संजीव बेटा यदि जिस व्यक्ति को HIV हो उस ट्रीमर से उसका भी खून निकला हो और आपके खून से मिला हो तो इसमें समस्या हो सकती है. इस स्थिति में जल्दी से किसी विशेषज्ञ या अचछे पनजीक्रीत doctor से मिल लेना ज़रूरी होता है. लेकिन बेटे अगर आपको किसी तरह कि कोई शंका हो रही हो तो बेहतर होगा कि आप एक HIV test करा लीजिये, किसी पंजीकृत लैब से या सरकारी अस्पताल से. यह नीचे दिया हुआ लिंक पढ़िए: https://lovematters.in/hi/resource/hiv https://lovematters.in/hi/safe-sex/can-i-date-an-hiv-person यदि इस मुद्दे पर आप और गहरी चर्चा में जुड़ना चाहते हैं, तो हमारे डिस्कशन बोर्ड, " जस्ट पूछो" में ज़रूर शामिल हों. https://lovematters.in/en/forum

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>