नमस्कार, सलमान बेटा! आपका संदेह दूर न हो पाना का कारण यह हैं कि यह कह पूरे विश्वास के साथ पाना संभव नहीं. दरअसल यह पूरी तरह से ना, महिला की माहवारी पर निर्भर होता है, यदि वह बिल्कुल निर्धारित है या नहीं जिसकी वजह से बहुत ही risk का काम भी है. शायद आप उन दिनों की बात कर रहे हैं जिन में बच्चा रुकना मुश्किल है. यह हो तो सकता है लेकिन यह पूरी तरह से सुरक्षित नहीं माना जाता है. यदि आप pregnancy के रिस्क से बचना चाहते है तो किसी और तरीके के मुक़ाबले कंडोम का इस्तेमाल ही easy और safe तरीका है!
यदि इस मुद्दे पर आप और गहरी चर्चा में जुड़ना चाहते हैं, तो हमारे डिस्कशन बोर्ड, ‘जस्ट पूछो’में ज़रूर शामिल हों.
https://lovematters.in/hi/forum
नमस्कार, सलमान बेटा! आपका…