FAQs - Pregnancy
© Love Matters | Rita Lino

गर्भधारण के बारे में आम पूछे जाने वाले सवाल

जब आप गर्भवती होती हैं तो आप सब कुछ बिलकुल सही करना चाहती हैं ताकि आप एक स्वस्थ्य बच्चे को जनम दे सकें। पेश हैं कुछ ख़ास सवालों के कुछ ख़ास जवाब।

मैंने ज़ोरदार सेक्स किया था। क्या इससे भ्रूण को कोई नुकसान पहुंचा होगा?

नहीं, गर्भावस्था के दौरान आप जैसे चाहें, सेक्स कर सकती हैं, इससे भ्रूण को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। बच्चा आपके गर्भाशय के अंदर पूरी तरह सुरक्षित होता है। कुछ महिलाएं गर्भावस्था के दौरान अधिक संवेदनशील महसूस करती हैं, और अधिक सेक्स करना चाहती हैं। यह अच्छी बात है- आप जितना अधिक खुश और सहज रहेंगी आपकी गर्भावस्था भी उतनी ही सेहतमंद होगी!

यह सच है कि सेक्स में चरम आनंद(ऑर्गैज़्म) कभी-कभार जल्दी गर्भस्राव को शुरू कर सकती है, लेकिन यह गर्भस्राव का असली कारण नहीं होती। यह केवल उसको शुरू कर देता है, जो होने ही वाला था।साथ ही सेक्स में चरम आनंद महसूस होने पर आपका पेट कड़ा हो सकता है और कठोर होकर उसमें दर्द हो सकता है। ऐसा होना कोई चिंता की बात नहीं है, इससे कोई नुकसान नहीं पहुंचता।

आम तौर पर जब आप सेक्स में चरम आनन्द को पहुंचती हैं तो आपका गर्भाशय सिकुड़ता है, लेकिन आपको पता नहीं चलता है। लेकिन इस समय आप गर्भवती हैं, तो ऐसा होना स्वाभाविक है। यह तकलीफदेह हो सकता है, लेकिन इससे कोई नुकसान नहीं पहुंचता। इसके कारण गर्भस्राव या समय से पहले प्रसव नहीं होता।

गर्भावस्था के दिन जैसे-जैसे गुज़रते हैं, पुरुष द्वारा महिला के ऊपर रहकर सेक्स करने में तकलीफ हो सकती है। अतः संभोग करने के लिए आपको किसी और स्थिति (आसन) को चुनना होगा, जैसे कि करवट लेटकर जिसमें आपके साथी आपके पीछे लेटे होते हैं। या आप बिना संभोग किए सेक्स करने जैसा अनुभव करने के तरीके तलाष सकती हैं। अथवा बिलकुल भी नहीं। आपका जैसा मन करे, वैसा करें।

गर्भावस्था के दौरान केवल तभी आपको सेक्स नहीं करना चाहिए, जब आपकी पानी की थैली टूट गई हो या रक्तस्राव हो रहा हो, अथवा जब आपकी प्रसव विषेशज्ञ यह बताएं कि किसी खास कारण से आपके समय से पूर्व प्रसव होने का खतरा है।

मैंने मदिरापान कर लिया- मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि मैं गर्भवती हो गई हूँ। क्या इससे भ्रूण को कोई नुकसान पहुंचा होगा?

यदि आप, अपने गर्भधारण का पता चलने से पहले बहुत अधिक मात्रा में शराब पी ली है, धूम्रपान किया है, बीमार पड़ गई थीं या दवाएं या नशीले पदार्थों का सेवन किया था तो स्वाभाविक रूप से आपको चिंता होगी। सौभाग्य से पहले दो सप्ताहों के दौरान निषेचित डिंब और आपके शरीर के बीच बहुत अधिक संपर्क नहीं होता है।

आपके भ्रूण और आपके बीच रक्त का आदान-प्रदान वास्तविक रूप से तब शुरू होता है जब आपको पता चलता है कि आपके मासिक धर्म आने में देरी हो गई है। अतः यदि सब कुछ ठीकठाक है, और जब आपको पता चले कि आप गर्भवती हो गई हैं और उसके बाद सेहतमंद दिनचर्या अपनाती हैं, तो कुछ सप्ताह पहले षराब पी लेने से कोई नुकसान नहीं होता।

