बेटे जिस रिश्ते में जाति या धर्म जैसी स्थिति सामने आ रही हो उसमें बहुत मुश्किल हो सकती है. बहुत लोग बीच में ही टूट जाते हैं. जैसा कि आप जानते ही हैं और ऐतिहासिक तौर पर भी आप देखे तो होंगे ये रिश्ता बहुत मुश्किल से बन पाता है. इस रिश्ते को हमेशा शक की नज़र से देखा जाता है और हिन्दू और मुस्लिम के बीच एक दुरी बनाई जाती है. इस किस्म की सब बातें सोचिये - पूछिए - जानकारी लीजिये - और फिर कदम उठाईये. उम्मीद है, सब बातें साफ़ हो गयी हैं. आपको हम सब की ओर से - best of luck. https://lovematters.in/hi/marriage/thinking-about-marriage/love-marriages यदि इस मुद्दे पर आप और गहरी चर्चा में जुड़ना चाहते हैं, तो हमारे डिस्कशन बोर्ड, " जस्ट पूछो" में ज़रूर शामिल हों. https://lovematters.in/en/forum

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>