© Love Matters India

मैं यह कैसे जान सकता हूँ की वो वर्जिन है?

Submitted by Auntyji on मंगल, 09/18/2012 - 09:18 पूर्वान्ह
आंटी जी, मैं एक लड़की से प्यार करता हूं और जानना चाहता हूं कि वह कुंवारी है या नहीं? मैं यह कैसे कर सकता हूं? नादिर, बीकानेर।

आंटी जी कहती हैं...हेल्लो है जी नादिर पुत्तर! अपने लिए दो ग्लास ठंडा रूह अफज़ा बना। तुझे थोडा ठंडा होने की ज़रूरत है। क्यूंकि, मेरे प्यारे पुत्तर, किसी और की वर्जिनिटी के बारे में इतना चिंता करने की शायद तुझे कोई ज़रूरत नहीं। और भी बहुत सारी चीज़ें है सोचने के लिए पुत्तर। लेकिन अब तूने सवाल पुछा है तो जवाब तो मैं तुझे दूंगी ही। इसलिए, चल पढ़ता जा।

इसका जवाब बिलकुल साफ़ और सीधा है। क्यूंकि यह कोई नहीं बता सकता!

लड़की की वर्जिनिटी का पता लगाने का कोई पका तरीका नहीं है। यहाँ तक की डॉक्टर भी यह पता नहीं लगा सकता।

कुछ केस में, महिला की योनि एक मोटी झिल्ली से हलकी सी ढकी होती है। लेकिन अगर किसी लड़की की योनि में यह झिल्ली ना हो तो इसका मतलब यह नहीं की उसने पहले सेक्स किया हुआ है। मेरी झिल्ली शायद घुड़सवारी करते वक़्त फट गयी थी, और तब मैं शायद 16  साल की थी। ओये, मैं मज़ाक नहीं कर रही!

बीता हुआ कल

तो यह आपको सिर्क एक ऑप्शन के साथ छोड़ता है। उस लड़की से पूछो और जो वो कहे, उस पर विश्वास करो। लेकिन यह पूछने का रिस्क तुम्हारी खुद की ज़िम्मेदारी है। फिर यह ना कहना की आंटी जी ने कहाँ फंसा दिया।

चल इस बारे में बात करते हैं की तू इतना उतावला क्यूँ है लड़की की वर्जिनिटी जानने के बारे में? वैसे भी ये शायद बीते हुए रिश्ते का हिस्सा है जिसका असर तेरे अभी के या आगे आने वाले रिश्ते पर नहीं पड़ना चाहिए। ये वर्जिनिटी को लेकर शोर-शराबा बिलकुल बकवास है। सच कहूँ ना तो तेरे जैसे जवान लडकों से आज के ज़माने में ऐसी सोच रखना - क्या बोलो मैंने सच में नहीं सोचा था!

वर्जिनिटी से जुड़े मिथ्या

मिथ्या

अब क्यूंकि तुझे इतनी जिज्ञासा है राकेश पुत्तर, तो मैं तुझे झिल्ली के बारे में थोड़ी और जानकारी दे ही देती हूँ। यह जो झिल्ली होती है न, यह योनि को पूरी तरह ढकी हुई नहीं होती। और इसलिए ज़रूरी नहीं की, जब पहली बार सेक्स हो, तो आप इसे तोड़ कर ही सेक्स कर सकते हैं। झिल्ली अधिकतर खेल-कूद या फिर टेमपून के इस्तेमाल से भी टूट सकती है।

देख पुत्तर मेरी बात का ना बुरा ना मानना, लेकिन तेरे जैसे ही लोग तो उन डॉक्टरों का धंधा बढ़वाते हो जो की झिल्ली और कौमार्य लौटने का दावा करते हैं। यह सिर्फ एक मिथ्या है और लोगों के दिमाग से खेल कर पैसा कमाने की कला. पैसा, समय और भावनाओं की बर्बादी - बस और कुछ नहीं!

मेरी मानो तो, हर लड़की को पहली बार सेक्स के दौरान खून निकलेगा, ऐसा सोचना ही बेवकूफी है। बस वैसे ही जैसे की ऐसा सोचा की तू या कोई और लड़का पूरी रात तना रहेगा, ओये मेरा मतलब तेरा लिंग पूरी रात तना ही रहेगा! खून ना निकलने का मतलब यह बिलकुल नहीं की लड़की ने पहले सेक्स किया हुआ है। शायद उसकी झिल्ली बहुत लचीली है और शायद तूने भी बहुत आराम से अच्छे से सेक्स किया!

सतर्क

देख पुत्तर, अपना रिश्ता ना इतना उलझा मत और अपने शारीरिक सुख को बेकार की बातों में पड़कर खराब भी ना कर। जो है तेरे पास उसका मज़ा लो और अपनी पूरी एनेर्जी प्यार का मज़ा लेने में लगा!

और अगर अब भी तेरे दिमाग में इस वर्जिनिटी को लेकर शक है, तो बेटा क्या बोलो - आमने सामने हो कर अपने साथी से बात कर। लेकिन मुझे नहीं लगता की तेरी इस बातचीत का अंत कुछ अच्छा होगा। मैं तो बस तुजेह सतर्क कर रही हूँ। सच बता पुत्तर, क्या वाकई वर्जिनिटी से इतना फ़र्क पड़ता है?

क्या आपको अपने साथी के पहले के सेक्स रिश्ते के बारे में जानने में दिलचस्पी है? इधर अपनी राइ लिखिए या फेसबुक पर हो रही चर्चा में हिस्सा लीजिये।

अगर आप प्यार, सेक्स और रिश्ते से जुड़े किसी भी सवाल पर आंटी जी की सलाह चाहते हैं तो ईमेल करिए।

आंटी जी पूछो के और लेख

झिल्ली और कौमार्य पर और जानकारी

पहचान की रक्षा के लिए, तस्वीर में व्यक्ति एक मॉडल है और नाम बदल दिए गए हैं।

कोई सवाल? नीचे टिप्पणी करें या हमारे चर्चा मंच पर विशेषज्ञों से पूछें। हमारा फेसबुक पेज चेक करना ना भूलें। हम Instagram, YouTube  और Twitter पे भी हैं!