- आप उनकी राय जानने के लिए कुछ ऐसे शुरुआत कर सकते हैंI
'मैं सोच रहा था कि साथ में पोर्न फिल्म देख ली जाए, तुम्हारा क्या विचार है?' - बिना उनकी राय जाने उन्हें पॉर्न फ़िल्में या तसवीरें ना दिखाएँ और अगर उन्हें इसमें दिलचस्पी ना हो तो नाराज़ ना होI
- आप अपने साथी को यह समझाने की कोशिश कर सकते हैं की आपको पॉर्न देखना क्यों पसंद है I यह भी बताएं कि आप चाहेंगे कि आप दोनों साथ में इसका मज़ा उठाएंI
'मैं यह तुम्हारे साथ देखना चाहूंगा जिससे कि हम दोनों एक साथ उत्तेजित हो जाएँ' - अगर आपका साथी तैयार है तो आप दोनों साथ मिलकर ऐसा पॉर्न ढूंढ सकते हैं जिसमें आप दोनों को मज़ा आयेI लेकिन...इंटरनेट पर पॉर्न ढूंढते वक़्त सावधान रहे क्यूंकि आपके सामने कुछ ऐसी तसवीरें और दृश्य आ सकते हैं जो आपको विचलित कर देंI
- याद रखें कि पॉर्न देखना कभी भी निजी नहीं होता फ़िर चाहे आप अपने इंटरनेट ब्राउज़र को गुप्त मोड में कर दें या सारे विवरण को मिटा देंI
- आप पॉर्न के आदि हो सकते हैं जो बात आपके रिश्ते के लिए हानिकारक भी हो सकती हैI समय के साथ आपको और ज़्यादा कामुकता से भरपूर दृश्य देखने पड़ेंगे खुद को पहले की तरह उत्तेजित करने के लिए। अगर आपके पॉर्न देखने से आपके सेक्स जीवन पर खराब असर पड़ रहा है तो आपको यह बंद कर देना चाहिए जिससे आपके रिश्ते में कोई परेशानी ना आएंI
- अगर आपके साथी को पॉर्न पसंद नहीं है या आपने इस बारे में उनसे बात नहीं की है तो उन्हें बिना बताएं पॉर्न ना देखें I अगर उन्हें कभी पता चले तो उन्हें बुरा लग सकता है या जलन हो सकती हैI
- अगर आपको पॉर्न पसंद नहीं है तो ना कहने में कोई हर्ज नहीं है। अपने साथी या दोस्तों के साथ कभी भी किसी दबाव में आकर पॉर्न ना देखेंI और अगर आपको यह पसंद है तो भी ज़रूरी नहीं कि इसमें होने वाली हर चीज़ आपको आजमा कर देखनी हैI
याद रखें: पॉर्न असली सेक्स नहीं हैI यह तो काल्पनिक होती हैं और ज़रूरी नहीं कि जो भी इसमें आप देखें या सुनें उसकी आपको नक़ल करनी हैI (हाँ अगर आप चाहे तो ज़रूर कर सकते हैं)
38 टिप्पणियाँ
बातचीत में शामिल हों