हाँ, इस बात की संभावना रहती है कि आपको तुरंत यह पता न चले कि आप गर्भवती हैं। हो सकता है कि आपको थोड़ा-बहुत रक्तस्राव हो रहा हो या आपकी चड्ढी पर कुछ ‘घब्बे’ लगे हों- और आपको लगे कि यह बहुत छोटा मासिक धर्म था, आपके एक-दो मासिक धर्म न हुए हों लेकिन आपने इस बात पर ध्यान न दिया हो कि आप गर्भवती हो सकती हैं।

ऐसे में, अब तक किए किसी काम से आपके भ्रूण को नुकसान पहुंच सकता है, ऐसी चिंता करने की कोई ज़रुरत नहीं है। ज़रूरी है कि अब आप सावधानी बरतें, और अपने अंदर पल रहे भ्रूण की देखभाल संबंधी सुझावों पर अमल करना  शुरू कर दें।

 

 

मैं गर्भनिरोधक गोली खाती हूं फिर भी गर्भवती हो गई। क्या इससे बच्चे को कोई नुकसान पहुंचा होगा?

यदि आप गर्भनिरोधक गोली खाती हैं, या कोई और हार्मोन वाले गर्भनिरोधक उपाय का इस्तेमाल करती हैं और फिर भी गर्भवती हो गई हैं, तो आपको चिंता हो सकती है कि गर्भनिरोधक गोली से आपके भ्रूण को कोई नुकसान हुआ होगा। अच्छी बात यह है कि इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि गर्भावस्था में गोली खाने से आपके भ्रूण को कोई नुकसान होता है- इसलिए चिंता न करें।

दूसरी ओर इस बात के भी कोई पक्के सबूत नहीं हैं कि गर्भावस्था में गोली खाने से आपके भ्रूण को कोई नुकसान नहीं होता है। (ऐसा गर्भनिरोधक गोली के साथ मिलने वाले निर्देश में लिखा हो सकता है कि जब आप गर्भवती हैं तो गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन न करें।)

यदि आप समझती हैं कि संभवतः आप गर्भवती हैं, तो आपको गर्भनिरोधक गोली खाना बंद कर देना चाहिए। किंतु याद रखें आप गर्भवती नहीं भी हो सकती हैं, अतः यदि आप सेक्स करें तो दूसरे तरह के गर्भनिरोधकों का प्रयोग करना न भूलें।

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
Aunti ji ,meri wife ko 01 month 15 days pregnency ke huye aur miane preganews se test v kiya aur positive result aayA lekin uske baad stan me hamesha dard rahta hai kabhi kabhi pet ke nichle hisse me v dard hota hai aur mc ke tuime me 01se 02 boond blood v pata chala koi pareshani v hoga plz reply me fast
me northeast ka rahene wala hu , meri sadhi huwe sirf 2 month hi huwa he, meri problem ye he ki me jab apni wife ki breast ko suck krta hu to pani jaisa kuch liquid nikalta he , lakin wo to pregnant bhi nhi he to aisa kiyu hota he , plz rply....i m waiting yr rply...
Hello aunty ji meri wife Ki mc ki date nahi aayi hu vi he or muje abhi bachaa nahi chahiye mene suna he ki goli khane se aage ki Iife me problem aata he to muje bataye ki muje kya karna chahiye meri wife ki mc ki date he 2 to abhi 10 din ho gaye he to muje koi upay bataye pls
Hello aunty Ji meri marriage ko 13 month ho gaye hai aur him baby chahte hai aur him logo ne bahut koshish ki per baby nhi hua humara aur reports me thyroid bataya .aur mera period 19 June ko aya tha July me nhi aya aur 5 august bahut hi kam bleeding hui hai 3 din pet me bhi dard tha nichle hise me aur Maine 2 day ko prega news se test kiya to positive aya iska Matlab kya hai plz aunty bataya mein bahut parshan hu thamkyiu aunty ji
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>