बेटे दो बातें हैं - एक तो ये की अगर आपको ये बात ठीक नहीं लग रही है तो ज्यादा सोचिये मत और न ही उन्हें किसी अँधेरे में रखिये. इस रिश्ते पर विराम लगाईये. दूसरी बात देखिये बेटे हर किसी का एक past होता है. ये उनका चुनाव था कि आपको ये बताती या नहीं. एक रिश्ते में present और future पर फोकस होना चाहिए न की past पर. एक रिश्ते में प्यार, विश्वास - एक दुसरे के लिए इज्ज़त का होना ज़रूरी है. सोचिये- समझिये की आप क्या चाहते हैं और जल्द एक निर्णय लीजिये- उनको किसी तरह से नीचा दिखाना या आलोचना/ झगडा बिलकुल ठीक नहीं. यदि इस मुद्दे पर आप और गहरी चर्चा में जुड़ना चाहते हैं, तो हमारे डिस्कशन बोर्ड, " जस्ट पूछो" में ज़रूर शामिल हों. https://lovematters.in/en/forum

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>