hmmm! बेटा ये समझ लो कि किसी भी रिश्ते के लिए दोनों की बराबर मर्ज़ी का होना बेहद ज़रूरी है। सो यदि वो ऐसा करने से इन्कार कर भी रही है तो आपको उनकी इच्छा का सम्मान करना चाहिए, देखिये बेटे यदि वो आपके साथ नहीं रहना चाहती तो ये उनका निर्णय है, आप उनसे सिर्फ इसलिए हाँ नहीं करवा सकते क्यूंकि सिर्फ आप उन्हें पसंद करते हैं, है न!! ये पढ़िए: https://lovematters.in/hi/resource/love-and-relationships https://lovematters.in/hi/love-and-relationships/meeting-someone/saying-no यदि इस मुद्दे पर आप और गहरी चर्चा में जुड़ना चाहते हैं, तो हमारे डिस्कशन बोर्ड, " जस्ट पूछो" में ज़रूर शामिल हों. https://lovematters.in/en/forum

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>