोसिएशन्स विद रिलेशनशिप क्वालिटी, अमांडा शॉ, रोनाल्ड रग, यूनिवर्सिटी ऑफ़ रोचेस्टर, रोचेस्टर, , अमरीका

यह लेख पहली बार 4 फरवरी, 2017 को प्रकाशित किया गया था। चित्र में व्यक्ति मॉडल हैं।

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
Amit bete kahin aap kisi tension, pressure mein toh nahi hai na? yeh samjh lijiye ki sex karney ke liye ya ling me tanav aane ke liye bilkul tanav mukt hona zaruri hai bête. Body ko apna kaam karne dijiye bête - aur yadi koi bimaari na ho to - ye thik ho jana chahiye. Ise padhiye: https://lovematters.in/hi/news/erection-trouble-where-turn https://lovematters.in/hi/news/4-signs-you-have-erectile-dysfunction Yadi aap is mudde par humse aur gehri charcha mein judna chahte hain to hamare discussion board “Just Poocho” mein zaroor shamil ho! https://lovematters.in/en/forum
Bete kya unki marzi nahi hai? Dekhiye kisi bhi sexual activity mein ek cheez bohot hi important hai woh hai dono logo ki sehmati. Yadi woh abhi is baat ke liye sehmat nahi hain toh aap bhi force mat kijiye. Yeh Jaaiz demand nahin. Aur bhi activities hai jo aap try kar sakte hain. Is baaray mein yaha padhein: https://lovematters.in/hi/resource/making-love https://lovematters.in/hi/love-and-relationships/meeting-someone/saying-no https://lovematters.in/hi/love-and-relationships/do-indian-men-not-understand-consent Yadi aap is mudde par humse aur gehri charcha mein judna chahte hain to hamare discussion board “Just Poocho” mein zaroor shamil ho! https://lovematters.in/en/forum
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>