India picture

क्या बिना सेक्स के शादी चल सकती है?

अगर आपके और आपके साथी के बीच कई महीनों या सालों से सेक्स नहीं हुआ है तो शायद आप दोनों एक सेक्स रहित रिश्ते में हैंI इससे जुड़े कुछ और मिथ्यों के बारे में आगे पढ़े!

सेक्स रहित शादी में रहने वाले जोड़ो के बीच कभी सेक्स नहीं होता

एक सेक्स रहित रिश्ते को सही ढंग से परिभाषित करना मुश्किल हैI कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि इसके लिए एक साल में 10 से कम बार सेक्स होना चाहिए लेकिन अगर सेक्स रहित जोड़ो से पूछा जाए तो वो तो शायद साल में 10 बार सेक्स करने में भी खुश होंगे! असल में यह दोनों साथियो पर निर्भर करता है कि क्या वो अपने रिश्ते को सेक्स रहित रिश्ता मानते हैं या नहींI

कोई लगाव नहीं

सेक्स ना होने का मतलब यह कतई नहीं है कि आपसी लगाव भी कम हो गया हैI हो सकता है कि दोनों साथियो को अभी भी एक दूसरे को किस करना, एक दुसरे का हाथ पकड़ना और एक दुसरे के साथ सोना अच्छा लगता होI ऐसा बिलकुल ज़रुरी नहीं कि सेक्स के साथ रिश्ते में प्यार भी खत्म जाता हैI

यह केवल दीर्घ-कालिक रिश्तों में ही होता है

ऐसा नहीं है कि यह दौर शादी के कई दशक गुज़र जाने के बाद आये या केवल अधेड़ उम्र के लोगों के साथ ही ऐसा होI लोगों के किसी रिश्ते में होने के कई कारण हो सकते हैं और ज़रूरी नहीं कि शानदार सेक्स हर किसी के लिए एक कारण होI एक रिश्ते की शुरुआत में जोड़ो के बीच होने वाला सेक्स बहुत अच्छा या बहुत ख़राब, दोनों ही हो सकता हैI इस बात की भी सम्भावना होती है कि शादी के कई साल बाद दोनों के ही लिए सेक्स उतना ज़रूरी ना रह गया हो जितना पहले थाI

ज़्यादातर औरतों में कामवासना की कमी होती है

मिथ्य: सच तो यह है कि किसी रिश्ते में सेक्स की कमी के लिए दोनों ही साथी ज़िम्मेदार होते हैंI दोनों साथियो की कामेच्छा में असमानता होना भी सामान्य हैI

दोनों में से एक साथी धोखेबाज़ है

अगर रिश्ते में सेक्स कम हो रहा होता है तो यह ख्याल आ ही जाता है कि हो ना हो दूसरा व्यक्ति अपनी शारीरिक ज़रूरतें कही और पूरी कर रहा हैI यह सरासर गलत हैI लेकिन अगर किसी व्यक्ति की शारीरिक ज़रूरतें उसके रिश्ते में पूरी ना हो पा रही हो तो वो ज़रूर अपने साथी के साथ बेवफाई कर सकता हैI

सेक्स रहित रिश्ते का यह मतलब नहीं है कि वो एक असफल रिश्ता है

हमें हमेशा यही बताया गया है कि एक अच्छे रिश्ते या सफल शादी के लिए उसमें शानदार और कामुकता से भरा सेक्स होना अनिवार्य हैI लेकिन ज़रूरी नहीं कि यह बात हर रिश्ते में लागू होI हाँ यह बात अलग है कि सेक्स रहित रिश्ते में रहने वाले जोड़े को यह ज़रूर लगता है कि वो एक नाकामयाब रिश्ते में हैंI यह सोचना गलत है क्यूंकि सेक्स के बिना भी आप एक प्यार भरे रिश्ते में रह सकते हैंI

गायब हो चुकी यौन इच्छा को वापस पाना असम्भव है

शुक्र है कि यह भी एक मिथक ही हैI आमतौर पर सेक्स की कमी के पीछे कोई ना कोई कारण छुपा होता है जैसे कि तनाव, कोई बीमारी, गर्भावस्था या रिश्तों में परेशानीI अगर आप अपने साथी के साथ मिलकर इन मुद्दों का समाधान ढूंढ लेते हैं तो ना सिर्फ आप का सेक्स जीवन बेहतर होगा बल्कि आपके रिश्ते में नज़दीकियां बढ़ जाएंगीI

क्या आप किसी सेक्स रहित रिश्ते में रहे हैं? अपना अनुभव हमें फेसबुक पर बताएं या फिर हमारे फोरम जस्ट पूछो में हमसे संपर्क करेंI