क्योंकि आप पुछ रहे हैं सो बता देंते हैं लेकिन ये एक भरोसेमंद उपाय नहीं माना जाता आप condom के इस्तेमाल के बारे में क्यों नहीं सोचते। प्रवेश करने से पहले आप जो भी activitys करते हैं वो जारी रख सकते हैं और बस प्रवेश से भी लग जाएगा और आप लंबे समय तक sex कर पाएंगे. महिला के मासिक चक्र को 4-6 महीने देखीये – ये कितने दिनों में आता है । 28 , 30, 32... लेकिन इससे ज्यादा नहीं। इसे नोट कीजिये, आपको गैप का पता चल जायेगा। फिर महीने के पहले दिन से आप आगे 14 दिन गिनेंगे - जो तारीख मिलती है उससे 2 दिन पहले और 20 दिन बाद – यानि 5 पूरे दिन, ये माना जाता है की महीने के शुरू के 14व दिन के आस-पास महिला के अंडा आता है, जो की सिर्फ 24 घंटे जीवित रहता है । इन दिनों बच्चा ठहरने के chances होते हैं. लेकिन ये भरोसेमंद तरीका नहीं है इस तरीके को अपनाने में कोई gaurantee नहीं बचाव के लिए condom ही एक मात्र तरीका है या फ़िर गर्भनिरोधक गोली NAME HERE गर्भपात तक बात पहुँच जाए तो किसी को अचछा नहीं लगता निसंदेह और साथ ही साथ आपका sex भी mood उब जाता है रिश्ते में भी दरार आ सकती है। कृपया ऊपर बताई गए points को सोचिए और सावधानी बरतीए यदि आप या आपकी gf को गर्भ रह गया तो ये अहसास काफ़ी चिंताग्रस्त हो सकता है रिश्तों को लेकर और आगे की life में। https://www.babycentre.co.uk/ovulation-calculator यदि इस मुद्दे पर आप और गहरी चर्चा में जुड़ना चाहते हैं, तो हमारे डिस्कशन बोर्ड, " जस्ट पूछो" में ज़रूर शामिल हों. https://lovematters.in/en/forum

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>