सर मेरा फिल्ड का कार्य हैं। मैं फाइनेंस कंपनी में कार्यरत हूं। मुझे एक दिन में वाहन से 100 से 150 किलो मीटर चलाना होता है। कुछ 1महिने से दिनों से मुझे लगा रहा है,कि मेरे लिंग में पहले जैसा तानव नहीं हैं? ऐसा मेंने महसूस भी किया है।अभी मेरा विवाह भी नहीं हुआ है। अभी पिछले सप्ताह में मेरी साथी से संबंध बनाने गया तो मेरा लिंग तानव नहीं हुआ और थोड़ा तानव आया और शीध्रपतन हो गया। मैं हस्तमैथुन भी बहुत करता हूं। मेरी ये समस्या का उचित समाधान है कि नहीं कृपा उचित मार्गदर्शन करें कोई डाक्टर हो तों उनका पता संपर्क नंबर देवे मार्गदर्शन करें।

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>