पंकज बेटे आपको कैसे पता चला की स्पर्म काउंट कम था, क्या आपने कोई टेस्ट लिया था?? ऐसे साधारणतः tension, stress, या work load के कारण भी लिंग में तनाव की कमी की समस्या हो सकती है. और अगर कभी कभी तनाव आ रहा हो तो इतना परेशान होने की बात नहीं है. लेकिन कही आप किसी tension, pressure में तो नहीं है ना ? ये समझ लिजिए कि किसी भी sexual activities या लिंग में तनाव के लिए बिल्कुल तनाव मुक्त होना ज़रूरी है. और body को अपना काम करने दीजिए बेटे यदि कोई बीमारी ना हो तो ये ठीक हो जाना चाहिए. जिस बारे में और यहा पढ़ लो: https://lovematters.in/hi/news/4-signs-you-have-erectile-dysfunction https://lovematters.in/hi/making-love/sex-problems-how-to-overcome-them/i-have-erection-problems-what-are-your-tips-auntyji यदि इस मुद्दे पर आप और गहरी चर्चा में जुड़ना चाहते हैं, तो हमारे डिस्कशन बोर्ड, "जस्ट पूछो" में ज़रूर शामिल हों. https://lovematters.in/en/forum

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>