आंटी जी,मेरी‌ पार्टनर को पेनेट्रेशन में बिल्कुल भी एक्साइटमेंट फील नहीं होती उसे ये अहसास तो होता है कि पेनेट्रेट हुआ है बट कोई एक्साइटमेंट नहीं होती मज़ा नहीं आता पेनेट्रेशन को एंजॉय नहीं कर पाती, हालांकि पेनेट्रेशन की बजाय बहर से वैजाइना पे घर्षण से उसे अच्छा लगता है एंजॉय भी करती है, पर पेनेट्रेशन में नहीं, इसे लेकर वो बहुत ज्यादा परेशान रहती है। और इस वजह से वो बहुत चिंतित रहती है। क्या आप कोई सुझाव दे सकते है। बहुत आभार।

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>