आत्मा हत्या? बेटे जो हुआ सही नहीं था - यह तो सच है. न होता तो बेहतर था! अब यदि यह बात फिर से न हो बस यह ही आपको सोचना है . अभी के लिए यदि आपकी बहन इस बात पे चुप हैं, या फिर अपने माफ़ी मांग ले है - तो ठीक है - आगे बात उठाने की ज़रुरत नहीं - लेकिन यदि वेह कुछ upset हैं - तो फिर आपको उनसे और माफ़ी मांगने की ज़रुरत हैं, समझाने की ज़रुरत हैं. कुछ दिन उन से दूर रहिये - उन्हें भी अपने आप को सँभालने का समय दीजिये - और आगे उनका बेहविऔर कैसा है - उस पर ध्यान दीजिये. आत्मा हत्या को रहने दीजिये. ओके बेटा? यदि इस मुद्दे पर आप और गहरी चर्चा में जुड़ना चाहते हैं, तो हमारे डिस्कशन बोर्ड, " जस्ट पूछो" में ज़रूर शामिल हों. https://lovematters.in/hi/forum

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>