© Love Matters | Rita Lino

इंटरनेट पर प्यार

आप सामान्यतः उन लोगों के साथ ऑनलाइन चुहलबाज़ी करते हैं जिन्हें आप पहले से जानते हैं, शायद स्कूल, छुट्टियों या आपसी दोस्तों के माध्यम से। पर आप तब क्या करेंगें जब आपकी किसी से पहचान इंटरनेट पर ही हो?

यदि आप किसी को इंटरनेट के माध्यम से जानते हैं और उनसे मिलने का निर्णय लेते हैं तो -

आपके पास यह जानने का कोई साधन नहीं है की जिस व्यक्ति से आप एम एस एन या किसी दूसरी सामाजिक वेबसाइट पर मिलें हैं वे वास्तव में वह ही व्यक्ति हैं जैसे वे अपने आपको दर्शाना चाहते हैं।

उदाहरण के लिए कोई व्यक्ति जो ऑनलाइन एक किशोरी होने का ढोंग कर रहे हों वे वास्तव में एक वयस्क पुरूष हो सकते हैं। अतः यदि आप उस व्यक्ति से मिलने जा रहें हैं जिन्हें आप इंटरनेट के ही माध्यम से मिले हैं तो आप जोखिम ले रहें हैं।

यदि आप वास्तव में इंटरनेट पर साथी खोजने की योजना बना रहे हैं तो प्रदत्त (पेड) इंटरनेट डेटिंग वेबसाइट का उपयोग करना सबसे सुरक्षित होगा - इस तरह आप जिन लोगों से मिलेंगें उनके सच्चे या भरोसेमंद व वास्तविक होने की संभावना हो सकती है।

यदि आप  किसी को इंटरनेट के माध्यम से जानते हैं और उनसे मिलने का निर्णय लेते हैं तो -  

  • जब आप किसी से पहली बार मिलने जाएं तो कभी अकेले न जाएं। हमेशा एक दोस्त के साथ जाएं। और यदि आप चाहें तो आपके दोस्त कुछ देर बाद वहाँ से जा सकते हैं।
  • अपने साथ एक मोबाइल फोन रखें। अतः यदि कुछ गलत हो जाय तो आप अपने दोस्तों या माता पिता को संदेश भेज सकें।
  • किसी सार्वजनिक स्थान पर मिलने की व्यवस्था करें जहाँ आपके आस पास बहुत सारे लोग हों।
  • ऐसी व्यवस्था करें की डेट के बीच में कोई आपको फोन करे। तब यदि आप अपनी डेट से खुश न हों तो आप कह सकते हैं की आपको तत्काल बुलाया गया है।
  • जब तक आप आमने सामने मिल न लें, किसी बात का वादा न करें। उदाहरण के लिए, पहले से इस बात के लिए राज़ी न हो जाएं की आप उन व्यक्ति को चुम्बन (किस) देगें।

लड़कों के लिए ऑनलाइन चुहलबाज़ी (फ्लर्टिंग) के सुझाव

  • आप दिखाएं की आप उनमें रुचि रखते हैं। ऐसे सवाल न पूछें जैसे की ’’आपकी चड्ढी का रंग क्या है?‘‘ बस एक सुखद बातचीत करें जैसे आप आमने सामने होने पर करते!
  • मज़ाक करें।
  • सेक्सी या उत्तेजक भाषा, यहाँ तक की मज़ाक का भी प्रयोग न करें।
  • तारीफ़ करें पर जरुरत से ज़्यादा नहीं।
  • उनसे प्रश्न पूछें और अपने बारे में बात करें।
  • कुछ ऐसा करें जिससे सामने वाले व्यक्ति को विशेष महसूस हो। एक ही संदेश अलग अलग लड़कियों (या लड़कों) को न भेजें।

लड़कियों के लिए ऑनलाइन चुहलबाज़ी (फ्लर्टिंग) के सुझाव

  • तारीफ़ करें पर जरुरत से ज़्यादा नहीं।
  • आप जैसी हैं वैसी ही रहें। अपने असली जीवन से अलग दिखने की कोशिश न करें।
  • ऐसा कुछ भी न करें जो आप नहीं करना चाहती हैं। सिर्फ आपने साथी को खुश करने की कोशिश न करें - अपनी सीमाएं तय करें।
  • याद रखें की लड़के अक्सर अच्छे वक्ता नहीं होते हैं। अतः ऐसे विषय ढूँढने की कोशिश करें जिनमें दोनों की रुचि हो।
  • हमेशा अपनी प्रषंषा के लिए उत्सुक न रहें।